जेईई मेन (JEE Main) 2018 परीक्षा पंजीकरण के लिए बचे हैं केवल 7 दिन
जेईई मुख्य (Joint Entrance Exam Main) 2018 परीक्षा के पंजीकरण के लिए केवल सात दिन रह गए हैं। परीक्षा आवेदन की आखिरी तारीख 1 जनवरी 2018 है। अभी भी इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट (jeemain.nic.in) पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।
एनआईटी (NITs), आईआईआईटी (IIITs), सीएफटीआई (CFTIs), एसएफआई (SFIs), अन्य संस्थान और महाविद्यालय में स्नातक कोर्स में दाखिला लेने के लिए 12वीं पास छात्र जेईई (JEE) मेन परीक्षा में हिस्सा लेते हैं।
यह परीक्षा 8 अप्रैल 2018 को ऑफलाइन आयोजित की जाएगी। जेईई एडवांस्ड (JEE Advanced) 2018 परीक्षा 20 मई 2018 को आयोजित की जाएगी। उम्मीदवार जेईई (JEE) परीक्षा में उत्तीर्ण होने के बाद ही एडवांस्ड परीक्षा के लिए योग्य हो सकते हैं।
ऐसे करें पंजीकरणः
- सबसे पहले वेबसाइट (jeemain.nic.in) पर जाएं।
- होमपेज पर दिए गए जेईई मेन (JEE Main) 2018 लिंक पर क्लिक करें।
- इसमें आवश्यक जानकारी को भरें।
- आवेदन पत्र जमा करने के बाद आपकी पंजीकरण प्रक्रिया पूरी हो जाएगी।
- इसका प्रिंटआउट लेकर संभालकर रखें।
पात्रताः
- जेईई मुख्य (JEE Main) परीक्षा के लिए 12वीं में न्यूनतम अंक की आवश्यकता नहीं है।
- जिन छात्रों ने 2016 एवं 2017 में 12वीं या कोई समकक्ष परीक्षा भौतिकी, रसायन विज्ञान और गणित विषयों में पास की है, वो यह परीक्षा देने के लिए योग्य हैं।
- जो छात्र 2018 में 12वीं की परीक्षा देंगे, वो भी आवेदन कर सकते हैं।
- एनआईटी (NITs), आईआईआईटी (IIITs), सीएफटीआई (CFTIs), एसएफआई (SFIs) और अन्य संस्थान में दाखिला लेने के लिए अभ्यर्थी के 12वीं में 75 प्रतिशत अंक और एससी/एसटी (SC/ST) वर्ग के 65% अंक होने चाहिए।
- या छात्र बोर्ड की 12वीं कक्षा में शीर्ष 20 प्रतिशतक में होना चाहिए।
- परीक्षार्थी का जन्म 1 अक्टूबर 1993 में या उसके बाद का होना चाहिए।
- एससी/एसटी/विकलांग (SC/ST/PWD) वर्ग के लिए 5 साल की छूट दी गई है।
- छात्र तीन बार ही जेईई मुख्य (JEE Main) परीक्षा को दे सकते हैं।
- एडवांस्ड (Advanced) परीक्षा लगातार वर्ष में दो बार दे सकते हैं।
पाठ्यक्रम (Syllabus):
- जेईई मुख्य (JEE Main) परीक्षा के पेपर-1 में प्रश्न भौतिक विज्ञान, रसायन विज्ञान और गणित विषय से संबंधित आते हैं।
- पेपर-2 में गणित, योग्यता परीक्षण और चित्रकारी विषय से संबंधित प्रश्न पूछे जाते हैं।
महत्वपूर्ण तिथियां:
1.आवेदन पत्र उपलब्ध- 1 दिसंबर 2017
2.तस्वीर में परिवर्तन- दिसंबर 2017
3.आवेदन पत्र भरने की अंतिम तिथि- 1 जनवरी 2018
4.फीस भुगतान की अंतिम तिथि- 2 जनवरी 2018
5.आवेदन पत्र में सुधार- जनवरी 2018
6.प्रवेश पत्र- मार्च 2018
7.परीक्षा की तिथि (ऑफलाइन मोड)- 8 अप्रैल 2018
8.परीक्षा की तिथि (ऑनलाइन मोड)- 15 और 16 अप्रैल 2018
9.उत्तर कुंजी- 24 से 27 अप्रैल 2018 के बीच
10.परिणाम (पेपर 1)- 30 अप्रैल 2018
11.परिणाम (पेपर 2)- 31 मई 2018
आधार कार्डः
·2017-2018 के अनुसार, सीबीएसई (CBSE) प्राधिकारी पंजीकरण के लिए आधार कार्ड अनिवार्य कर चुकी है। लेकिन अगर परीक्षार्थी जम्मू और कश्मीर, मेघालय और असम राज्य से 12वीं पास है, तो उन्हें आधार कार्ड नंबर की जरूरत नहीं है।
·इसके अलावा पासपोर्ट नंबर, राशन कार्ड नंबर, बैंक अकाउंट नंबर या कोई वैध सरकारी पहचान पत्र है तो आप जमा करा सकते हैं।
.ऑनलाइन आवेदन के समय अपनी आधार संख्या, नाम, जन्मतिथि एवं अन्य जानकारी को भरना होगा। जिन परीक्षार्थी ने अभी तक आधार के लिए नामांकन नहीं किया है, उन्हें इसके आवेदन के लिए कहा गया है।
.आधार कार्ड से अभ्यर्थियों की पहचान को सुनिश्चित करने में मदद मिलेगी।
आईआईटी के लिए प्रवेश मापदंडः
-
जेईई मेन परीक्षा के लिए 3 बार प्रयास कर सकते हैं।
2.एनआईटी (NITs), आईआईआईटी (IIITs), सीएफटीआई (CFTIs), एसएफआई (SFIs), अन्य संस्थान और महाविद्यालय में स्नातक कोर्स में दाखिला लेने के लिए 12वीं पास छात्र जेईई (JEE) परीक्षा में हिस्सा ले सकते हैं।
3.अभ्यर्थी को जेईई मेन पेपर 1 (बी.ई/बीटेक) में योग्य होने पर जेईई एडवांस्ड देने के बाद आईआईटी के संस्थान में दाखिला मिलता है।
प्रवेश पत्रः
- छात्र प्रवेश पत्र मार्च 2018 में डाउनलोड कर सकेंगे। प्रवेश पत्र ऑनलाइन माध्यम से प्राप्त होंगे।
Also read this article in english
0 Comments