आरआरबी एएलपी आवेदन पत्र (RRB ALP Application Form) 2018- कैंडिडेट्स इस पोस्ट के लिए यहां से कर सकते हैं आवेदन

Last Modified: 29 Sep 2024

इंडियन रेलवे बोर्ड ने ग्रुप सी पोस्ट के लिए बंपर वैकेंसी के लिए अधिसूचना जारी की है। असिस्टेंट लोको पायलट के लिए 17,673 और टेक्नीशियन  के लिए 8,829 पोस्ट निकाली हैं, जिसे आरआरबी ने एएलपी एवं टेक्नीशियन (RRB ALP & Technician) पदों की संख्या 26,502 से बढ़ाकर 60,000 कर दी है।

असिस्टेंट लोको पायलट और टेक्नीशियन (RRB ALP/ Technician) भर्ती परीक्षा की आवेदन प्रक्रिया 3 फरवरी से 31 मार्च 2018 है। इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट http://rrb.gov.in/rrbs.html पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। असिस्टेंट लोको पायलट और टेक्नीशियन (Assistant Loco Pilot and Technician) 2018 पोस्ट की पहले चरण की कंप्यूटर आधारित परीक्षा 9 अगस्त 2018 से आयोजित की जाएगी।

रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड (RRB) ग्रुप सी और डी के लिए कई विभिन्न पदों पर भर्ती निकालता है। आइए आपको बताते हैं एएलपी परीक्षा 2018 की आवेदन प्रक्रिया के बारे में-

महत्वपूर्ण तारीखें -

परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 3 फरवरी 2018 को शुरू हुई है। 

ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन

3 फरवरी 2018

अंतिम तारीख

31 मार्च 2018

प्रवेश पत्र

5 अगस्त 2018

फर्स्ट स्टेज सीबीटी परीक्षा

9 अगस्त 2018

Scroll left or right to view full table

आवेदन प्रक्रिया -

आरआरबी रिक्रटूमेंट के लिए कैंडिडेट्स को ऑनलाइन आवेदन पत्र सबमिट करने होंगे। कैंडिडेट्स आधिकारिक  वेबसाइट पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं।

  • सबसे पहले रीजनल वेबसाइट www.rrbahmedabad.gov.in पर जाएं।
  • होमपेज पर “CEN01/2018” लिंक पर क्लिक करें।
  • पंजीकरण के लिए कैंडिडेट का नाम, जन्मतिथि, माता-पिता का नाम, आधार नंबर, मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी की आवश्यकता होती है।
  • रजिस्ट्रेशन करने के बाद आवेदन पत्र के लिए लॉग इन करें।
  • आवेदन पत्र में शैक्षिक योग्यता एवं व्यक्तिगत आवश्यक जानकारी डालें।   
  • आवश्यक दस्तावेजों की स्कैन्ड फोटो अपलोड और फीस का भुगतान करें।
  • आखिर में कैंडिडेट्स आवेदन पत्र सबमिट करने के बाद प्रिंटआउट निकाल लें।  

महत्वपूर्ण डॉक्यूमेंट -

  • स्कैन्ड कलर फोटो जेपीईजी फॉर्मेट और 15 से 40 केबी के साइज में होनी चाहिए।
  • स्कैन्ड एससी/एसटी सर्टिफिकेट जेपीईजी फॉर्मेट में 50 – 100 केबी होना चाहिए।

आवेदन फीस -

कैटेगरी

फीस

सामान्य उम्मीदवार

500 रु.

एससी/ एसटी/ पूर्व- सैनिक

250 रु.

Scroll left or right to view full table

  1. कैंडिडेट्स ऑफलाइन और ऑनलाइन दोनो मोड से आवेदन फीस का भुगतान कर सकते हैं।
  2. ऑनलाइन पेमेंट नेट बैंकिंग/ डेबिट / क्रेडिट कार्ड या एसबीआई के चालान से कर सकते हैं।

आरआरबी एएलपी (RRB ALP) वैकेंसी 2018 -

क्रमश संख्या

आरआरबी ज़ोन

वैकेंसी

1.

अहमदाबाद

164

2.

अजमेर

1221

3.

इलाहाबाद

4694

4.

बेंगलुरु

1054

5.

भोपाल

1679

6.

भुवनेश्वर

702

7.

बिलासपुर

945

8.

चंडीगढ़

1546

9.

चेन्नई

945

10.

गोरखपुर

1588

11.

गुवाहटी

422

12.

जम्मू/श्रीनगर

367

13.

कोलकाता

1824

14.

मलदा

880

15.

मुंबई

1425

16.

मुज़फ्फनगर

465

17.

पटना

454

18.

रांची

2043

19.

सिकंदराबाद

3262

20.

सिलीगुड़ी

477

21.

तिरुवनंतपुरम

345

कुल

26,502

Scroll left or right to view full table

उम्मीदवार मुंबई, बैंगलोर, अहमदाबाद, चेन्नई, कोलकाता, चंडीगढ़, अजमेर, इलाहाबाद, गोरखपुर, सिकंदराबाद, चेन्नई, भुवनेश्वर, जम्मू, गुवाहाटी, बिलासपुर, पटना, मालदा, रांची, मुजफ्फरपुर, त्रिवेंद्रम और सिलीगुड़ी रेलवे मंडल से आरआरबी भारती लोको पायलट परीक्षा देंगे।

Click Here To Read This Article In English

Related Posts:

0 Comments