कैट परीक्षा 2017 की 2 दिन में करें इस रणनीति के साथ तैयारी
कैट (Common Admission Test) 2017 परीक्षा 26 नवंबर को आयोजित की जा रही है। कैट (CAT ) प्रतियोगी परीक्षाओं में से एक परीक्षा है। एमबीए (MBA) कोर्स में प्रवेश के लिए छात्र यह राष्ट्रीय स्तर पर होने वाली कैट परीक्षा देते हैं।
यह आईआईएम (Indian Institute of Management) संस्थान के द्वारा परीक्षा आयोजित कराई जाती है। छात्रों को कैट शीर्ष स्कोर से 100 से ज्यादा प्रबंधन संस्थानों (B-Schools) में दाखिला लेने का मौका मिलता है। इस प्रवेश परीक्षा की महत्वपूर्ण जानकारी जारी हो चुकी हैं। आइए जानते हैं दो दिन में कैट परीक्षा की तैयारी करने के आसान तरीके...
- किसी भी परीक्षा को पास करने के लिए सबसे पहले छात्रों को उस परीक्षा में पूछे जाने वाले सवालों से संबंधित पाठ्यक्रम की जानकारी जरूर होनी चाहिए।
- परीक्षा में तीन विषयों से संबंधित प्रश्न पूछे जाते हैं-
- मात्रात्मक योग्यता (Quantitative Aptitude)
- मौखिक और पढ़ने का बोध (Verbal and Reading Comprehension)
- डेटा व्याख्या और तार्किक तर्क (Data Interpretation and Logical Reasoning)
- कैट (CAT) परीक्षा में 100 प्रश्न पूछे जाते हैं। एक सही उत्तर पर 4 अंक मिलते हैं और 4 सवालों के गलत उत्तर पर 1 अंक काटा जाता है। परीक्षा कुल 3 घंटे की होती है।
- पिछले कुछ वर्षों मे हुए कैट (CAT) के प्रश्न पत्र का अध्ययन करना चाहिए। बाजार में उपलब्ध किसी अच्छे प्रकाशन की किताबे पढ़ें।
- रोजाना कम से कम 3 घंटे अध्ययन जरूर करें। और नियमित रूप से अखबार पढ़ें और न्यूज देखें।
- कैट (CAT) परीक्षा में समय प्रबंधन बहुत जरूरी होता है। सबसे पहले उन प्रश्नों को हल करें जिनमें आपको अधिक समय नहीं लगता है। इसके बाद उन प्रश्नों को उत्तर दें, जिनमें अधिक समय लगता है।
- हर विषय को बराबर का समय दें। जब परीक्षा के दिन नजदीक हो तो नई चीजों का अध्ययन करने की बजाए पहले की चीजों को दोहराएं।
- परीक्षा के समय प्रवेश पत्र, पेंसिल, पैन आदि जरूरत का सामान ले जाना ना भूलें।
0 Comments