सीबीएसई नीट (NEET) 2018 परीक्षा को लेकर जारी करेगा ये आधिकारिक सूचना

Last Modified: 17 Apr 2024

नीट (National Eligibility cum Entrance Test) 2018 परीक्षा की आधिकारिक सूचना जारी होने वाली है। संभावना जताई रही है कि नीट (NEET) की सारी महत्वपूर्ण जानकारी सीबीएसई द्वारा जल्द आधिकारिक वेबसाइट (cbseneet.nic.in) पर घोषित कर दी जाएगी। उम्मीदवार नीट यूजी (NEET UG) 2018 की अधिसूचना के बारे में जान सकेंगे।

यह परीक्षा 10 मई को आयोजित की जाएगी। पिछले साल नीट (NEET) परीक्षा 103 राज्य के करीब 1,921 परीक्षा केंद्रों में 7 मई को 10 भाषाओं में आयोजित की गई थी। अबकी बार नीट 2018 के लिए 11,38,390 समेत 1522 एनआरआई (Non-Resident Indian), 480 ओसीआई (Overseas Citizenship Of India), 70 पीआईओ (Person Of Origin) और 613 विदेशी (Foreigners) छात्रों ने आवेदन किया है।  

नीट 2018 योग्यताः

राष्ट्रीयता-

  • आवेदक भारत का नागरिक होना चाहिए। इसी के साथ भारत के प्रवासी नागरिक भी नीट (NEET) परीक्षा के लिए आवेदन कर सकते हैं।
  • इसके अलावा जो आवेदक जम्मू-कश्मीर, आन्ध्र प्रदेश और तेलंगाना राज्य के हैं वो 15 प्रतिशत अखिल भारतीय कोटा सीटों के लिए योग्य होंगे।  

शैक्षिक योग्यता-

  • नीट (NEET) परीक्षा के लिए छात्र की किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या बोर्ड से 12वीं पास होना जरूरी है।
  • छात्र की 12वीं इन विषयों के संयोजन जैसे भौतिकी विज्ञान, रसायन विज्ञान, गणित, जीवविज्ञान या जैव प्रौद्योगिकी में होनी चाहिए।
  • सामान्य वर्ग के आवेदक के पास इस परीक्षा को देने के लिए 50 प्रतिशत और विकलांग आवेदकों के पास 45 प्रतिशत अंक होने चाहिए।  
  • एससी/एसटी/ओबीसी (SC/ST/OBC) वर्ग में इस परीक्षा को देने के लिए 40 प्रतिशत वाले योग्य है। 

आयु सीमा-

  • उम्मीदवार की उम्र 31 दिसंबर 2017 तक 17 वर्ष की हो जानी चाहिए |
  • इस प्रवेश परीक्षा के लिए अधिकतम आयु सीमा 25 है। ओबीस/एससी/एसटी (SC/ST/OBC) में 5 वर्ष की छूट दी गई है।

पेपर का प्रारूप-

  • परीक्षा में भौतिक (Physics) विज्ञान, रसायन विज्ञान (Chemistry) और जीवविज्ञान (Biology) विषय से संबंधित 180 बहुविकल्पी प्रश्न पूछे जाते हैं।
  • परीक्षा कुल 3 घंटे की होगी।
  • नीट परीक्षा अंग्रेजी और हिंदी भाषा के अलावा अन्य छः भाषाओं गुजराती, मराठी, बंगाली, असामी, तेलुगू और तमिल में भी होगी।

सीबीएस (CBSE) हर साल मई में परीक्षा का आयोजन करता है। अभ्यर्थी को इस परीक्षा के बाद स्नातक कार्यक्रम एमबीबीएस या बीडीएस में प्रवेश मिलता है।

नीट Previous Years Solved Papers

  • NEET Exam 12 Years Solved Papers (E-Book) Download

Recommended Study Material for नीट

  • Objective NCERT at your Fingertips - Biology Download
  • 12 Years Solved Papers CBSE AIPMT & NEET Download

0 Comments