
इंडियन रेलवे बोर्ड 2018: आरआरबी (RRB) ने इन खाली पदों पर निकालीहजारोंनौकरियां
इंडियन रेलवे बोर्ड ने 26 हजार से ज्यादा सरकारी नौकरियां निकाली हैं। आरआरबी (Railway Recruitment Board) ने असिस्टेंट लोको पायलट और टेक्निशियन पोस्ट के लिए आवेदन पत्र जारी किए हैं। इच्छुक कैंडिडेट्स इन पदों पर अप्लाई 5 मार्च तक कर सकते हैं। इसकी ऑफिशियल वेबसाइट www.indianrailway.gov.in पर नोटिफिकेशन रिलीज कर दिया गया है।
विवरणः
पदों की संख्या- 26,502
पोस्ट-
- असिस्टेंट लोको पायलट- 17,673
- टेक्निशियन- 8829
योग्यताः
- कैंडिडेट्स के पास किसी मान्यता प्राप्त संस्थान या यूनिवर्सिज से आवश्यक शैक्षिक या टेक्निकल योग्यता होनी चाहिए।
आयु सीमा-
- कैंडिडेट्स की न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम आयु 28 वर्ष होनी चाहिए।
पे स्केल-
- सीपीसी मैट्रिक्सलेवल 2 से 7 की शुरुआत सैलरी 19,900 है।
आवेदन प्रक्रिया-
- सबसे पहले कैंडिडेट्स को अप्लाई के लिए आरआरबी की वेबसाइट पर जाना है।
- होमपेज पर ‘रिक्रूटमेंट’ पर क्लिक करके दूसरी टेब खुलेगी।
- नई टेब पर विभिन्न राज्यों के अनुसार क्लिक करके आवेदन कर सकते हैं।
आवेदन शुल्क-
- सामान्य वर्ग के लिए 500 रु. और अन्य वर्ग के उम्मीदवारों के लिए 250 रु. है।
- उम्मीदवार ऑनलाइन पेमेंट नेट बैंकिंग या डेबिट कार्ड/क्रेडिट कार्ड से कर सकते हैं।
स्कैन फोटो-
- कलर फोटो का साइज 15 से 40 केबी के बीच में होना चाहिए और जेपीईजी फॉर्मेट में भी होनी चाहिए।
- एससी/एसटी उम्मीदवारों के लिए फोटो का साइज अलग रखा गया है। जेपीईजी फॉर्मेट के साथ 50 से 100 केबी के बीच फोटो साइट होना चाहिए।
चयन प्रक्रिया-
कैंडिडेट्स को चार स्टेज क आधार पर सेलेक्ट किया जाएगा। दोनों पोस्ट एएलपी और टेक्निशियन के लिए एक जैसी प्रक्रिया है।
- पहला चरण- सीबीटी
- दूसरा चरण- सीबीटी
- कंप्यूटर आधारित एप्टीट्यूड टेस्ट
- डॉक्युमेंट वेरिफिकेशन
एएलपी पोस्ट के लिएकैंडिडेट्स कोदूसरे स्टेज में योग्य होने पर कंप्यूटर बेस्ड एग्जाम देना होगा। पहले और दूसरे चरण में नेगेटिव मार्किंग की जाएगी। एक गलत उत्तर देने पर 1/3 मार्क्स काटे जाएंगे। इसके अलावा कंप्यूटर बेस्ड परीक्षा में कोई नेगेटिव मार्किंग नहीं होगी।
0 Comments