?????? ??????

एसएससी जेएचटी (SSC JHT) 2021 - आवेदन प्रक्रिया, आयु सीमा, योग्यता, आवेदन शुल्क और पैटर्न

Last Modified on : 06 Oct 2024

एसएससी जेएचटी रिक्रूटमेंट (SSC JHT Recruitment) ट्रांसलेटर, हिंदी प्राध्यापक, सिनियर हिंदी टॅांसलेटर आदि पोस्टों के लिए की जाती है। एसएससी द्वारा एसएसटी जेएचटी (SSC Junior Hindi Translator) 2021 परीक्षा के लिए जून के महीने में आवेदन पत्र जारी किए जाएंगे।

इच्छुक आवेदक आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते है। आवेदन की अंतिम तारीख से पहले अप्लाई करना अनिवार्य है। उम्मीदवार आयु सीमा, योग्यता, आवेदन शुल्क व अन्य जानकारी के लिए नीचे पैटर्न देख सकते हैं-

एसएससी जेएचटी 2021 की महत्वपूर्ण तारीखें

कैंडिडेट्स जेएचटी (JHT) 2021 परीक्षा के लिए नीचे टेबल दी गई है। अभी जो तारीखें जारी की गई हैं, वो बाद बदली भी जा सकती हैं।

एसएसटी जेएचटी (SSC JHT) परीक्षा

तारीख

नोटिफिकिकेशन

जून 2021

ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन

जून 2021

अंतिम तारीख

जून 2021

प्रवेश पत्र

जुलाई 2021

परीक्षा

अगस्त 2021

रिजल्ट

सितंबर 2021

एसएससी जेएचटी पेपर 2

नवंबर 2021

रिजल्ट

दिसंबर 2021

Scroll left or right to view full table

एसएससी जेएचटी 2021 का पैटर्न एवं सिलेबस

अभ्यर्थियों को परीक्षा की तैयारी करने से पहले परीक्षा के पैटर्न एवं सिलेबस के बारे में पता होना चाहिए। नीचे प्रारूप को देखें।

पैटर्न

पेपर 1

पेपर 2

परीक्षा

एसएससी जेएचटी

एसएससी जेएचटी

प्रश्नों की संख्या

200

200

सबजेक्ट

सामान्य हिंदी और अंग्रेजी

ट्रांसलेशन एवं निबंध

प्रश्नों का प्रकार

बहुविकल्पीय

वर्णनात्मक

अंक

200

200

समय

1 घंटा

1 घंटा

Scroll left or right to view full table

  1. एसएससी जेएचटी परीक्षा में दो पेपर होंगे, एक पेपर 200 अंक का होता है।
  2. पेपर-1 में 200 प्रश्न पूछे जाते हैं, प्रति जवाब का 1 अंक मिलता है।
  3. इसमें सामान्य हिंदी और सामान्य अंग्रेजी से बहुविकल्पीय प्रकार के प्रश्न पूछे जाते हैं।
  4. पेपर-1 में गलत उत्तर देने पर ¼ अंक काटे जाते हैं। नेगेटिव मार्किंग की जाएगी।
  5. एसएससी जेएचटी पेपर-2 में वर्णनात्मक परीक्षा होगी, जिसमें निबंध लेखन और अनुवादों से संबंधित प्रश्न पूछे जाते हैं।
  6. पेपर- 2 परीक्षा भी 200 अंक की होती है।
  7. दोनो पेपरों के लिए 2 घंटे का समय दिया जाता है।

एसएससी जेएचटी 2021 की योग्यता

हर किसी कैंडिडेट को अप्लाई करने से पहले परीक्षा की योग्यता के बारे में जान लेना चाहिए।  

राष्ट्रीयता-

  • कैंडिडेट भारतीय निवासी होना चाहिए।
  • नेपाल या भूटान के कैंडिनेट भी अप्लाई कर सकते हैं।

आयु सीमा-

कैंडिडेट की उम्र 30 वर्ष से ज्यादा नहीं होनी चाहिए।

रिजर्व कैटेगरी को आयु सीमा नें छूट दी गई है। या नेपाल या भूटानया नेपाल या भूटान

कैंडिडेट की आयु जांचने के लिए हाई स्कूल का सर्टिफिकेट अनिवार्य है।

शैक्षिक योग्यता-

  • कैंडिडेट के पास मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी की बैचरल या मास्टर डिग्री होनी चाहिए।
  • पोस्ट के अनुसार आपकी शैक्षिक योग्यता चाहिए।

