
एसएससी सीएचएसएल (SSC Combined Higher Secondary Level) परीक्षा के जरिए योग्य कैंडिडेट्स की विभिन्न पोस्ट पर जैसे डीईओ, पोस्टल असिस्टेंट, एलडीसी और सॉर्टिंग असिस्टेंट आदि पर रिक्रूटमेंट की जाती है। हर वर्ष लाखों स्टूडेंट्स इस परीक्षा में शामिल होते हैं। कर्मचारी चयन आयोग भारत की सरकारी रिक्रूटमेंट एजेंसी है। एसएससी आयोग के द्वारा तीन चरण में परीक्षा आयोजित की जाती है। इस परीक्षा के लिए स्टूडेंट्स की 12वीं पास होनी चाहिए।
एसएससी सीएचएसएल 2017-18 लेटेस्ट नोटिफिकेशन - एसएससी सीएचएसएल (SSC CHSL) 2017 की खाली 5134 पदों पर भर्ती की जा रही है। एसएससी सीएचएसएल 2017 परीक्षा की टीयर- I और टीयर- II परीक्षा 4 से 28 मार्च, 2018 और 15 जुलाई, 2018 को आयोजित की गई थी। इसकी टीयर- III टाइपिंग/ स्कील टेस्ट दिसंबर 2018/ जनवरी 2019 में आयोजित की जाएगी।
एसएससी सीएचएसएल रिक्रूटमेंट (SSC CHSL Recruitment) 2017 अवलोकन -
परीक्षा का नाम |
एसएससी सीएचएसएल (SSC CHSL) 2017 |
आयोजक |
कर्मचारी चयन आयोग |
परीक्षा स्तर |
राष्ट्रीय स्तर टेस्ट |
योग्यता |
12वीं पास |
एसएससी सीएचएसएल 2018 नोटिफिकेशन |
17 नवंबर 2017 |
आवेदन फीस |
100 रु. |
परीक्षा मोड |
टीयर- 1, टीयर- 2 और टीयर-3 |
टीयर- III टाइपिंग/ स्कील टेस्ट |
दिसंबर 2018 या जनवरी 2019 (Tentative) |
कुल वैकेंसी |
5134 |