
यूपी सरकार शिक्षकों की भर्ती के लिए TET 2018 परीक्षा जल्द ही आयोजित कराने जा रही है। सरकारी टीचर बनने का सपना इस परीक्षा के जरिए आपका पूरा हो सकता है, जिसका आधिकारिक नोटिफिकेशन 15 सितंबर 2018 को जारी किया जा चुका है।
इच्छुक अभ्यर्थी यूपीबीईबी की ऑफिशियल वेबसाइट http://www.upbeb.org/ पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। यूपीटेट 2018 (UP Teacher’s Eligibility Test) परीक्षा की आवेदन करने की अंतिम तारीख 4 अक्टूबर से 7 अक्टूबर 2018 कर दी गई है। अब उम्मीदवार आवेदन फीस का भुगातन 8 अक्टूबर तक कर सकते हैं। यूपी-टीईटी (UPTET) के प्रवेश पत्र 19 अक्टूबर को जारी किए जा सकते हैं।
प्राथमिक और उच्च प्राथमिक स्तर पर सरकारी टीचर बनने के उम्मीदवारों को यूपी-टीईटी परीक्षा देना अनिवार्य होता है। यूपीबीईबी बोर्ड द्वारा यह परीक्षा 4 नवंबर, 2018 को आयोजित कराई जाएगी।
यूपीटेट 2018 महत्वपूर्ण तारीखें –
परीक्षा |
तारीखें |
रजिस्ट्रेशन |
18 सितंबर 2018 |
आवेदन की अंतिम तारीख |
7 अक्टूबर 2018 |
फीस भुगतान |
8 अक्टूबर 2018 |
प्रवेश पत्र |
19 अक्टूबर 2018 |
यूपीटीईटी परीक्षा |
4 नवंबर 2018 |
उत्तर कुंजी |
6 नवंबर 2018 |
रिजल्ट |
20 नवंबर 2018 |
परीक्षा शेड्यूल –
यूपीटेट परीक्षा दो सेशन में आयोजित की जाएगी। पहली शिफ्ट में उन आवेदकों की परीक्षा होगी, जिन्होंने 1 से 5वीं कक्षा तक के लिए आवेदन किया है। दूसरी शिफ्ट में उन आवेदकों की परीक्षा होगी, जिन्होंने 6वीं से 8वीं कक्षा तक के बच्चों को पढ़ाने के लिए आवेदन किया है।
- प्राथमिक स्तर (पेपर -1)- 10 से 12:30 बजे तक
- उच्च प्राथमिक स्तर (पेपर - 2)- 2:30 से 5 बजे तक
यूपीटेट 2018 परीक्षा पैटर्न –
यूपीबीईबी बोर्ड दो पेपर की परीक्षा आयोजित करता है। यूपीटेट में ऑब्जेक्टिव प्रकार के प्रश्न पूछे जाते हैं। कैंडिडेट्स दोनों पेपर (1 से 5वीं कक्षा एवं 6वीं से 8वीं) के लिए भी आवेदन कर सकते हैं।
आवेदन फीस –
कैटेगरी |
फीस |
जनरल / ओबीसी |
500 रु. |
एससी/ एसटी |
300 रु. |
पीएच |
निःशुल्क |