सीबीएसई जेईई मेन (JEE Main) 2018 की उत्तर कुंजी हुई जारी, यहां से करें डाउनलोड

Last Modified: 20 Apr 2024

सीबीएसई (Central Board of Secondary Education) के द्वारा जेईई मेन (JEE Main) 2018 परीक्षा की उत्तर कुंजी जारी की जा चुकी है। जेईई मेन परीक्षा 8 अप्रैल को ऑफलाइन और 15 और 16 अप्रैल को ऑनलाइन आयोजित की गई थी।

छात्र ओएमआर शीट में आपात्ति होने पर शिकायत दर्ज करा सकते हैं। जेईई मेन की उत्तर कुंजी वेबसाइट पर 24 - 27 अप्रैल तक उपलब्ध रहेगी।

जेईई मेन 2018 आधिकारिक उत्तर कुंजी -

जेईई मेन (JEE Main) पेन और पेपर के आधार पर परीक्षा की ऑफिशियल उत्तर कुंजी और कंप्यूटर आधारित ऑनलाइन परीक्षा उत्तर कुंजी 24 से 27 अप्रैल 2018 के बीच उपलब्ध रहेगी। जेईई मेन उत्तर कुंजी आधिकारिक वेबसाइट www.jeemain.nic.in पर जारी की गई है।  

छात्र आपात्ति दर्ज कराने के लिए आवेदन पत्र जमा करा सकते हैं। आवेदन के लिए 1000 रु. प्रति प्रश्न के अनुसार भुगतान करना होगा। जेईई मेन (JEE Main) उत्तर कुंजी केवल ऑनलाइन 27 अप्रैल रात 11:59 तक स्वीकार की जाएगी।

ऑफलाइन परीक्षा -

जेईई मेन (JEE Main) 2018 ऑनलाइन पेपर 3 घंटे का हुआ था, जिसमें 90 प्रश्न 360 अंक के पूछे गए थे। पेपर तीन पार्ट भौतिक विज्ञान, रसायन विज्ञान और गणित विषयों में आया था। हर एक सेक्शन में 30 प्रश्न पूछे गए थे।

परीक्षा विश्लेषण -

इस साल का पेपर पिछले दो साल से मिलता-जुलता बताया जा रहा है। इस बार का पेपर आसान बताया जा रहा है। विश्लेशण के मुताबिक, छात्रों को पेपर में ज्यादा परेशानी नहीं हुई है। इस पेपर विश्लेषण करने के बाद टॉपर डॉट कॉम के एजुकेशनल कंटेंट वीपी राजशेखर का कहना है कि पेपर 12वीं सिलेबस के आधार पर बनाया गया है। यानि पेपर एनसीईआरटी के आधार पर बनाया था।

जेईई मेन (JEE Main) 2018 की कट ऑफ 95 और 105 के बीच में रहेगी। परीक्षा में नेगेटिव मार्किंग यानि गलत उत्तर देने पर 1 अंक काट लिया जाएगा।

Click Here - Read this News in English

JEE Main Exam Previous Years Solved Papers

  • IIT JEE Main 2007 - 2018 Solved Papers Download
  • IIT JEE 2007 - 2018 Solved Papers Download

0 Comments