गेट (GATE) 2018- परीक्षा की उत्तर कुंजी और प्रश्न पत्र हुए जारी, जानें पूरी प्रक्रिया
आईआईटी (IIT), गुवाहटी ने गेट (Graduate Aptitude Test in Engineering) 2018 परीक्षा की उत्तर कुंजीऔर प्रश्न पत्र जारी कर दिए हैं। कैंडिडेट्स आधिकारिक वेबसाइट www.gate.iitg.ac.in पर जाकर डाउनलोड कर सकते हैं।
गेट (GATE) 2018 उत्तर कुंजी को चैलेंज करने की अंतिम तिथि भुगतान के साथ 21 से 23 फरवरी है।यह परीक्षा 3, 4, 10 और 11 फरवरी को आयोजित की गई थी।
गेट (GATE) परीक्षा के जरिए इच्छुक अभ्यर्थी को विभिन्न आईआईटी और अन्य इंजीनियरिंग विश्वविद्यालय में इंजीनियरिंग स्नातक डिग्री के आधार पर पोस्ट ग्रेजुएट एमटेक, एमई और पीएचडी कार्यक्रम में दाखिला मिलता है।
गेट (GATE) 2018 परीक्षा के नतीजे हुए घोषित
GOAPSकी वेबसाइट पर परिणाम 17 मार्च 2018 को घोषित किया जाएगा। इसके परिणाम आने से लेकर तीन महीने तक वैध माने जाएंगे।
20 मार्च से 31 मार्च 2018 के बीच आप गेट (GATE) स्कोर कार्ड को डाउनलोड कर सकते हैं। अगर आप 31 मई के बाद कार्ड डाउनलोड करते हैं तो आपको 500 रु. का फाइन देना होगा। यह सुविधा भी 31 दिसंबर 2018 तक ही उपलब्ध है।
कैसे देखें प्रश्न पत्र और उत्तर कुंजी-
- सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट www.gate.iitg.ac.in पर जाएं।
- होमपेज पर दिए गए लिंक पर क्लिक करें।
- इसके बाद नया पेज खुलएगा, जहां उम्मीदवार विषय के अनुसार प्रश्न पत्र और उत्तर कुंजी देख सकते हैं।
- इन दोनों प्रश्व पत्र और कुंजी को डाउनलोड भी किया जा सकता है।
गेट(GATE)परीक्षा तारीख-
महत्वपूर्ण तारीखें |
|
पंजीकरण शुरू होने की तारीख |
1 सितंबर 2017 |
आवेदन की अंतिम तारीख |
9अक्टूबर 2017 |
प्रवेश पत्र डाउनलोड |
5 जनवरी 2018 |
परीक्षा की तारीख |
3, 4, 10 and 11 फरवरी 2018 |
परिणाम घोषित |
17 मार्च 2018 |
Scroll left or right to view full table
गेट के बारे में-
आईआईएससी (IISc), बेंगलुरु और 7 अन्य आईआईटी (मुंबई, दिल्ली, गुवाहटी, कानपुर, खड़गपुर, मद्रास और रुड़की) संस्थानों के द्वारा सामूहिक रूप से गेट परीक्षा आयोजित कराई जाती है। इस परीक्षा के प्राप्तांक से सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनियां भर्तियां भी करती हैं।
0 Comments