एसएससी जेएचटी 2021 की आवेदन प्रक्रिया

ऐसे करें आवेदन-

  • कैंडिडेट्स एसएससी जेएचटी 2021 परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे। सबसे पहले एसएससी की आधिकारिक वेबसाइट www.ssconline.nic.in पर जाएं।
  • आवेदन पत्र दो पार्ट में होता है- पार्ट- 1 और पार्ट- 2 रजिस्ट्रेशन।
  • आवेदन पत्र में आवश्यक जानकारी स्पष्ट और सही होनी चाहिए।
  • स्कैन्ड फोटो और हस्ताक्षर दोनों सही फॉर्मेंट में होने चाहिए।
  • आवेदन फीस का ऑनलाइन भुगतान करना होगा।
  • आखिर में आवेदन पत्र सबमिट करने के बाद प्रिंटआउट निकाल लें।

आवेदन फीस-

एसएससी जेएचटी 2021 परीक्षा की आवेदन फीस 100 रु. है। कैंडिडेट्स नेट बैंकिंग, डेबिट/क्रेडिट कार्ड या एसबीआई चालान से पेमेंट कर सकते हैं। अन्य रिजर्व कैटेगरी एससी/ एसटी/ पीडीब्ल्यू/ पूर्व कर्मचारी और महलाओं के लिए आवेदन निःशुल्क है।

एसएससी जेएचटी 2021 अन्य विवरण

एसएससी जेएचटी (SSC JHT) प्रवेश पत्र 2021-

  • जेएचटी 2021 परीक्षा के प्रवेश आधिकारिक पोर्टल पर ऑनलाइन उपलब्ध होंगे।
  • कैंडिडेट अपना रजिस्ट्रेशन नंबर और जन्मतिथि से लॉग इन करके प्रिंटआउट निकाल सकते हैं।
  • परीक्षा केंद्र में एडमिट कार्ड ले जाना अनिवार्य है।
  • इसके अलावा आईडी प्रफू भी होना चाहिए।

एसएससी जेएचटी (SSC JHT) 2021 रिजल्ट-

एसएससी जेएचटी 2021 का परिणाम परीक्षा के एक-दो महीने बाद घोषित किया जाएगा। कैंडिडेट्स का चयन पेपर-1 और पेपर-2 के आधार पर किया जाता है। आखिर में मेरिट लिस्ट तैयार की जाएगी। कैंडिडट्स का अंतिम चयन होने के बाद जूनियर/ सीनियर हिंदी ट्रांसलेटर, जूनियर ट्रांसलेटर और हिंद प्राध्यापक के पदों पर की जाती है।

FAQ-

प्रश्न 1. एसएससी जेएचटी की भर्ती किस पद के लिए की जाती है?

उत्तर. एसएससी जेएचटी रिक्रूटमेंट ट्रांसलेटर, हिंदी प्राध्यापक, सिनियर हिंदी टॅांसलेटर आदि पोस्टों के लिए की जाती है।

प्रश्न 2. एसएससी जेएचटी 2021 परीक्षा कब आयोजित की जाएगी?

उत्तर. एसएससी द्वारा एसएसटी जेएचटी 2021 परीक्षा के लिए जून के महीने में आवेदन पत्र जारी किए जाएंगे।

प्रश्न 3. इस 2021 परीक्षा के लिए क्या योग्यता चाहिए?

उत्तर. कैंडिडेट के पास मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी की बैचरल या मास्टर डिग्री होनी चाहिए।

प्रश्न 4. जेएचटी 2021 के लिए कितनी अधिकतन आयु सीमा है?

उत्तर. कैंडिडेट की उम्र अधिकतम 30 वर्ष से होनी चाहिए।

प्रश्न 5. इस परीक्षा में कितने पेपर होते हैं?

उत्तर. एसएससी जेएचटी परीक्षा में दो पेपर होंगे, एक पेपर 200 अंक का होता है।

0 Comments