सीबीएसई नीट यूजी (NEET UG) 2018 परीक्षा का रिजल्ट हुआ जारी, इन स्टेप से चेक करें उत्तर कुंजी और मेरिट लिस्ट के बारे में

Last Modified: 26 Oct 2024

सीबीएसई नीट (CBSE National Eligibility Cum Entrance Test)2018 परीक्षा का परिणाम जारी किया जा चुका है। कैंडिडेट्स अपना परिणाम आधिकारिक वेबसाइट ntaneet.nic.in पर जाकर चेक कर सकते हैं। नीट (NEET) 2018 परीक्षा 6 मई को आयोजित की गई थी।

नीट परिणाम (Result) 2018-

हर साल सीबीएसईद्वारा नीट यूजी (NEET UG) परीक्षा का राष्ट्रीय स्तर पर मई महीने में आयोजन किया जाता है।कैंडिडेट्स को इस परीक्षा में योग्य होने के बाद बीडीएस/ एमबीबीएस कोर्सेज में प्रवेश दिया जाता है।

मेडिकल काउंसिल ऑफ इंडिया (MCI) और डेंटल काउंसिल ऑफ इंडिया (DCI) के द्वारा उन कॉलेजों को संचालित किया जाता हैं, जिसमें मेडिकल और डेंटल कोर्सेज मेंप्रवेश मिलता है। नीट (NEET) 2018 परीक्षा 11 भाषाओं अंग्रेजी, असमिया, उड़िया, तमिल, तेलुगू, हिंदी, मराठी, कन्नड़, बंगाली, गुजराती और उर्दू आदि में आयोजित कराई गई थी।

ऐसे चेक करें रिजल्ट-

  • सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट ntaneet.nic.in पर जाएं।
  • होमपेज के ‘नीट जून 2018 सेशन रिजल्ट’ के लिंक पर क्लिक करें।
  • कैंडिडेट्स लॉग इन करके डिटेल सबमिट कर दें।
  • आखिर में प्रिंटआउट निकाल सकते हैं।

नीट (NEET) उत्तर कुंजी-

नीट (NEET) 2018 की उत्तर कुंजी परीक्षा होने के एक हफ्ते तक जारी की जाएगी। उत्तर कुंजी ऑनलाइन माध्यम से वेबसाइट के जरिए जारी की जाएगी। उम्मीदवारों को उत्तर कुंजी जारी होने पर किसी प्रकार की गलती को सही कराने का अवसर मिलेगा। छात्रों को उत्तर कुंजी में किसी प्रकार की त्रुटी को सही कराने के लिए 1000 रु. प्रति गलती भुगतान करना होगा।

मेरिट लिस्ट-

मेरिट लिस्ट नीट परीक्षा में प्राप्त किए गए अंकों के आधार पर बनाई जाएगी।15 प्रतिशत सीटों में प्रवेश के लिए काउंसलिंग प्रक्रिया ऑनालइन मोड के जरिए आयोजित कराई जाएगी।

नीट (NEET) 2018 परीक्षा काउंसलिंग:

मेडिकल काउंसलिंग समिति (MCC), स्वास्थ्य सेवा महानिदेशालय (DGHS) द्वारा 15% अखिल भारतीय कोटा (All IndiaQuota) सीटों को भरने के लिए काउंसलिंग आयोजित की जाएगी। बाकी की सीटों पर भर्ती राज्य निदेशालय द्वारा करी जाएगी। जिन छात्रों ने नीट (NEET) 2018 परीक्षा पास की होगी केवल वही छात्र काउंसलिंग में बैठने के योग्य होंगे। छात्र काउंसलिंग में अपने पसंदीदा महाविद्यालय के लिए चयन कर सकते हैं।

महत्वपूर्ण तारीखें-


आवेद पत्र में सुधार


15 - 17 मई 2018


परीक्षा तिथि


6 मई 2018


उत्तर कुंजी


परीक्षा के एक हफ्ते बाद


रिजल्ट


5 जून 2018

Scroll left or right to view full table

मेडिकल काउंसिल ऑफ इंडिया और डेंटल काउंसिल ऑफ इंडिया के द्वारा उन कॉलेजों को संचालित किया जाता हैं, जिसमें मेडिकल और डेंटल कोर्सेज में दाखिला मिलता है। नीट (NEET) 2018 परीक्षा 11 भाषाओं अंग्रेजी, असमिया, उड़िया, तमिल, तेलुगू, हिंदी, मराठी, कन्नड़, बंगाली, गुजराती और उर्दू आदि में आयोजित कराई जाएगी।

Click Here To Read This News In English

नीट Previous Years Solved Papers

  • NEET Exam 12 Years Solved Papers (E-Book) Download

Recommended Study Material for नीट

  • Objective NCERT at your Fingertips - Biology Download
  • 12 Years Solved Papers CBSE AIPMT & NEET Download

0 Comments