यूपीटेट 2018 (UPTET 2018)- परीक्षा के लिए प्रवेश पत्र हुए जारी, 44 हजार आवेदन पत्र किए गए रदद्
Published on : 30th October 2018 Author : Swati Rathore

यूपीटेट (Uttar Pradesh Teacher Eligibility Test) 2018 परीक्षा के प्रवेश पत्र जारी कर दिए गए हैं। उम्मीदवार अपने एडमिट कार्ड आधिकारिक वेबसाइट upbasiceduboard.gov.in से डाउनलोड कर सकते हैं। यूपीबीईबी बोर्ड द्वारा परीक्षा 18 नवंबर को आयोजित की जाएगी। यूपीटेट (UP Teacher Eligibility Test) 2018 परीक्षा की आवेदन करने की अंतिम तारीख 7 अक्टूबर 2018 थी।
ऐसे करें अपना यूपीटेट प्रवेश पत्र डाउनलोड –
यूपीटेट (UPTET) 2018 परीक्षा का एडमिट कार्ज जारी किया जा चुका है। उम्मीदवार इन नीचे दिए गए स्टेप्स से अपना प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकते हैं।
- सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।
- होमपेज पर यूपीटेट प्रवेश पत्र लिंक को क्लिक करें।
- उसमें अपना पंजीकरण नंबर और जन्मतिथि डालें।
- इसके बाद आपका प्रवेश पत्र खुल जाएगा।
- इसको डाउनलोड करके प्रिंट निकाल लें।
महत्वपूर्ण तारीखें –
परीक्षा |
तारीखें |
रजिस्ट्रेशन |
18 सितंबर 2018 |
आवेदन की अंतिम तारीख |
7 अक्टूबर 2018 |
फीस भुगतान |
9 अक्टूबर 2018 |
प्रवेश पत्र |
30 अक्टूबर 2018 |
यूपीटीईटी परीक्षा |
18 नवंबर 2018 |
उत्तर कुंजी |
20 नवंबर 2018 |
रिजल्ट |
8 दिसंबर 2018 |
यूपीटेट परीक्षा पैटर्न –
यूपीबीईबी बोर्ड दो पेपर की परीक्षा आयोजित करता है। यूपीटेट परीक्षा में ऑब्जेक्टिव प्रकार के प्रश्न पूछे जाते हैं। पहला प्रश्न पत्र उन उम्मीदवारों के लिए होगा जो कक्षा 1 – 5 तक (प्राथमिक स्तर) के टीचर बनना चाहते हैं। दूसरा प्रश्न पत्र उन उम्मीदवारों के लिए होगा जो कक्षा 6 – 8 तक (उच्च प्राथमिक स्तर) के टीचर बनना चाहते हैं। जो दोनों के लिए शिक्षक बनना चाहते हैं, उन्हें दोनों पेपर देने होंगे।
यूपीटेट (UPTET) परीक्षा के बारे में -
यूपीटेट (UPTET) परीक्षा दो भागों में कराई जाती है। पहले भाग में उन उम्मीदवारों की परीक्षा ली जाएगी, जिन्होंने 1 से 5वीं कक्षा तक के लिए आवेदन किया है और दूसरे भाग में उन आवेदकों के लिए परीक्षा आयोजित की जाएगी, जिन्होंने छठी से आठवीं कक्षा तक के लिए आवेदन किया है।
यूपी-टीईटी 2018 परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 18 सितंबर को आयोजित की गई थी। इस परीक्षा के लिए 18,25,036 उम्मीदवारों ने आवेदन किया है, जिसमें से 44,136 कैंडिडेट के आवेदन पत्र कैंसिल कर दिए गए हैं। करीब 81 प्रतिशत उम्मीदवार के दो से ज्यादा बार अप्लाई करने पर आवेदन पत्र रिजेक्ट कर दिए गए हैं।
0 Comments