गेट 2018:परीक्षा का पात्रता मापदंड जारी, देखें
Published on : 7th November 2017 Author : Tanvi Mittal

गेट (Graduate Aptitude Test in Engineering) परीक्षा 2018 के बारे में सारी अधिसूचना जारी कर दी गई है। यह परीक्षा अभियांत्रिकी, प्रौद्योगिकी, वास्तु-कला और विज्ञान के छात्रों के लिए महत्वपूर्ण परीक्षा है। गेट (GATE) परीक्षा पास करने के बाद एमएचआरडी (MHRD) के तहत आने वाले महाविद्यालय और संस्थान में दाखिला मिलता है। और सरकारी नौकरी पाने का मौका मिलता है। गेट (GATE) का पेपर आईआईएससी (IISc) और 7 आईआईटी (IITs) द्वारा सामूहिक रूप से आयोजित किया जाता है। इस परीक्षा के लिए पात्रता मापदंड...
गेट (GATE) परीक्षा पात्रता मापदंड 2018:
- उम्र
- इस परीक्षा को देने के लिए कोई उम्र सीमा तय नहीं है।
- राष्ट्रीयता
- इस परीक्षा को देने के लिए आवेदक का भारतीय होना अनिवार्य है। इसके अलावा बांग्लादेश, नेपाल, श्रीलंका, ईथोपिया, यूएई और सिंगापुर इन देशों के उम्मीदावार भी इस परीक्षा को देने के लिए मान्य है।
- शैक्षिक योग्यता
- स्नातक की डिग्री (बी.टेक/बी.ई/बी.आर्क) इंजीनियरिंग/ टेक्नोलॉजी में (4 साल 12वीं के बाद या 3 साल बीएससी के बाद या डिप्लोमा)
- स्नातक की डिग्री वास्तु-कला में (5 साल)
- स्नातक की डिग्री विज्ञान में (4 साल)
- इनमें से एक विषय "गणित, विज्ञान, सांख्यिकी या कम्प्यूटर" अनुप्रयोग में मास्टर डिग्री होनी चाहिए। अभियांत्रिकी/प्रौद्योगिकी (4 साल या 5 साल) में इंटीग्रेटेड स्नातकोत्तर डिग्री (बीएससी)।
- या अभ्यर्थी ने किसी मान्यताप्राप्त संस्थान से "बी.ई या बी.टेक" किया हो, वह गेट (GATE) परीक्षा दे सकते हैं।
नोट-अगर आवेदक ऊपर दिए गए किसी कोर्स में से अंतिम वर्ष की परीक्षा दे रहा है, तो वह भी गेट (GATE) परीक्षा दे सकता है।
GATE Exam Previous Years Solved Papers
Recommended Books for GATE Exam
0 Comments
Load More