
आईबीपीएस पीओ (IBPS PO) 2017 साक्षात्कार चरण के प्रवेश पत्र जारी, ऐसे करें डाउनलोड
आईबीपीएस ने पीओ VII (Probationary officers VII) परीक्षा के तीसरे चरण के प्रवेश पत्र जारी कर दिए हैं। यह प्रवेश पत्र साक्षात्कार चरण के लिए वेबसाइट पर अपलोड किए गए हैं। योग्य उम्मीदवार अपना एडमिट कार्ड आधिकारिक वेबसाइट www.ibps.in से डाउनलोड कर सकते हैं। पीओ (PO) परीक्षा 26 नवंबर 2017 को आयोजित की गई थी।
इस परीक्षा के जरिए देश के विभिन्न बैंकों में नियुक्ति की जाती है। यह प्रवेश पत्र शुक्रवार को यानि 12 जनवरी को जारी किए गए थे।
अभ्यर्थी अपना प्रवेश पत्र व्यक्तित्व साक्षात्कार के लिए आखिरी दिन 5 फरवरी से पहले डाउनलोड कर लें। खास बात यह है कि आईबीपीएस पीओ (Institute of Banking Personnel Selection PO) परीक्षा का साक्षात्कार कॉल लेटर वही उम्मीदवार डाउनलोड कर सकेंगे, जो मेन परीक्षा में पास हैं।
पीओ (PO) पद के आखिरी चरण साक्षात्कार के लिए जनवरी या फरवरी 2018 में बुलाया जा सकता है।
पीओ प्रारंभिक (PO Prelims) परीक्षा 7, 8 एवं 14 अक्टूबर और मुख्य परीक्षा 26 नवंबर को आयोजित की गई थी।
ऐसे डाउनलोड करें प्रवेश पत्र -
- उम्मीदवार इस वेबसाइट www.ibps.in पर जाकर होमपज के लिंक पर क्लिक करें।
- दूसरा पेज खुलने पर अपनी यूजर आईडी और पासवर्ड को भरें।
- आखिर में आप अपना प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकते हैं।
महत्वपूर्ण तिथियां -
आवेदन पत्र जारी होने की तारीख |
16 अगस्त 2017 |
आवेदन पत्र की अंतिम तारीख |
5 सितंबर 2017 |
प्रारंभिक (Preliminary) परीक्षा |
7, 8, 14 और 15 अक्टूबर 2017 |
मुख्य (Main) परीक्षा |
26 नवंबर 2017 |
परिणाम की तारीख |
दिसंबर 2017 |
साक्षात्कार की तारीख |
फरवरी 2018 |
Scroll left or right to view full table
पीओ (PO) परीक्षा प्रारूप -
आईबीपीएस (IBPS) की यह परीक्षा तीन चरण में होती है, पहला चरण प्रारंभिक (Prelims) परीक्षा, दूसरा चरण मुख्य (Main) परीक्षा और तीसरा चरण साक्षात्कार (Interview) है।
रिक्त पद -
आइबीपीएस (IBPS) ने पीओ पद के लिए कुल 3562 भर्तियां निकाली हैं। जिसमें से सबसे ज्यादा केनरा बैंक ने 1350 उसके बाद आन्ध्र बैंक ने 625 और यूसीओ बैंक ने 530 भर्तियां पेश की हैं।
सार्वजनिक क्षेत्र के इलाहाबाद बैंक, आंध्र बैंक, बैंक ऑफ इंडिया, बैंक ऑफ महाराष्ट्र, केनरा बैंक, सैंट्रल बैंक ऑफ इंडिया, कॉर्पोरेशन बैंक, यूको बैंक और यूनियन बैंक ऑफ इंडिया आदि शामिल हैं।
0 Comments