जेईई मुख्य (JEE Main) परीक्षा 2018: इस साल 51 हजार छात्रों ने कम किया पंजीकरण

Last Modified: 12 Sep 2024

जेईई मुख्य (Joint Entrance Examination Main2018 परीक्षा की आवेदन प्रक्रिया बंद हो चुकी है। सीबीएसई (CBSE) के द्वारा आयोजित की जाने वाली जेईई (JEE) परीक्षा के लिए अबकी बार 11.48 लाख उम्मीदवारों ने पंजीकरण किया है। जो पिछले साल के मुकाबले कम है। क्योंकि 2017 में 51 हजार ज्यादा यानि कुल 11.99 लाख लोगों ने आवेदन किया था।

सीबीएसई ने जेईई मेन (JEE Main) परीक्षा का आंकड़ा सांझा किया है। रिपोर्ट के अनुसार, पिछले 4 सालों में कुल पंजीकरण में 15.3 प्रतिशत की कमी हुई है।

इसका कारणः

दिलचस्प बात यह है कि इस साल कंप्यूटर आधारित परीक्षा के लिए करीब 2.25 लाख और ऑफलाइन परीक्षा के लिए 9.25 लाख छात्रों ने आवेदन किया है। जबकि 2017 में ऑनलाइन परीक्षा के लिए 1.8 लाख और ऑफलाइन परीक्षा के लिए 10.2 लाख उम्मीदवारों ने पंजीकरण किया था।

 

सीबीएसई (CBSE) ने बताया है कि महाराष्ट्र शीर्ष तीन राज्यों में से एक है। जहां अबकी बार जेईई मेन (JEE Main) परीक्षा के लिए पिछले साल की तुलना में अधिक आवेदन पत्र आए हैं। 2018 परीक्षा के लिए 1.63 लाख और 2017 में 1.59 लाख परीक्षार्थियों ने पंजीकरण किया था।

 

इस परीक्षा के द्वारा छात्रओं को अभियांत्रिकी/वास्तुकला कार्यक्रमों में प्रवेश मिलता है। जेईई (JEE) परीक्षा एक राष्ट्रीय स्तर की प्रवेश परीक्षा है। यह परीक्षा सीबीएसई (CBSE) समिति आयोजित करती है।

छात्रों को एनआईटी (NITs)आईआईआईटी (IIITs)सीएफटीआई (CFTIs)एसएफआई (SFIs) और अन्य संस्थानों में जेईई मुख्य (JEE Mainपरीक्षा के आधार पर दाखिला मिलता है।

Read this News in English

JEE Main Exam Previous Years Solved Papers

  • IIT JEE Main 2007 - 2018 Solved Papers Download
  • IIT JEE 2007 - 2018 Solved Papers Download

0 Comments