इग्नू (IGNOU) के डिस्टेंस लर्निंग बैचलर प्रोग्राम छात्रों के लिए है बेहतर विक्लप, देखें लिस्ट
इंदिरा गांधी यूनिवर्सिटी को ओपन और डिस्टेंस एजुकेशन के नाम से जाना जाता है। इग्नू (Indira Gandhi National Open University) कई तरह के बैचलर, पोस्ट ग्रेजुएट, डिप्लोमा और सर्टिफिकेट कार्यक्रम कराता है।
इग्नू यूनिवर्सिटी 15 देशों में 67 क्षेत्रीय, 2667 अध्ययन और 29 विदेशी केंद्रों का नेटवर्क है। इसका मुख्यालय नई दिल्ली में स्थित है। विश्वविद्यालय तीन कैटेगरी टेक्निकल, नॉन-टेक्निकल और सॉफ्ट स्कील में कार्यक्रम प्रदान करता है।
इग्नू (IGNOU) के द्वारा बैचलर डिग्री में अलग-अलग कोर्स कराए जाते हैं। यूनिवर्सिटी के यूजी कोर्स शहरों, श्रमिक वर्ग और अन्य छात्रों के बीच बहुत लोकप्रिय है। आप इन बैचलर के पाठ्यक्रम को डिस्टेंस लर्निंग मोड से कर सकते हैं-
इग्नू (IGNOU) डिस्डेंस लर्निंग प्रोग्राम- स्नातक पाठ्यक्रम
- बैचलर प्रिपरेटरी प्रोग्राम (Bachelor Preparatory Programme (BPP)
- शिक्षा में स्नातक (Bachelor of Education (BEd)
- बैचलर ऑफ आर्ट्स (हिंदी) (Bachelor of Arts (Hindi)
- बैचलर ऑफ आर्ट्स (अंग्रेज़ी) (Bachelor of Arts (English)
- बैचलर ऑफ आर्ट्स (उर्दू) (Bachelor of Arts (Urdu)
- बैचलर ऑफ आर्ट्स (पर्यटन अध्ययन) (Bachelor of Arts (Tourism Studies)
- बैचलर ऑफ साइंस (आतिथ्य और होटल प्रशासन) (Hospitality and Hotel Administration)
- बीएससी नर्सिंग (BScN(PB)
- ऑप्टोमेट्री और ऑप्थमलिक टेक्निक्स में बीएससी (Optometry & Ophthalmic Techniques)
- बैचलर ऑफ कम्प्यूटर एप्लीकेशन (Bachelor of Computer Applications)
- बैचलर ऑफ इन्फोर्मेशन टेक्नोलॉजी (Bachelor of Information Technology)
- बैचलर ऑफ कॉमर्स (Bachelor of Commerce)
- कॉरपोरेट मामलों और प्रशासन में बीकॉम (B.Com with Major in Corporate Affairs and Administration)
- अकाउंटेंसी एंड फाइनेंस में मेजर के साथ बैचलर ऑफ कॉमर्स (Bachelor of Commerce with Major in Accountancy and Finance)
- वित्तीय और लागत लेखा में प्रमुख के साथ बीकॉम (B.Com with Major in Financial and Cost Accounting)
- रिटेलिंग में बीबीए (BBA in Retailing)
- बैचलर ऑफ लाइब्रेरी एंड इंफॉर्मेशन साइंस (Bachelor of Library and Information Science)
- बैचलर ऑफ सोशल वर्क (Bachelor of Social Work)
योग्यता -
- इग्नू (IGNOU) से स्नातक डिग्री प्रोग्राम के लिए उम्मीदवार के पास 12वीं या अनुरूप शिक्षा होनी चाहिए।
- जो आवेदक अंडरग्रेजुएट कोर्स डिस्डेंस लर्निंग से करना चाहते हैं, उन्हें एक पेपर बीपीपी का पास करना अनिवार्य होता है।
- बीपीपी प्रोग्राम उन छात्रों के लिए है, जिन्होंने किसी कारण से 12वीं कक्षा नहीं की है।
- इसके लिए छात्र को पहले पंजीकृत कराना होगा, इसी के बाद स्नातक पाठ्यक्रम में प्रवेश मिलता है।
- यह पेपर 12 पास वालों के लिए नहीं है।
आयु सीमा -
- बैचलर प्रोग्राम के लिए कोई न्यूनतम और अधिकतम सीमा नहीं है।
- अगर कोई 12वीं के बाद किसी कारण से आगे पढ़ाई नहीं कर पाता, वो इग्नू से नौकरी के साथ या घर से हायर स्टडी कर सकता है।
0 Comments