अब 7 जनवरी को जारी किए जाएंगे कैट (CAT) परीक्षा 2017 के परिणाम, मिलेगा शीर्ष संस्थानों में दाखिला

Last Modified: 02 Nov 2024

कैट (Common Admission Test) 2017 परीक्षा की परिणाम ऐलान करने की तारीखों को लेकर संभावना जताई जा रही है। कैट (CAT) परीक्षा का परिणाम जनवरी के दूसरे हफ्ते में घोषित होने को पहले कहा जा रहा है, लेकिन अब 7 जनवरी 2018 को परिणाम जारी होना है। हालांकि अभी भी तिथि में बदलाव आ सकता है। कैट परीक्षा का परिणाम वेबसाइट (iimcat.ac.in) पर देख सकते हैं।

कैट परीक्षा 2017 की कट ऑफसूची के आधार पर दूसरे चरण समूह चर्चा, लिखित योग्यता परीक्षा और व्यक्तिगत साक्षात्कार के लिए बुलाया जाएगा। कैट स्कोर से शीर्ष भारतीय प्रबंधन संस्थान या आईआईएम (Indian Institute of Management) महाविद्यालयों में प्रवेश मिलता है।

कैट (CAT) परीक्षा स्कोर के अलावा कुछ आईआईएम संस्थान 10वीं, 12वीं और स्नातक के अंक भी शामिल करते हैं। पिछली साल परीक्षा परिणाम 9 जनवरी को जारी किया गया था।

ऐसे देखें परिणामः

  • सबसे पहले वेबसाइट (iimcat.ac.in)पर जाएं।
  • होमपेज पर दिए गए कैट (CAT) परिणाम लिंक पर क्लिक करें।
  • आवश्यक जानकरियों को भरें।
  • इसके बाद आपका परिणाम प्रदर्शित हो जाएगा।

कैट (CAT) प्रवेश परीक्षा के लिए करीब 2 लाख 31 हजार छात्रों ने आवेदन किया है। जबकि पिछले साल 2 लाख 32 हजार 434 आवेदकों नें परीक्षा के लिए पंजीकरण किया था। छात्रों के लिए आवेदन करने की तारीख को 20 से बढ़ाकर 25 सिंतबर कर दिया गयाथा।

0 Comments