आईबीपीएस एसओ (IBPS SO) परीक्षा 2018 के पंजीकरण हुए शुरू, 27 नवंबर है अंतिम तारीख

Last Modified: 20 Apr 2024

आईबीपीएस (Institute of Banking Personnel Selection) विशेषज्ञ अधिकारी (Specialist Officers VII) परीक्षा 2018 के लिए पंजीकरण सोमवार से शुरू हो चुके हैं। इस परीक्षा के लिए आवेदन करने की अंतिम तारीख 27 नवंबर 2017 है।

आईबीपीएस एसओ परीक्षा 2018 (SO) पद को आईटी अधिकारी (स्केल-I), कृषि क्षेत्र अधिकारी (स्केल-I), राजभाषा अधिकारी (स्केल-I), विधि अधिकारी (स्केल-I), एचआर/कार्मिक अधिकारी एवं विपणन अधिकारी (स्केल-I) श्रेणी में वर्गीकृत किया है। उम्मीदवार इन पदों के लिए अपनी योग्यता के अनुसार आवेदन कर सकते हैं।

ऐसे करें आवेदनः

  • आईबीपीएस (IBPS) की आधिकारिक वेबसाइट (ibps.in)पर जाएं।
  • होमपेज पर एसओ (SO) लिंक पर क्लिक करें।
  • आवेदन पत्र में आवश्यक सूचना को भरें।
  • आवेदन पत्र जमा करने से पहले ध्यान से एक बार जरूर पढ़ लें।
  • इसका प्रिंट आउट निकालकर अपने पास रख लें।

आवेदन शुल्कः

  • सामान्य श्रेणी (General Category)- 600
  • एससी/एसटी/पीडब्ल्यू श्रेणी (SC/ST/PWD Category)- 100

पेपर का प्रारूप

प्रारंभिक (Prelims) परीक्षाः

1.विधि अधिकारी और राजभाषा अधिकारी(स्केल-I) पद के लिए अंग्रेजी, तर्क और सामान्य ज्ञान विषय से संबंधित 150 प्रश्न आते हैं।

  • समय- 2 घंटे 
  • कुल अंक- 125

2.आईटी अधिकारी (स्केल-I), कृषि क्षेत्र अधिकारी (स्केल-I), एचआर/कार्मिक अधिकारी एवं विपणन अधिकारी (स्केल-I) पदों के लिए अंग्रेजी, तर्क और मात्रात्मक योग्यता विषय से 150 प्रश्न आते हैं। 

  • समय- 2 घंटे
  • कुल अंक- 125

ध्यान रहेः प्रारंभिक परीक्षा के दिन अपनी प्रवेश पत्र की कॉपी और आईडी प्रूफ ले जाना ना भूलें। नहीं तो परीक्षा केंद्र में प्रवेश की अनुमति नहीं दी जाएगी।

IBPS Specialist Officer Previous Years Solved Papers

  • SBI IBPS PO Exam 40 Solved Papers Download
  • SBI/IBPS Solved Papers 2009 - 2016 Download

0 Comments