कैट परीक्षा 2017 की आवेदन प्रक्रिया को पढ़ें ध्यान से
Published on : 11th November 2017 Author : Tanvi Mittal

कैट (Common Admission Test) परीक्षा राष्ट्रीय स्तर पर होने वाली प्रतियोगी परीक्षाओं में से एक परीक्षा है। कैट 2017 परीक्षा 26 नवंबर को आयोजित की जाएगी। एमबीए (MBA) कोर्स में दाखिला लेने के लिए छात्र कैट (CAT) परीक्षा देते हैं।
यह परीक्षा आईआईएम (Indian Institute of Management) संस्थान के द्वारा आयोजित कराई जाती है। परीक्षा में आने वाले प्राप्तांक (Score) के आधार पर ही देश के 20 आईआईएम (IIMs) संस्थान और 100 व्यवसाय स्कूलों (B-Schools) में दाखिला मिलता है।
इस लेख में पढ़िएं आवेदन प्रक्रिया के बारे में प्रमुख बातें...
आवेदन प्रक्रिया 2017:
- अभ्यर्थी कैट 2017 की आधिकारिक वेबसाइट (iimcat.ac.in) पर 9 अगस्त से 20 सितंबर तक आवेदन कर सकते हैं। यह परीक्षा 26 नवंबर को 140 शहरों में आयोजित की जाएगी।
- आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को ईमेल आईडी और फोन नंबर की आवश्यकता होगी। इन जरूरतमंद जानकारियों के माध्यम से वेबसाइट पर पंजीकृत कर आवेदन पत्र भर सकते हैं। वेबसाइट पर अपना लॉगिन करने के बाद प्रक्रिया के अनुसार अपना पत्र भरना होगा।
- आवेदन प्रक्रिया 20 सिंतबर तक जारी रहेंगी, जब तक परीक्षार्थी आवेदन कर सकते हैं। इसके बाद आवेदक 18 अक्टूबर से परीक्षा के प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकते हैं।
- आवेदन शुल्क डेबिट, क्रेडिट कार्ड आदि से भुगतान कर सकते हैं। आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को 50 प्रतिशत अंकों के साथ ग्रेजुएशन किया होना जरूरी है।
- कैट (CAT) परीक्षा में बहुविकल्पीय प्रश्न पूछे जाते हैं।
- आवेदन के लिए सामान्य (General) वर्ग उम्मीदवार के लिए 1800 रु. और एससी/एसटी/पीडब्ल्यूडी/डीए (SC/ST/PWD/DA) श्रेणी केआवेदक के लिए 900 रु. आवेदन शुल्क हैं।
- कैट (CAT) का परिणाम आने के बाद चयनित आवेदकों की सूची जारी की जाती है। उसके बाद अगले चरण के लिए बुलाया जाता है। इस में लिखित योग्यता परीक्षण (Written Ability Test), समूह चर्चा (Group Discussion), व्यक्तिगत साक्षात्कार (Personal Interview) चरण शामिल होते हैं।
0 Comments
Ask a Question
Load More