
जेईई मेन (Joint Entrance Examination Main)2018 परीक्षा के प्रवेश पत्र जारी कर दिए गए हैं। उम्मीदवार जेईई मुख्य (JEE Main) की आधिकारिक वेबसाइट www.jeemain.nic.inपर जाकर डाउनलोड कर सकते हैं। उम्मीदवारों को सलाह दी गई है कि साइट पर होने वाले अपडेट को चेक करते रहें और वेबसाइट पर उपलब्ध हेल्प डेस्क नंबर पर 9 से 5:30 बजेके बीच संपर्क कर सकते हैं।
अधिसूचना के अनुसार, जेईई मुख्य (JEE Main) परीक्षा ऑफलाइन 8 अप्रैल और कंप्यूटर आधारित परीक्षा 15 और 16 अप्रैल 2018 को आयोजित की जाएगी।
ऐसे करें प्रवेश पत्र डाउनलोड-
- सबसे पहले वेबसाइट www.jeemain.nic.inपर जाएं।
- होमपेज पर ‘जेईई मेन (JEE Main) प्रवेश पत्र’ के दिए गए लिंक पर क्लिक करें।
- नया पेज खुलने के बाद एप्लीकेशन नंबर, पासवर्ड और सिक्योरिटी पिन के साथ लॉग इन करें।
- इसके बाद प्रवेश पत्र डाउनलोड कर प्रिंटआउट निकाल लें।
इन बातों का रखें ख्याल-
- प्रवेश पत्र डाउनलोड करने के बाद उसमें नाम, पेपर, जन्मतिथि, लिंग, परीक्षा केंद्र का नाम, राज्य कोड और कैटेगिरी को ध्यान से पढ़ लें। अगर कोई परेशानी होती है तो तुरंत जेईई (मुख्य) सचिवालय/ सीबीएसई से संपर्क करें।
- प्रवेश पत्र उन्हीं उम्मीदवारों को जारी किए हैं, जो परीक्षा के लिए योग्यता के अनुसार हैं।
- उम्मीदवार परीक्षा शुरू होने से पहले 2 घंटे पहले परीक्षा केंद्र में पहुंचें।
- आवेदक को परीक्षा केंद्र में प्रवेश पत्र के बिना बैठने की अनुमति नहीं दी जाएगी। तो प्रवेश पत्र ले जाना न भूलें।
- जेईई मेन (JEE Main) 2018 परीक्षा देशभर के शहरों और विदेश में भी आयोजित की जाएगी। उम्मीदवार आवेदन करने के दौरान ऑफलाइन के लिए 4 और ऑनलाइन परीक्षा के लिए 1 परीक्षा केंद्र का चयन कर सकते हैं।
- जेईई मेन (JEE Main) 2018 परीक्षा तीन बार दी जा सकती है।
आईआईटी चयन प्रक्रिया-
जो उम्मीदवार जेईई मुख्य (JEE Main) परीक्षा में पास होते हैं, वही जेईई एडवांस्ड (JEE Advanced) के लिए योग्य होते हैं। आखिर में दोनों प्रवेश परीक्षा में उत्तीर्ण होने के बाद आईआईटी में दाखिला मिलता है।
महत्वपूर्ण तारीखें-
प्रवेश पत्र |
मार्च 2018 |
ऑफलाइन परीक्षा |
8 अप्रैल 2018 |
ऑनलाइन परीक्षा |
15 और 16 अप्रैल 2018 |
उत्तर कुंजी |
24-27 अप्रैल 2018 |
परिणाम |
30 अप्रैल 2018 |
जेईई मेन परीक्षा के बारे में-
जेईई (JEE)परीक्षा एक राष्ट्रीय स्तर की प्रवेश परीक्षा है।जिसे सीबीएसई(CBSE) समिति आयोजित करती है।इस परीक्षा के द्वारा छात्रओं को अभियांत्रिकी/वास्तुकला कार्यक्रमों केएनआईटी (NITs), आईआईआईटी (IIITs), सीएफटीआई (CFTIs), एसएफआई (SFIs) और अन्य संस्थानों में दाखिला मिलता है।