नीट (NEET) 2018: आवेदन करने के लिए पात्रता मापदंड और परीक्षा का प्रारूप

Last Modified: 01 Dec 2024

नीट (National Eligibility cum Entrance Test) परीक्षा मई 2018 में आयोजित की जाएगी। हर साल सीबीएससी के द्वारा यह परीक्षा आयोजित की जाती है।

नीट (NEET) सबसे ज्यादा प्रतिस्पर्धी मेडिकल प्रवेश परीक्षा है। आवेदकों को नीट (NEET) परीक्षा को उत्तीर्ण करने के बाद स्नातक कोर्स एमबीबीएस या बीडीएस में दाखिला मिलता है।

2017-18 परीक्षा को 6 अतिरिक्त भाषाओं में आयोजित किया जाएगा। जिसमें "अंग्रेजी और हिंदी के अलावा गुजराती, मराठी, बंगाली, असमिया, तेलगु और तमिल" छः भाषाएं शामिल हैं। इसके अलावा नीट 2018 परीक्षा के प्रवेश पत्र (Admit Card) अप्रैल में डाउनलोड किए जा सकेंगे। आइए जानते हैं इसकी शैक्षिक योग्यता के बारे में...

नीट (NEET) 2018 पात्रता मापदंडः

राष्ट्रीयता-

  • आवेदक भारत का नागरिक होना चाहिए। इसी के साथ भारत के प्रवासी नागरिक भी नीट (NEET) परीक्षा के लिए आवेदन कर सकते हैं।
  • इसके अलावा जो आवेदक जम्मू-कश्मीर, आन्ध्र प्रदेश और तेलंगाना राज्य के हैं, वो 15 प्रतिशत अखिल भारतीय कोटा सीटों के लिए योग्य होंगे।  

शैक्षिक योग्यता-

  • नीट (NEET) परीक्षा के लिए छात्र का किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या बोर्ड से 12वीं पास होना जरूरी है।
  • छात्र की 12वीं इन विषयों के संयोजन जैसे भौतिकी विज्ञान, रसायन विज्ञान, गणित, जीव विज्ञान या जैव प्रौद्योगिकी में होनी चाहिए।
  • सामान्य वर्ग के आवेदक के पास इस परीक्षा को देने के लिए 50 प्रतिशत अंक होना जरूरी है। लेकिन इसी श्रेणी के विकलांग आवेदकों के लिए 45 प्रतिशत अंक रखे गए हैं।
  • एससी/एसटी/ओबीसी (SC/ST/OBC) वर्ग में इस परीक्षा को देने के लिए 40 प्रतिशत वाले योग्य है। 

आयु सीमा-

  • उम्मीदवार की उम्र 31 दिसंबर 2017 तक 17 वर्ष की हो जानी चाहिए |
  • इस प्रवेश परीक्षा के लिए अधिकतम आयु सीमा 25 है। ओबीस/एससी/एसटी (SC/ST/OBC) में 5 वर्ष की छूट दी गई है।

आवेदन शुल्कः

आवेदक वर्ग (Candidates Category)

आवेदन शुल्क (Fee)

सामान्य और ओबीस(General and OBC)

1400 रु.

एससी/एसटी/पीएचSC/ST/PH

750 रु.

Scroll left or right to view full table

पेपर का प्रारूपः

नीट Previous Years Solved Papers

  • NEET Exam 12 Years Solved Papers (E-Book) Download

Recommended Study Material for नीट

  • Objective NCERT at your Fingertips - Biology Download
  • 12 Years Solved Papers CBSE AIPMT & NEET Download

0 Comments