रेलवे रिक्रूटमेंट (Railway Recruitment) 2018- आरआरबी एएलपी/ टेक्नीशियन परीक्षा का शेड्यूल हुआ जारी, इस दिन होगी परीक्षा

Last Modified: 19 Apr 2024

रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड ने एएलपी और टेक्नीशियन पोस्ट का परीक्षा शेड्यूल जारी कर दिया है। यह टाइम टेबल असिस्टेंट लोको पायलट और टेक्नीशियन (ALP and  Technicians) की पहले चरण परीक्षा के लिए आधिकारिक वेबसाइट www.indianrailway.gov.in पर प्रकाशित किया गया है। इच्छुक और योग्य आवेदक के लिए रेलवे की एएलपी रेलवे भर्ती 2018 परीक्षा अगस्त 2018 को आयोजित की जाने वाली है।

अनुसूची के अनुसार, पहले चरण की कंप्यूटर आधारित परीक्षा 9 अगस्त 2018 से शुरू हो रही है। बोर्ड मॉक टेस्ट के लिए 26 जुलाई को लिंक एक्टिवेट किए जाएंगे। कैंडिडेट्स के लिए ई-एडमिट कार्ड सीबीटी परीक्षा से चार दिन पहले जारी किए जाएंगे। यानि प्रवेश पत्र 5 अगस्त को जारी किया जा सकता है।

इंडियन रेलवे बोर्ड ने 26 हजार से ज्यादा इस पोस्ट के लिए वैकेंसी निकाली हैं। आरआरबी (Railway Recruitment Board) असिस्टेंट लोको पायलट और टेक्नीशियन पोस्ट की आवेदन प्रक्रिया पूरी हो चुकी है।

कैंडिडेट्स आधिकारिक वेबसाइट से परीक्षा केंद्र, तारीख और परीक्षा तिथि के बारे में पता कर सकते हैं। असिस्टेंट लोको पायलट और टेक्नीशियन (ALP and  Technicians) कंप्यूटर आधारित परीक्षा में 75 बहुवैकल्पीय प्रकार के प्रश्न पूछे जाएंगे। इस परीक्षा में 1 घंटे का समय दिया जाएगा। प्रत्येक प्रश्न के गलत उत्तर पर 1/3 अंक काटे जाएंगे।

पदों की संख्या- 26,502    

पोस्ट-

  1. असिस्टेंट लोको पायलट- 17,673         
  2. टेक्नीशियन- 8829

योग्यताः

  • कैंडिडेट्स के पास किसी मान्यता प्राप्त संस्थान या यूनिवर्सिटी से आवश्यक शैक्षिक या टेक्निकल योग्यता होनी चाहिए।

आयु सीमा-

  • कैंडिडेट्स की न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम आयु 28 वर्ष होनी चाहिए।

चयन प्रक्रिया-

कैंडिडेट्स को चार स्टेज क आधार पर सेलेक्ट किया जाएगा। दोनों पोस्ट एएलपी और टेक्नीशियन के लिए एक जैसी प्रक्रिया है।

  • पहला चरण- सीबीटी  
  • दूसरा चरण- सीबीटी
  • कंप्यूटर आधारित एप्टीट्यूड टेस्ट
  • डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन

एएलपी पोस्ट के लिए कैंडिडेट्स को दूसरे स्टेज में योग्य होने पर कंप्यूटर आधारित टेस्ट देना होगा। पहले और दूसरे चरण में नेगेटिव मार्किंग की जाएगी। एक गलत उत्तर देने पर 1/3 मार्क्स काटे जाएंगे।

पोस्ट-

इन 26502 असिस्टेंट लोको पायलट और टेक्नीशियन पोस्ट के लिए उम्मीदवार आरआरबी अहमदाबाद, आरआरबी अजमेर, आरआरबी इलाहाबाद, आरआरबी बैंगलोर, आरआरबी भोपाल, आरआरबी भुवनेश्वर, आरआबी बिलासपुर, आरआरबी चेन्नई, आरआरबी चंडीगढ़, आरआरबी गोरखपुर, आरआरबी गुवाहटी, आरआरबी श्रीनगर, आरआरबी कोलकाता, आरआरबी मालदा, आरआरबी मुंबई, आरआरबी मुजफ्फरनगर, आरआरबी पटना, आरआरबी रांची, आरआरबी सिकंदराबाद, आरआरबी सिलीगुड़ी, आरआरबी तिरुवनंतपुरम आदि क्षेत्रों से परीक्षा देंगे।

महत्वपूर्ण तारीखें-

सीबीटी परीक्षा

9 अगस्त 2018

मॉक टेस्ट लिंक

26 जुलाई 2018

कॉल लेटर

5 अगस्त

Scroll left or right to view full table

कैंडिडेट्स यहां क्लिक करके देखें पूरा शेड्यूल-

नोटिफिकेशन-  http://www.rrbahmedabad.gov.in/images/CEN_01_2018_ALP_Technicians.pdf

0 Comments