जेईई मुख्य (JEE Main) परीक्षा 2018 का आवेदन पत्र भरें आसान तीन चरणों में
जेईई मुख्य (Joint Entrance Examination Main) 2018 प्रवेश परीक्षा की अधिसूचना जारी हो चुकी है। अभ्यर्थी मुख्य (Main) परीक्षा के लिए आधिकारिक वेबसाइट (jeemain.nic.in) पर जाकर 1 दिसंबर से 1 जनवरी 2018 तक आवेदन कर सकते हैं। जेईई (JEE) परीक्षा एक राष्ट्रीय स्तर पर होने वाली प्रवेश परीक्षा है। जेईई मुख्य (JEE Main) परीक्षा 8 अप्रैल को ऑफलाइन और 15-16 अप्रैल 2018 को ऑनलाइन आयोजित की जाएगी। आइए जानते हैं कैसे करें परीक्षा के लिए आवेदन....
ऐसे करें आवेदनः
पहला चरण-
- सबसे पहले वेबसाइट (jeemain.nic.in) पर जाएं।
- होमपेज पर दिए गए लिंक पर क्लिक करें।
- पेज खुलने के बाद इसमें आवश्यक जानकारी को भरें।
- आवेदन पत्र जमा कर दें।
दूसरा चरण-
- इसके बाद स्कैन्ड फोटो को अपलोड करें। इसी के साथ स्कैन्ड हस्ताक्षर को भी अपलोड करना होगा।
तीसरा चरण-
- आखिर में आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा।
- इसके बाद छात्र इसका प्रिंटआउट डाउनलोड करके अपने पास संभालकर रख लें।
आवेदन पत्र के बारे में महत्वपूर्ण जानकारीः
- जेईई मुख्य (JEE Main) परीक्षा के आवेदन पत्र केवल ऑनलाइन के माध्यम से ही प्राप्त होंगे।
- पंजीकरण 1 दिसंबर से शुरू हो रहे हैं।
- उम्मीदवार 1 जनवरी 2018 तक आवेदन पत्र भर सकते हैं।
- आवेदन पत्र भरने के लिए आधार संख्या/आधार नामांकन संख्या/पंजीकरण संख्या होनी चाहिए।
आवेदन शुल्क:
(ऑफलाइन मोड) (ऑनलाइन मोड) |
||||
पेपर |
जनरल/ओबीसी |
एससी/एसटी/पीडब्ल्यू/महिला |
जनरल/ओबीसी |
एससी/एसटी/ पीडब्ल्यू/महिला |
पेपर 1 और 2 |
1000 रु. |
500 रु. |
500 रु. |
250 |
पेपर 1 और 2 दोनों के लिए |
1800 |
900 |
1300 |
650 |
विदेश परीक्षा केंद्र के लिए |
||||
पेपर 1 और 2 के लिए |
2500 |
1250 |
2500 |
1250 |
पेपर 1 और 2 दोनों के लिए |
3800 |
1900 |
3800 |
1900 |
Scroll left or right to view full table
छात्र आवेदन शुल्क को क्रेडिट कार्ड/डेबिट कार्ड एवं ऑफलाइन (ई-चालान) तरीके से जमा कर सकते हैं।
महत्वपूर्ण तिथियां:
1.आवेदन पत्र उपलब्धता- 1 दिसम्बर 2017
2.तस्वीर में परिवर्तन- दिसम्बर 2017
3.आवेदन पत्र भरने की अंतिम तिथि- 1 जनवरी 2018
4.फीस भुगतान की अंतिम तिथि- 2 जनवरी 2018
5.आवेदन पत्र में सुधार- जनवरी 2018
6.प्रवेश पत्र- मार्च 2018
7.परीक्षा की तिथि (ऑफलाइन मोड)- 8 अप्रैल 2018
8.परीक्षा की तिथि (ऑनलाइन मोड)- 15 और 16 अप्रैल 2018
9.उत्तर कुंजी- 24 – 27 अप्रैल 2018 के बीच
10.परिणाम (पेपर 1)- 30 अप्रैल 2018
11.परिणाम (पेपर 2)- 31 मई 2018
यह परीक्षा सीबीएससी (CBSC) समिति आयोजित करती है। लेकिन एचआरडी (HRD) मंत्रालय के द्वारा प्रस्ताव लाया जा रहा है कि एनटीए (National Testing Agency) एजेंसी इस परीक्षा को आयोजित करा करेगी। इस मुद्दे पर अभी चर्चा चल रही है। अभी फैसला लंबित बताया जा रहा है।
0 Comments