कैट (CAT) 2017: खराब परीक्षा जाने के बाद ना हो परेशान, मिलेंगे और भी मौके
Published on : 10th November 2017 Author : Tanvi Mittal

कैट (Common Admission Test) परीक्षा राष्ट्रीय स्तर पर होने वाली प्रतियोगी परीक्षाओं में से एक परीक्षा है। कैट (CAT) 2017 परीक्षा 26 नवंबर को आयोजित की गई थी।
हर साल लाखों छात्र स्नातक में 50 प्रतिशत अंकों के साथ उत्तीर्ण होते हैं, वे इस परीक्षा में भाग लेते हैं।
कैट (CAT परीक्षा में आने वाले प्राप्तांक के आधार पर ही देश के 20 आईआईएम (IIMs) संस्थान और 100 व्यवसाय स्कूलों (B-Schools) में दाखिला मिलता है।
छात्र कई बार कड़ी मेहनत करने के बाद भी अभ्यर्थी इस परीक्षा में अच्छा प्रदर्शन नहीं दिखा पाते हैं।
बाद में कड़े अभ्यास और समय प्रबंधन के बावजूद भी निराशा हाथ लगती है। लेकिन खराब पेपर के जाने के बाद भी परीक्षार्थियों के पास और भी मौके हैं। उनकों निराश होने की जरूरत नहीं है।
जी हां... एमबीए (MBA) कार्यक्रम में दाखिला लेने के लिए कैट (CAT) परीक्षा के अलावा आप इन परीक्षाओं को भी दे सकते हैं...
- एमआईसीएटी (MICAT)
- स्नैप (SNAP)
- जैट (XAT)
- सीमैट (CMAT)
- टीसनेट (TISSNET)
- मैट (MAT)
तो इन ऊपर दी गई परीक्षाओं की तैयारी कर एमबीए कार्यक्रम में प्रवेश ले सकते हैं।
Recommended Books for CAT Exam
0 Comments