
नीट पीजी (NEET PG) 2018 के जारी हुए रैंक लिस्ट के साथ रैंक कार्ड, जल्द करें डाउनलोड
एनबीई (National Board of Examination) ने नीट पीजी (NEET PG) 2018 की रैंक लिस्टजारी कर दी है। एनबीई बोर्ड (NBE Board) इससे पहले परिणाम घोषित कर चुका है। रैंक लिस्ट के साथ रैंक कार्ड भी आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध हो चुके हैं। उम्मीदवार साइट पर जाकर अपना रैंक कार्ड और रैंक लिस्ट डाउनलोड कर प्रिंटआउट निकाल सकते हैं।
खबर के अनुसार,प्रत्येक उम्मीदवार की रैंक घटते क्रम में दी गई है। उम्मीदवार रैंक के अनुसार एमडी और एमएस कार्यक्रम की काउंसलिंग में भाग ले सकेंगे।
कैसे करें डाउनलोड नीट पीजी 2018 रैंक कार्ड-
- सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट www.nbe.edu.inपर जाएं।
- होमपेज पर नीट पीजी टैब पर क्लिक करें।
- इसके बाद नीट पीजी(NEET-PG 2018) रैंक लिंक पर क्लिककरके लॉग इन करें।
- लॉग इन के लिए रोल नंबर, जन्मतिथि और कोड की आवश्यकता होती है।
- रैंक कार्ड का पेज खुल जाएगा।
- उम्मीदवार इसे डाउनलोड करके सुरक्षित रख लें।
रैंक कार्ड में प्रत्येक उम्मीदवार की व्यक्तित्व पर्सेंट दी गई है। इसमें हर अभ्यर्थी के नंबरों की सही और गलत प्रतिक्रियाओं के बारे में बताया गया है।उम्मीदवार को ऑफलाइन रैंक कार्ड नहीं भेजा जाएगा।
कैसे करें डाउनलोड नीट पीजी 2018 रैंक लिस्ट-
- सबसे पहले वेबसाइटwww.neetpg.nbe.edu.inपर जाएं।
- होमपेज पर नीट पीजी 2018 रैंक लिस्ट के दिए गए लिंक पर क्लिक करें।
- इसके बाद रैंक लिस्ट का पेज खुल जाएगा।
आप इस नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करके सीधे रैंक लिस्ट डाउनलोड कर सकते हैं। https://drive.google.com/file/d/1XUi8KEVV96fHBVYROhxum25XgVEbA5DW/view
उम्मीदवार अपनी नजर आधिकारिक वेबसाइट पर जरूर बनाएं रखें। क्योंकि रैंक कार्ड जारी होने के बाद दाखिले के लिए काउंसलिंग की तारीखें घोषित की जाएंगी।
इसके अलावा जिन उम्मीदवारों ने एमबीबीएस के सही अंक आवेदन पत्र नें नहीं भरे हैं, उन्हें एमबीबीएस की मार्कशीट स्कैन्ड करके भेजनी होगी। मार्कशीट की स्कैन कॉपी अंतिम तारीख 18 फरवरी 2018 तक जमा करा सकते हैं।
0 Comments