???????? ?????

यूपीएससी एनडीए (UPSC NDA) 2021 - आवेदन प्रक्रिया, परीक्षा पैटर्न, योग्यता, प्रवेश पत्र और रिजल्ट

Last Modified on : 15 Sep 2024

यूपीएससी आयोग के द्वारा राष्ट्रीय स्तर पर एनडीए परीक्षा आयोजित की जाती है। एनडीए (UPSC NDA) परीक्षा साल में दो बार आयोजित की जाती है। इस परीक्षा के द्वारा इंडियन आर्मी, एयर फोर्स और नेवी अकादमी में प्रवेश मिलता है।

जिन अभ्यर्थी का लिखित परीक्षा में चयन किया जाता है, उन्हें एसएसबी (Service Selection Board) साक्षात्कार के लिए बुलाया जाता है। आखिर में एसएसबी (SSB) में पास होने के बाद उम्मीदवार को राष्ट्रीय रक्षा अकादमी (NDA) में प्रशिक्षण दिया जाता है।

लेटेस्ट नोटिफिकेशन 2021 - एनडीए-I (NDA 1) 2021 की परीक्षा की आवेदन प्रक्रिया 9 जनवरी से शुरू की जाएगी। आवेदन की अंतिम तारीख 4 फरवरी 2021 है। यूपीएससी एनडीए परीक्षा (UPSC NDA Exam) 21 अप्रैल को आयोजित की जाएगी। एनडीए-II (NDA 2) 2021 की आवेदन प्रक्रिया 7 अगस्त 2021 से शुरू होगी। वेबसाइट पर इसका लेटेस्ट कैलेंडर जारी किया जा चुका है।

इच्छुक कैंडिडेट्स एनडीए (National Defence Academy) 2021 परीक्षा से संबंधित इस लेख में आवेदन प्रक्रिया, परीक्षा तिथि, योग्यता, शुल्क, परिणाम और पाठ्यक्रम के बारे में जान सकते हैं-

एनडीए परीक्षा 2021 अवलोकन -

एनडीए (NDA) कार्यक्रम

जानकारी

परीक्षा माध्यम

ऑफलाइन

अनुभागों की संख्या

2

प्रश्न का प्रकार

बहुविकल्पीय प्रश्न

पैटर्न

गणित 300 अकं और सामान्य योग्यता 600 अंक।

नेगेटिन मार्किंग

हां

परीक्षा भाषा

अंग्रेजी और हिंदी

Scroll left or right to view full table

यूपीएससी एनडीए Previous Years Solved Papers

  • UPSC Civil Services & IFS Preliminary Solved Papers (E-Book) Download
  • IES 2009 - 2018 Previous Year Papers E-Book Download

यूपीएससी एनडीए 2021 की महत्वपूर्ण तारीखें

एनडीए-1 2021 परीक्षा

तिथि

आवेदन शुरू

9 जनवरी 2021

आवेदन पत्र जमा करने की अंतिम तिथि

4 फरवरी 2021

परीक्षा तिथि

21 अप्रैल 2021

Scroll left or right to view full table

 

एनडीए-2 2021 परीक्षा

तिथि

आवेदन पत्र उपलब्धता

7 अगस्त 2021

आवेदन पत्र जमा करने की अंतिम तिथि

3 सितंबर 2021

परीक्षा तिथि

17 नवंबर 2021

Scroll left or right to view full table

यूपीएससी एनडीए 2021 का पैटर्न एवं सिलेबस

एनडीए 2021 परीक्षा पैटर्न -

  • एनडीए परीक्षा दो पेपर में आयोजित की जाती है।
  • कैंडिडेट्स एनडीए प्रवेश परीक्षा अंग्रेजी या हिंदी दोनो भाषा में से एक में दे सकते हैं।
  • परीक्षा ऑफलाइन आयोजित की जाती है।

कोड

विषय

अंक

समय

01

गणित

300

2½ घंटा

02

सामान्य योग्यता (अंग्रेज एवं सामान्य ज्ञान)

600 (200 + 400)

2½ घंटा

03

एसएसबी साक्षात्कार

900

4-5 दिन

कुल

 

1800

 

