गेट (GATE) परीक्षा 2018 के प्रवेश पत्र 5 जनवरी से होंगे जारी

Last Modified: 26 Apr 2024

गेट (Graduate Aptitude Test in Engineering) परीक्षा 2018 के प्रवेश पत्र 5 जनवरी से वेबसाइट पर उपलब्ध होंगे। उम्मीदवार आधिकारिक जीओएपीएस वेबसाइट (appsgate.iitg.ac.in) पर जाकर अपना प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकेंगे।

अबकी बार आईआईटी गुवाहटी के द्वारा गेट (GATE) परीक्षा 2018 आयोजित कराई जाएगी। इस परीक्षा की आवेदन प्रक्रिया 1 सितंबर से 9 अक्टूबर 2017 तक के लिए शुरू की गई थी।  

आपके प्रवेश पत्र में महत्वपूर्ण जानकारी अभ्यर्थी का नाम, हस्ताक्षर, फोटो, परीक्षा निर्देश, परीक्षा तिथि, समय, पंजीकरण नंबर, परीक्षा केंद्र और गेट कोड आदि शामिल होंगे।

गेट 2018 के प्रवेश पत्र के साथ इन बातों का रखें ध्यानः

  • प्रवेश पत्र कलर में प्रिंट होना चाहिए, सॉफ्ट कॉपी में स्वीकार नहीं किया जाएगा।
  • उम्मीदवार वेबसाइट (appsgate.iitg.ac.in) से प्रवेश पत्र 5 जनवरी से डाउनलोड कर सकते हैं। लेकिन उन्हें कोई ईमेल या पोस्ट नहीं भेजा जाएगा।
  • परीक्षा के दिन अपना प्रवेश पत्र परीक्षा भवन में ले जाना ना भूलें। इसी के साथ आपका पहचान पत्र आपके साथ होना चाहिए।
  • भारतीय छात्र पहचान पत्र में जैसे पासपोर्ट, पेन कार्ड, मतदाता आईटी, आधार कार्ड, महाविद्यालय आईडी, कर्मचारी आईडी और वाहन लाइसेंस को दिखा सकते हैं। और विदेशी छात्रों के लिए पासपोर्ट/महाविद्यालय आईडी या कर्मचारी आईडी स्वीकार की जाएगी।
  • उम्मीदवार की फोटो साफ-सुथरी और हस्ताक्षर पढ़ने योग्य होने चाहिए।
  • दस्तावेजों में लगी तस्वीर परीक्षा के दिन उम्मीदवार से मेल खानी चाहिए।

आईआईटी गुवाहटी ने सभी आवेदकों से कहा है कि जिसकी ईमेल आईडी और फोन नंबर गेट (GATE) पत्र भरते समय जांची नहीं गई हैं, वो अभी भी लिंक कर सकते हैं।

मॉक टेस्ट परीक्षा की तैयारी के लिए वेबसाइट पर जारी कर दिए गए हैं। इससे परीक्षा के प्रारूप को समझा जा सकता है। और समय प्रबंधन रणनीति तैयार कर सकते हैं।

Read this article in Engish

GATE Exam Previous Years Solved Papers

  • IIT JEE Main 2007 - 2018 Solved Papers Download
  • IIT JEE 2007 - 2018 Solved Papers Download

0 Comments