जेईई मुख्य (JEE Main) 2018 परीक्षा की समय अनुसूची और तिथियां
Published on : 30th November 2017 Author : Tanvi Mittal

जेईई मुख्य (Joint Entrance Examination Main) परीक्षा 2018 के आवेदन पत्र 1 दिसंबर से जारी कर दिए जाएंगे। इच्छुक उम्मीदवार इस परीक्षा को देने के लिए जेईई की आधिकारिक वेबसाइट (jeemain.nic.in) से ऑनलाइन आनेदन कर सकते हैं।
जेईई मुख्य (JEE Main) परीक्षा 15 अप्रैल को ऑफलाइन और 16 अप्रैल 2018 को ऑनलाइन,
इसके बाद जेईई एडवांस्ड (JEE Advanced) परीक्षा 20 मई 2018 को आयोजित की जाएगी।
छात्रों को एनआईटी (NITs), आईआईआईटी (IIITs), सीएफटीआई (CFTIs), एसएफआई (SFIs) और अन्य तकनीकों संस्थानों में इस परीक्षा के जरिए दाखिला मिलता है।
परीक्षा का समयः
·8 अप्रैल 2018 को पेपर-1 परीक्षा सुबह 9:30 से दोपहर 12:30 बजे तक आयोजित की जाएगी।
·पेपर-2 परीक्षा दोपहर 2 से शाम 5 बजे तक आयोजित की जाएगी।
·15 और 16 अप्रैल 2018 को पेपर-1 परीक्षा 9:30 से दोपहर 12:30 तक आयोजित की जाएगी। उसके बाद पेपर-2 दोपहर 2 से शाम 5 बजे तक।
दोनों पेपर हिंदी और अंग्रेजी भाषा में आयोजित किए जाएंगे। उम्मीदवार गुजरात, दमन और डियू, दादरा और नगर हवेली में इन दोनों भाषाओं को अलावा उम्मीदवार परीक्षा गुजराती भाषा में भी दे सकेंगे।
आपको बता दें कि जेईई एडवांस्ड (JEE Advanced) 2018 परीक्षा ऑनलाइन आयोजित कराई जाएगी। परीक्षा दो अनुभाग में होगी, पेपर-1 और पेपर-2। प्रत्येक पेपर 3 घंटे का होगा।
20 मई को होने वाली इस परीक्षा के लिए आईआईटी कानपुर जल्द ही ऑनलाइन पत्र जारी करेगा। देश के अलग-अलग आईआईटी में प्रवेश के लिए जेईई एडवांस्ड परीक्षा होती है।
0 Comments