Scroll left or right to view full table

एनडीए 2021 सिलेबस -

पेपर 1 - में गणित के इन टॉपिक्स से प्रश्न पूछे जाते हैं -(1) बीजगणित  (2) मैट्रिक्स और निर्धारक (3) त्रिकोणमिति (4) विश्लेषणात्मक ज्यामिति (5) कैलकुलेशन (6) इंटीग्रल कैलकुलस और डिफरेंशियल समीकरण (7) विक्टर बीजगणित (8) सांख्यिकी और संभावना।

पेपर 2 - में सामान्य योग्यता में पार्ट (ए) अंग्रेजी और पार्ट (बी) सामान्य ज्ञान विषय शामिल हैं- इसमें अंग्रेजी पाठ्यक्रम में जैसे समझ, संयोजन, व्याकरण और उपयोग, शब्दावली टॉपिक्स शामिल हैं। सामान्य ज्ञान के पाठ्यक्रम में सामाजिक अध्ययन, वर्तमान घटनाक्रम, रसायन विज्ञान, भौतिकी, भूगोल और सामान्य विज्ञान शामिल है।

यूपीएससी एनडीए 2021 की योग्यता

  • उम्मीदवार भारत का नागरिक या भूटान/नेपाल/तिब्बत का शरणार्थी होना चाहिए।
  • केवल अविवाहित पुरुष आवेदन करने के योग्य हैं।
  • एनडीए (1) के लिए कैंडिडेट्स 2 जुलाई 2000 से पहले और 1 जुलाई 2003 के बाद पैदा नहीं होना चाहिए।
  • एनडीए (2) के लिए कैंडिडेट्स 2 जनवरी 2001 से पहले और 1 जनवरी 2004 के बाद पैदा नहीं होना चाहिए।
  • जो उम्मीदवार भारतीय वायु सेना और भारतीय नौसेना के लिए आवेदन पत्र भरना चाहते हैं उन्हें 12वीं या समकक्ष परीक्षा भौतिकी और गणित विषयों के साथ पास होना अनिवार्य है।
  • राष्ट्रीय रक्षा अकादमी के लिए उम्मीदवारों को शारीरिक और मानसिक रूप से फिट होना जरुरी हैं।

यूपीएससी एनडीए 2021 की आवेदन प्रक्रिया

उम्मीदवार यूपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट www.upsc.gov.in पर जाकर 9 जनवरी से आवेदन कर सकते है।

  • सबसे पहले वेबसाइट लिंक पर जाएं।
  • रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया पार्ट-1 और पार्ट-2 में दी होती है।
  • रजिस्ट्रेशन करने के बाद आईडी और पासवर्ड से लॉग इन करें।
  • इसके बाद आवेदन पत्र भरें।
  • आवेदन पत्र में सूचना डालने के बाद सबमिट कर दें।
  • आखिर का प्रिंटआउट लेना ना भूलें।  

आवेदन शुल्क -

कैटेगरी

फीस

सामान्य और ओबीसी

100

एससी/एसटी

-

एनसीओ/ जेसीओ/ ओआरएस

-

Scroll left or right to view full table

  • आवेदन शुल्क का नेट बैंकिंग/डेबिट/क्रेडिट कार्ड या एसबीआई ब्रांच से नकद भुगतान कर सकते हैं।

यूपीएससी एनडीए 2021 अन्य विवरण

एडमिट कार्ड -

उम्मीदवार प्रवेश पत्र आधिकारिक वेबसाइट www.upsc.gov.in से ऑनलाइन डाउनलोड कर सकेंगे। यूपीएससी (UPSC) के द्वारा पोस्ट से प्रवेश पत्र नहीं भेजे जाएंगे। यह प्रवेश पत्र परीक्षा से एक या दो हफ्ते पहले जारी कर दिए जाएंगे। परीक्षा केंद्र में प्रवेश पत्र के बिना बैठने की अनुमति नहीं दी जाएगी।

  • सबसे पहले वेबसाइट पर जाएं।
  • होमपेज पर एनडीए एडमिट कार्ड 2021 लिंक पर क्लिक करें।
  • यूजर आईडी और पासवर्ड से लॉग इन करें।
  • इसके बाद प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकते हैं।

एसएसबी इंटरव्यू प्रक्रिया (SSB Process) -

योग्य कैंडिडेट्स एनडीए की लिखित परीक्षा के बाद एसएसबी इंटरव्यू में शामिल होते हैं। एसएसबी इंटरव्यू दो चरणों में होता है। पहले स्टेज में अधिकारी खुफिया रेटिंग (OIR), चित्र धारणा और विवरण परीक्षण चेक किया जाता है। दूसरे स्टेज में अधिकारी समूह कार्य परीक्षण, मनोवैज्ञानिक परीक्षण और कॉन्फ्रेंस शामिल है।

