आरआरबी एएलपी रिजल्ट 2018 - यहां से डाउनलोड करें असिस्टेंट लोको पायलट परीक्षा का रिजल्ट

Last Modified: 22 Sep 2024

इंडियन रेलवे बोर्ड ने आरआरबी एएलपी का रिजल्ट घोषित कर दिया है। जिन उम्मीदवारों ने टेक्नीशियन और असिस्टेंट लोको पायलट पोस्ट की परीक्षा दी है, वे बोर्ड आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर रिजल्ट डाउनलोड कर सकते हैं। आरआरबी ने करीब 36 लाख उम्मीदवारों का परिणाम जारी किया है। इसके अलावा आरआरबी एएलपी 2018 की सीबीटी परीक्षा के परिणाम के साथ अंतिम अंतिम उत्तर कुंजी और स्कोर भी जारी कर दिए गए हैं। पहले चरण की सीबीटी परीक्षा 9 अगस्त से 4 सितंबर के बीच आयोजित की गई थी। दूसरी कंप्यूटर बेस्ड परीक्षा दिसंबर 2018 में आयोजित की जाएगी।  

ऐसे डाउनलोड करें आरआरबी एएलपी रिजल्ट 2018 -

असिस्टेंट लोको पायलट (ALP) 2018 परीक्षा के परिणाम रिलीज कर दिए गए हैं। आरआरबी एएलपी परीक्षा (RRB ALP Exam) 2018 का रिजल्ट आधिकारिक वेबसाइट http://rrb.gov.in/rrbs.html से ऑनलाइन डाउनलोड कर सकते हैं।

  • सबसे पहले आधिकारिक रीजनल वेबसाइट पर जाएं।
  • होमपेज पर “आरआरबी एएलपी रिजल्ट 2018 के लिंक पर क्लिक करें।
  • इसके बाद पीडीएफ फाइल खुल जाएगी।
  • कैंडिडेट्स अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं।

आरआरबी एएलपी वैकेंसी डिटेल 2018 -

भारतीय रेलवे में असिस्टेंट लोको पायलट एवं टेक्नीशियन 2018 के लिए पदों की संख्या 26,502 से 64,371 कर दी गई है। इंडियन रेलवे में ग्रुप सी पोस्ट असिस्टेंट लोको पायलट के लिए 27,795 और टेक्नीशियन  पोस्ट के लिए 36,576 वैकेंसी निकाली गई हैं।

आरआरबी एएलपी (RRB ALP) 2018 वैकेंसी विवरण -

परीक्षा आयोजित2

रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड (RRB)

पद का नाम

आरआरबी लोको पायलट/ टेक्नीशियन 2018

लोकेशन

भारत

वैकेंसी

64 , 371

सैलरी

19,990 (सातवें सीपीसी लेवल)

आवेदन प्रक्रिया

3 फरवरी 2018 से 31 मार्च 2018

आरआरबी एएलपी/ टेक्नीशियन परीक्षा तारीख

9 अगस्त से 4 सितंबर 2018

ऑफिशियल वेबसाइट

http://rrb.gov.in/rrbs.html

Scroll left or right to view full table

परीक्षा सेंटर में मुंबई, बैंगलोर, अहमदाबाद, चेन्नई, कोलकाता, चंडीगढ़, अजमेर, इलाहाबाद, गोरखपुर, सिकंदराबाद, चेन्नई, भुवनेश्वर, जम्मू, गुवाहाटी, बिलासपुर, पटना, मालदा, रांची, मुजफ्फरपुर, त्रिवेंद्रम और सिलीगुड़ी आदि रेलवे मंडल शामिल हैं। आरआरबी ग्रुप सी भर्ती 2018 परीक्षा का 9 अगस्त से 4 सितंबर, 2018 के बीच आयोजन किया गया था।  

आरआरबी एएलपी रिक्रूटमेंट 2018 चयन प्रक्रिया -

उम्मीदवारों का चयन कंप्यूटर बेस्ट टेस्ट के आधार पर किया जाएगा। परीक्षा के बाद मेरिट लिस्ट तैयार की जाएगी। आखिर में कैंडिडेट्स को परीक्षा प्रदर्शन के आधार पर डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के लिए बुलाया जाएगा।

Click Here To Read This Article In English

Realted Articles:

0 Comments