गेट 2018 परीक्षा की तैयारी करने के लिए पाठ्यक्रम के अनुसार बनाएं योजना
Published on : 27th December 2017 Author : Tanvi Mittal

गेट (Graduate Aptitude Test in Engineering) 2018 परीक्षा की तारीखें घोषित की जा चुकी हैं। इस परीक्षा की आवेदन प्रक्रिया बंद हो चुकी है। जिन छात्रों ने इस परीक्षा के लिए पंजीकरण किया है, वो 5 जनवरी से प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकेंगे। कुछ परीक्षार्थी परीक्षा की तैयारी करने के बाद भी कुछ गलतियों की वजह से सफल नहीं हो पाते हैं। गेट (GATE) परीक्षा में सफलता पाने के लिए समय का सही प्रबंधन और अभ्यास करना बहुत जरूरी होता है। परीक्षा की तैयारी करने के आसान तरीके
सफलता पाने के तरीकेः
- गेट (GATE) परीक्षा में सफलता पाने के लिए 5 महीने पहले तैयारी करना शुरू कर दें।
- परीक्षा के 3 घंटे के पेपर की तैयारी के लिए इसके पाठ्यक्रम को जानना आवश्यक होता है।
- गेट (GATE) के बहुत सारे पाठ्यक्रम हैं, अपने ज्ञान के अनुसार पाठ्यक्रम का चुनाव करें।
- पिछले वर्ष के प्रशन पत्र को लेकर प्रयास करें। जिससे परीक्षा में काफी मदद मिलती है।
- हर विषय को समय देने के लिए टाइम टेबल जरूर बनाएं।
- परीक्षा की तैयारी के लिए अच्छी पुस्तकें और अध्ययन सामग्री का चुनाव करें।
- इसके अलावा उन्हीं विषय से पढ़ाई करें, जो आपने स्नातक के समय पढ़ाई की थी।
- हर विषय से जो भी पढ़ा हो, उसे रोज दोहराएं।
- हर विषय को पढ़ने की रोज या सप्ताह के अनुसार योजना बनाएं।
- विषय से संबंधित पढ़ने के बाद आप ऑनलाइन वीडियों की भी मदद ले सकते हैं।
- अंतिम मिनट की रणनीति बनाएं।
GATE Exam Previous Years Solved Papers
Recommended Books for GATE Exam
0 Comments
Load More