रिजल्ट-

उम्मीदवार यूपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अपना परिणाम देख सकते हैं। यूपीएससी एनडीए परीक्षा की परिणाम तारीखें जल्द जारी की जाएंगी।

  • सबसे पहले वेबसाइट पर जाएं।
  • होमपेज पर एनडीए रिजल्ट 2021 लिंक पर क्लिक करें।
  • इसके बाद अपना परिणाम देख सकते हैं।

सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्न

प्रश्न 1. एनडीए (NDA) परीक्षा एक साल में कितनी बार आयोजित की जाती है?

उत्तर. यह परीक्षा साल में दो बार अप्रैल और सितंबर में आयोजित की जाती है।

प्रश्न 2. एनडीए (NDA) 2021 परीक्षा कब आयोजित की जाएगी?

उत्तर. एनडीए I परीक्षा 21 अप्रैल और एनडीए II 17 नवंबर 2021 में आयोजित की जाएगी।

प्रश्न 3. परीक्षा के लिए आवेदन शुल्क कितना है?

उत्तर. सामान्य वर्ग और ओबीसी उम्मीदवार के लिए 100 रु. और आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों के लिए आवेदन निःशुल्क है।

प्रश्न 4 एनडीए (NDA) परीक्षा के लिए योग्यता क्या है?

उत्तर. कैंडिडेट्स की 12वीं पास या समकक्ष शैक्षिक योग्यता भौतिकी और गणित विषयों में होनी चाहिए।

प्रश्न 5. क्या एनडीए 2021 परीक्षा के लिए महिला उम्मीदवार आवेदन कर सकती हैं?

उत्तर. नहीं, इस परीक्षा के लिए महिलाएं आवेदन नहीं कर सकती, लेकिन अविवाहित पुरुष अप्लाई कर सकते हैं।

10 Comments

Soni Saurabh, March 14, 2022

2021 mai pass Commerc wale de sakate hai

Jeet kumar, August 19, 2021

Kya arts wale nda exam de sakate h ydi ha to उनके पेपर का विवरण क्या होगा

Exams Planner, August 19, 2021

Yes. You can apply for the Army wing of NDA.

Jitne sinha, September 1, 2019

Abhi mai 12th me hu.

Exams Planner, September 10, 2019

You can apply for the exam.

Mohd.Saleem, August 29, 2019

Highschool pass Ho jaega kya

Exams Planner, August 31, 2019

Minimum qualification for the exam is class 12th. Check out complete eligibility here - https://www.examsplanner.in/nda-exam/

Ranjeet singh yadav, May 20, 2019

क्‍या इसमें शारीरिक दक्षता परीक्षा (फिजिकल टेेेेस्‍ट) भी होता है क्‍या लड़कियों के लिए ? अगर होता हो तो कृपया बताएं।

Exams Planner, May 31, 2019

Han. Woh SSB stage me hogi.

ANKUR kumhar, April 29, 2019

Hi sir ma ANKUR Kumar ma N D A ka thayare krna chahta hu

Exams Planner, May 7, 2019

You must check out the exam pattern and syllabus in details. Go for coaching or self-study and start your preparation. Make sure you are eligible for the exam.

Manish, January 31, 2019

कला वर्ग से 12th है NDA. में आवेदन कर सकता हु या नही

Exams Planner, October 22, 2019

Yes, you can apply but only for the Army wing of the defence forces.

Mayank vishwakarma , October 21, 2019

Sir main bhi art se hu mere % 90 hai muche bhi nda apply karna hai

Exams Planner, February 13, 2019

Yes but only for the Army wing of the NDA.

Bhawani Gurjar, January 27, 2019

Mere english me 48 number h kya my nda ki bharthi dekh sakta hu

Vishwas Singhal, January 11, 2019

12 कक्षा का विद्यार्थी exam दे सकता हैं?

Ravichand, December 28, 2018

Mere inter main english subject main 38 number hain kya main nda exam de sakta hun

Exams Planner, January 3, 2019

English subject marks are not considered for the exam. So, you can apply for the exam. Please check the eligibility criteria carefully before applying for the exam.