यूपीएससी आयोग ने घोषित किया सीएमएस (CMS) परीक्षा 2017 का अंतिम परिणाम

Last Modified: 20 Apr 2024

यूपीएससी (UPSC) के द्वारा संयुक्त चिकित्सा सेवा परीक्षा (Combined Medical Services Exam) 2017 का अंतिम परिणाम घोषित कर दिया गया है। अभ्यर्थी सीएमएस (CMS) परीक्षा का परिणाम आधिकारिक वेबसाइट (upsc.gov.in) पर देख सकते हैं। सीएमएस (CMS) परीक्षा से कई पदों पर भर्ती की जाएगी।   

ऐसे देखें परिणामः

  • सबसे पहले वेबसाइट (upsc.gov.in) पर जाएं।
  • यूपीएससी संयुक्त चिकित्सा सेवा परीक्षा (UPSC CMS) 2017 के लिंक पर क्लिक करें।
  • आपका परिणाम प्रदर्शित हो जाएगा।
  • इसका प्रिंटआउट डाउनलोड करके रख लें।

आरक्षित सीटेः

  • सामान्य (General)- 316
  • ओबीसी (OBC)- 270
  • एससी (SC)- 36
  • एसटी (ST)- 15

उम्मीदवारों की भर्तीः

  • रेलवे में सहायक मंडल चिकित्सा अधिकारी पद पर भर्ती।
  • भारतीय आयुध कारखाने स्वास्थ्य सेवा में सहायक चिकित्सा अधिकारी पद भर्ती।
  • केंद्रीय स्वास्थ्य सेवा में जूनियर स्केल पद पर भर्ती।
  • नई दिल्ली नगर निगम परिषद में जनरल ड्यूटी मेडिकल अधिकारी पद पर भर्ती।
  • पूर्व दिल्ली नगर निगम, उत्तर दिल्ली नगर निगम और दक्षिण दिल्ली नगर निगम में जनरल ड्यूटी मेडिकल अधिकारी जीआर- 2 पद पर भर्ती।

यूपीएससी (UPSC) एक संगठन है, जो कई सरकारी विभागों के रिक्त पदों की भर्ती के लिए परीक्षाएं आयोजित करता है।    

Read this article in English

यूपीएससी सीएमएस Previous Years Solved Papers

  • UPSC Civil Services & IFS Preliminary Solved Papers (E-Book) Download
  • IES 2009 - 2018 Previous Year Papers E-Book Download

0 Comments