जेईई मुख्य (JEE Main) 2018 परीक्षा के आज से भरें आवेदन पत्र, 1 जनवरी है आखिरी तारीख

Last Modified: 12 Sep 2024

जेईई मुख्य (Joint Entrance Examination Main) 2018 परीक्षा के पंजीकरण आज से यानि 1 दिसंबर से शुरू हो चुके हैं। इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट के जरिए (jeemain.nic.in) परीक्षा के लिए आवेदन कर सकते हैं। आवेदन प्रक्रिया 1 दिसंबर से 1 जनवरी 2018 तक है। हैं। जेईई (JEE) परीक्षा एक राष्ट्रीय स्तर पर होने वाली प्रवेश परीक्षा है। यह परीक्षा 8 अप्रैल 2018 को ऑफलाइन और 15-16 अप्रैल को ऑनलाइन आयोजित की जाएगी। जेईई एडवांस्ड (JEE Advanced) 2018 परीक्षा 20 मई 2018 को आयोजित की जाएगी।

ऐसे करें आवेदनः

पहला चरण-

  • सबसे पहले वेबसाइट (jeemain.nic.in) पर जाएं।  
  • होमपेज पर दिए गए लिंक पर क्लिक करें।
  • पेज खुलने के बाद इसमें आवश्यक जानकारी को भरें।
  • आवेदन पत्र जमा कर दें।

दूसरा चरण-

  • इसके बाद स्कैन्ड फोटो को अपलोड करें। इसी के साथ स्कैन्ड हस्ताक्षर को भी अपलोड करना होगा।

तीसरा चरण-

  • आखिर में आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा।
  • इसके बाद छात्र इसका प्रिंटआउट डाउनलोड करके अपने पास संभालकर रख लें।

आवेदन शुल्क­:

  (ऑफलाइन मोड)                            (ऑनलाइन मोड)

पेपर

जनरल/ओबीसी

एससी/एसटी/पीडब्ल्यू/महिला

जनरल/ओबीसी

एससी/एसटी/

पीडब्ल्यू/महिला

पेपर 1 और 2

1000 रु.

500 रु.

500 रु.

250

पेपर 1 और 2 दोनों के लिए

1800

900

1300

650

विदेश परीक्षा केंद्र के लिए

पेपर 1 और 2 के लिए

2500

1250

2500

1250

पेपर 1 और 2 दोनों के लिए

3800

1900

3800

1900

Scroll left or right to view full table

छात्र आवेदन शुल्क को क्रेडिट कार्ड/डेबिट कार्ड एवं ऑफलाइन (ई-चालान) तरीके से जमा कर सकते हैं।

आवेदन पत्र के बारे में महत्वपूर्ण जानकारीः

  • जेईई मुख्य (JEE Main) परीक्षा के आवेदन पत्र केवल ऑनलाइन के माध्यम से ही प्राप्त होंगे।
  • पंजीकरण 1 दिसंबर से शुरू हो रहे हैं।
  • उम्मीदवार 1 जनवरी 2018 तक आवेदन पत्र भर सकते हैं।
  • आवेदन पत्र भरने के लिए आधार संख्या/आधार नामांकन संख्या/पंजीकरण संख्या अनिवार्य है।

JEE Main Exam Previous Years Solved Papers

  • IIT JEE Main 2007 - 2018 Solved Papers Download
  • IIT JEE 2007 - 2018 Solved Papers Download

0 Comments