गेट (GATE) 2018-परीक्षा से 2 दिन पहले इन गलतियों को करने से बचें और बातों का रखें ध्यान
गेट (Graduate Aptitude Test in Engineering) परीक्षा पोस्ट ग्रेजुएट इंजीनियरिंग कार्यक्रमों में प्रवेश के लिए हर साल आयोजित की जाती है। गेट 2018 की प्रवेश परीक्षा शुरू हो चुकी हैं। इसका पेपर 3 और 4 फरवरी को हो चुका है, लेकिन 10-11 फरवरी को परीक्षा होनी बाकी है। दो सेशन में परीक्षा रखी गई है।
परीक्षा आईआईएससी और 7 आईआईटी(IITs) के द्वारा सामूहिक रूप से आयोजित कराई जाती है। यह भारत में होने वाली सबसे अधिक प्रतिस्पर्धी परीक्षओं में से एक है।
परीक्षा के केवल दो दिन बाकी है। आखिर के दिनों में छात्रों को आत्मविश्वास रखने की जरूरत होती है। गेट (GATE) का पेपर 3 घंटे का होता है, जिसमें 65 प्रश्न आते हैं। गेट परीक्षा पास करने के लिए अच्छी रणनीति की जरूरत होती है।
गेट 2018 के दिशा-निर्देश और आखिरी की रणनीति को ध्यान में रखना अहम होता है। आइए आपको बताते हैं आखिर के दिनों में गेट परीक्षा के लिए सक्सेसफुल टिप्स...
- गेट परीक्षा पैटर्न को अच्छी देख लें। प्रश्न किसी तरह के आने हैं उन्हें जान लें।
- परीक्षा से दो दिन पहले टेस्ट पेपर और पिछले साल के पेपर को विश्लेषण कर प्रैक्टिस करें और दोहराएं।
- परीक्षा से पहले कैंडिडेट्स मन में नगेटिव विचार ना लाएं। अपने आप पर विश्वास रखें।
- आखिर के दिन में गेट सैंपल पेपरों से और पिछले साल के प्रश्न पत्रों से प्रयास करें।
- परीक्षा से दो दिन पहले अगर आप कुछ नया सिखते हैं, तो पहले की तैयारी खराब हो सकती है। कुछ नया करने की बजाए अपनी प्रैक्टिस पर ध्यान दें।
- ग्रेजुएशन के सिलेबस को याद रखें और दोहराएं।
- परीक्षा के आखिरी दिनों में कोई नया विषय ना पढ़ें। जिससे पहले के पढ़ें हुए विषय में दिक्कत ना हो।
- कैंडिडेट्स किसी दूसरे से अपने आप की तुलना ना करें। और दूसरे क्या कर रहे हैं, उस पर ध्यान ना दें।
- महत्वपूर्ण टॉपिक के नोट्स बनाकर रख लें, जिससे जल्दी से आप देख सकते हैं।
- परीक्षा से पहले समय पर सोएं और पूरी नींद लें।
- परीक्षा के दिन नाश्ते में फास्टफूड को छोड़कर हल्का और पौष्टिक आहार खाएं। ज्यादा से ज्यादा पानी पिएं। आपकी बॉडी हाइड्रेटेड रहती है। परीक्षा में पानी की बोतल ले जाना ना भूलें।
- पेपर शुरू करने से पहले प्रश्न पत्र को दो से तीन बार ध्यान से पढ़ें, क्योंकि कई बार जल्दी के चक्कर में गलती होने का ज्यादा चांस रहता है। प्रश्न को समझे फिर उसके बाद करना शुरू करें।
आधा ज्ञान घातक होता है यह तो सुना ही होगा, तो प्रश्न को पूरा पढ़करही विकल्प चुनें।
0 Comments