कैट (CAT) 2017 परीक्षा के प्रश्न पत्र जारी, 9 दिसंबर तक जमा कराएं आपत्ति प्रपत्र

Last Modified: 18 Apr 2024

कैट (Common Admission Test) परीक्षा 2017 के प्रश्न पत्र और उत्तर के साथ आपत्ति प्रपत्र जारी कर दिए गए हैं। उम्मीदवार प्रश्न पत्र से संबंधित किसी भी प्रकार की शिकायत को आपत्ति प्रपत्र के साथ 9 दिसंबर 2017 तक जमा कर सकते हैं।

कैट (CAT) 2017 परीक्षा की चयन प्रक्रिया में अच्छी तरह से विचार-विमर्श करना एक महत्वपूर्ण घटक है। आईआईएम (Indian Institutes of Management) लखनऊ के द्वारा प्रश्न पत्र के साथ यह आपत्ति प्रपत्र आधिकारिक वेबसाइट (iimcat.ac.in) पर जारी किया गया है। उम्मीदवार अपने असम्मति प्रपत्र 9 दिसंबर को 2 बजे तक जमा कर सकते हैं।   

कैट (CAT) परीक्षा 26 नवंबर को आयोजित की गई थी, जिसमें लगभग 2.3 लाख छात्रों नें आईआआईएम (IIMs) संस्थानों के विभिन्न प्रबंधन कार्यक्रम में प्रवेश के लिए इस परीक्षा में भाग लिया था।

आपत्ति प्रपत्र (Objection Form) जमा करने के चरणः

  • आईआईएम कैट (IIM CAT) की आधिकारिक वेबसाइट (iimcat.ac.in) पर जाएं।
  • होमपेज पर लिंक पर क्लिक करके अपनी पंजीकरण जानकारी को डालें।
  • इसके लिए आपको कैट 2017 खाते को लॉग इन करना होगा।
  • इसके बाद आप सवाल-जवाब देख कर आपत्ति प्रपत्र जमा कर सकते हैं।
  • प्रत्येक असम्मति के लिए 1000 रु. भुगतान करना होगा।

महत्वपूर्ण जानकारीः

  • कैट (CAT) 2017 परिणाम के बाद जिन छात्रों को आईआईएम से फोन आएगा, उन्हें वैट (WAT) और पीआई (PI) चरण के लिए बुलाया जाएगा।
  • आईआईएम (IIM) में चयन केवल कैट स्कोर (CAT Score) पर निर्भर नहीं है।

कैट (CAT) 2017 परीक्ष का परिणाम अगले साल जनवरी महीने के दूसरे सप्ताह में जारी किया जा सकता है।

0 Comments