जेईई मुख्य (JEE Main) परीक्षा 2018: आवेदन करने के लिए आधार कार्ड है जरूरी
सीबीएसई (CBSC) के द्वारा जेईई मुख्य (Joint Entrance Examination Main) 2018 परीक्षा अगले साल अप्रैल में आयोजित की जाएगी। उम्मीदवार 1 दिसंबर से परीक्षा के लिए आवेदन कर सकते हैं। और जेईई मुख्य (JEE Main) 2018 परीक्षा के लिए आधार नंबर अनिवार्य कर दिया गया है। जो छात्र बी.ई, बी.टेक और बी.आर्क कार्यक्रम की डिग्री इन महाविद्यालयों एनआईटी (NITs), आईआईआईटी (IIITs), सीएफटीआई (CFTIs), एसएफआई (SFIs) और अन्य अभियांत्रिकी संस्थानों से प्राप्त करना चाहते हैं, उन्हें इस परीक्षा को देना अनिवार्य होता है।
जेईई मुख्य (JEE Main) परीक्षा के लिए महत्वपूर्ण दस्तावेज इस प्रकार हैं
आधार कार्डः
- आधार कार्ड से अभ्यर्थियों की पहचान को सुनिश्चित करने में मदद मिलेगी।
- ऑनलाइन आवेदन के समय अपनी आधार संख्या, नाम, जन्मतिथि एवं अन्य जानकारी को भरना होगा। जिन परीक्षार्थी ने अभी तक आधार के लिए नामांकन नहीं किया है, उन्हें इसके आवेदन के लिए कहा गया है।
·2017-2018 के अनुसार, सीबीएससी (CBSC) प्राधिकारी पंजीकरण के लिए आधार कार्ड अनिवार्य कर चुकी है। लेकिन अगर परीक्षार्थी जम्मू और कश्मीर, मेघालय और असम राज्य से 12वीं पास है, तो उन्हें आधार कार्ड नंबर की जरूरत नहीं है।
·इसके अलावा पासपोर्ट नंबर, राशन कार्ड नंबर, बैंक अकाउंट नंबर या कोई वैध सरकारी पहचान पत्र है तो आप जमा करा सकते हैं।
आवश्यक दस्तावेजः
- आवेदन पत्र के साथ कुछ आवश्यक दस्तवेजों की कॉपी जमा करना जरूरी होता है।
- जेईई मुख्य (JEE Main) आवेदन के लिए 10वीं, 12वीं के अंक पत्र, ओबीसी, एससी और एसटी, मूल निवास प्रमाणपत्र, पासपोर्ट साइज फोटो, हस्ताक्षर और अंगूठे का निशान यह सब अनिवार्य है।
फोटो साइजः
- फोटो जेपीजी या जेपीईजी प्रारूप में होनी चाहिए।
- जेईई मुख्य परीक्षा के लिए स्कैन्ड फोटो का साइज 3.5 cm X 4.5 cm (4 kb to 40 kb)।
- अंगूठे के निशान का साइज 3.5 cm X 1.5 cm (1 kb to 30 kb) होना चाहिए।
- हस्ताक्षर का साइज 3.5 cm X 1.5 cm (1 kb to 30 kb) होना चाहिए।
शुल्कः
- जेईई मुख्य (JEE Main) परीक्षा के आवेदन शुल्क का भुगतान ऑनलाइन या ऑफलाइन दोनों माध्यम से कर सकते हैं।
अभ्यर्थी क्रेडिट/डेबिट/नेट बैकिंग से शुल्क भुगतान कर सकते हैं। ऑफलाइन माध्यम में केनरा बैंक/सिंडीकेट बैंक/आईसीआईसीआई बैंक से ई-चालान बनवाकर भुगतान कर सकते हैं।
0 Comments