
गेट (Graduate Aptitude Test in Engineering) 2018 परीक्षा परिणाम के बाद काउंसलिंग का टाइम टेबल जारी कर दिया गया है। आधिकारिक सूचना के अनुसार, उम्मीदवार वेबसाइट https://ccmt.nic.in पर जाकर रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं। काउंसलिंग पंजीकरण प्रक्रिया एमटेक (MTech), मास्टर ऑफ आर्किटेक्चर (March), मास्टर ऑफ प्लानिंग (MPlan) और मास्टर ऑफ डिजाइन (MDes) कार्यक्रम में दाखिला के लिए रखी गई है। इसके रजिस्ट्रेशन 3 अप्रैल से शुरू होंगे।
सीसीएमटी (CCMT) ने इंजीनियरिंग, टेक्नोलॉजी और आर्किटेक्चर के पीजी प्रोग्राम के संस्थानों की प्रवेश प्रक्रिया पूरी करने के लिए काउंसलिंग से संबंधित नोटिफिकेशन जारी किया है। गेट (GATE) 2018 परीक्षा के नतीजे 16 मार्च को घोषित किए गए थे।
काउंसलिंग प्रक्रिया-
- सबसे पहले ऑनलाइन पंजीकरण करना होगा।
- इसके बाद ऑनलाइन सीट आवंटन, सीट स्वीकृति शुल्क जमा और काउंसलिंग सेंटर में रिपोर्टिंग करनी होगी।
- उम्मीदवारों को आवंटन प्रक्रिया के आधार पर सीटों की पेशकश की जाएगी।
- संस्थान में सीट पुष्टि के लिए 10 हजार रु. का भुगतान करना होगा।
- फीस का भुगतान एसबीआई की क्रेडिट कार्ड/ डेबिट कार्ड/ नेट बैंकिंग या ई-चालान से कर सकते हैं।
महत्वपूर्ण तारीखें-
ऑनलाइन पंजीकरण |
3 अप्रैल 2018 |
अंतिम तारीख |
8 मई 2018 |
सीट लॉक |
8-14 मई 2018 |
आवंटन |
20 मई 2018 |
ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन फीस-
जनरल/ओबीसी |
2200 |
एससी/एसटी/पीडब्ल्यू |
1700 |
आवंटन का पहला चरण (21-24 मई)
- सीट स्वीकृति के लिए उम्मीदवार 20 हजार रु. का भुगतान नेट बैंकिंग या डेबिट कार्ड/ क्रेडिट कार्ड या ई-चालान से कर सकते हैं।
आवंटन का दूसराचरण (29 मई-1 जून)
- सीट स्वीकृति के लिए उम्मीदवार 20 हजार रु. का भुगतान नेट बैंकिंग या डेबिट कार्ड/ क्रेडिट कार्ड या ई-चालान से कर सकते हैं।
आवंटन का तीसरा चरण (11- 14 जून)
- सीट स्वीकृति के लिए उम्मीदवार 20 हजार रु. का भुगतान नेट बैंकिंग या डेबिट कार्ड/ क्रेडिट कार्ड या ई-चालान से कर सकते हैं।
- सीट पुष्टि के लिए 10 हजार रु. का भुगतान करना होगा। उम्मीदवार नेट बैंकिंग या डेबिट कार्ड/ क्रेडिट कार्ड या ई-चालान से कर सकते हैं। याद रहें 15 से 22 जून के बीच में पेमेंट करनी होगी।
इसके बाद नेशनल स्पोर्ट राउंड के लिए एनएसआर फीस 42,200 रु. जनरल/ओबीसी के लिए और 11,700 रु. एससी/एसटी/पीडब्ल्यू के लिए है। जिसका भुगतान एसबीआई की किसी भी शाखा से नेट बैंकिंग या डेबिट कार्ड/ क्रेडिट कार्ड या ई-चालान के द्वारा कर सकते हैं। आखिर में संस्थान के अकादमी कैलेंडर सीसीएमटी की वेबसाइट पर जारी किया जाएगा।