आईबीपीएस बैंक पीओ (IBPS PO) परीक्षा के लिए तैयारी की आसान टिप्स, ऐसे पाएं सफलता

Last Modified: 30 Sep 2024

बैंकिंग सेक्टर में आईबीपीएस पीओ (IBPS PO) पोस्ट सबसे पॉपुलर और इसकी प्रतिस्पर्धी परीक्षाओं में डिमांड रहती है। हर साल कई सारे कोचिंग सेंटर इन बैंकिंग सेक्टर की ट्यूशन देते हैं। प्रोबेशनरी ऑफिसर पोस्ट के लिए लाखों स्टूडेंट्स आवेदन करते हैं। खास बात यह है कि आईबीपीएस पीओ परीक्षा की तैयारी कैसे जाएं?

स्टूडेंट्स सबसे पहले पीओ परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन करें। इसके बाद परीक्षा की तैयारी के बारे में सोचें। आपको इसके सिलेबस एवं के बारे में जरूर पता होना चाहिए।

आईबीपीएस पीओ (IBPSPO) 2018 परीक्षा पैटर्नएवं सिलेबस-

आईबीपीएस पीओ (IBPS PO) परीक्षा में तीन फेज होते हैं, जिसे बैंकिंग कर्मियों के चयन संस्थान के द्वारा आयोजित किया जाता है।

  1. प्रीलिम्स परीक्षा
  2. मेन परीक्षा
  3. इंटरव्यू

प्रारंभिक परीक्षा में योग्य होने के बाद कैंडिडेट्स मुख्य परीक्षा दे सकते हैं। इन दो चरणों में सफल होने के बाद कैंडिडेट्स को तीसरे चरण इंटरव्यू के लिए बुलाया जाता है।

प्रीलिम्स परीक्षा

टेस्ट

प्रश्नों की संख्या

अंक

समय सीमा

तर्क

35

35

 

 

1 घंटा

मात्रात्मकरूझान

35

35

अंग्रेजी

30

30

कुल

100

100

Scroll left or right to view full table

मेन परीक्षा-

  • यह परीक्षा ऑनलाइन मोड में आयोजित की जाती है।
  • परीक्षा की समय सीमा 3 घंटे होती है।
  • पेपर में कुल 200 अंक के प्रश्न पूछे जाते हैं।
  • प्रश्न का गलत उत्तर देने पर 0.25 की नेगेटिव मार्किंग की जाएगी।

टेस्ट

प्रश्नों की संख्या

अंक

तर्क और कंप्यूटर योग्यता

45

60

सामान्य जागरूकता

40

40

अंग्रेजी भाषा

35

40

डेटा विश्लेषण और व्याख्या

35

60

कुल

155

200

अंग्रेजी भाषा (निबंध)

2

25

Scroll left or right to view full table

  • वर्णनात्मक के लिए 30 मिनट अलग से दिए जाते हैं।

इंटरव्यू-

मेन परीक्षा के बाद योग्य कैंडिडेट्स को इंटरव्यू के लिए बुलाया जाता है। इस चरण में योग्य होने के लिए 40 प्रतिशत स्कोर (35 प्रतिशत एससी/ एसटी/ ओबीसी/ पीडब्ल्यू) प्राप्त करने होते हैं। इंटरव्यू राउंड 15-20 मिनट का होता है। अंतिम मेरिट लिस्ट मेन और इंटरव्यू के आधार पर तैयार की जाती है।

आईबीपीएस पीओ परीक्षा की तैयारी टिप्स-

सब देखने के बाद सवाल उठता है कैसे करें परीक्षा की तैयारी। अगर आप परीक्षा के लिए कोचिंग लगाने की सोच रहे हैं, तो इसकी जरूरत नहीं है। कैंडिडेट्स को कुछ टिप्स का अनुसरण करना होता है। जिससे वो पीओ परीक्षा में सफलता पा सकते हैं।

योजना-

किसी परीक्षा के लिए प्लानिंग करना बहुत जरूरी होता है। कैसे क्या करना है क्या नहीं। आपको सारे टॉपिक के बारे में पता होना चाहिए। जिससे सभी टॉपिक की तैयारी की जा सके।

समय प्रबंध टिप्स-

आपको सभी विषयों को अलग-अलग समय देना चाहिए। एक टॉपिक पर ज्यादा समय ना लगाएं। आईबीपीएस पीओ परीक्षा को कवर करने वाले टॉपिक्स को पहले खत्म करें। ऑनलाइन मौजूद प्रश्न पत्रों को रोज हल करें। जिससे आप समय का सही प्रबंधन कर सकेंगे।

शेड्यूल-

पीओ परीक्षा में आने वाले सब्जेक्ट अनुसार पूरे दिन का टाइम टेबल बनाएं। एक समय पर एक ही टॉपिक पर ध्यान केंद्रित करें और जो विषय आपको सबसे ज्यादा मुश्किल लगते हैं उन्हें सबसे पहले पढ़ना शुरू करें।

करंट अफेयर-

कैंडिडेट्स अपनी स्किल पावर को बढ़ाएं जैसे न्यूज चैनल देखें, रोज अखबार, मैगजीन और अन्य सामान्य ज्ञान की किताबों को पढ़ें।

Related Article:

आईबीपीएस पीओ Previous Years Solved Papers

  • SBI IBPS PO Exam 40 Solved Papers Download
  • SBI/IBPS Solved Papers 2009 - 2016 Download

Recommended Study Material for आईबीपीएस पीओ

  • General Studies 2018 - for UPSC, SSC, Railways, PSUs & Bank PO Download
  • IBPS CWE PO/MT Prelinary Exams 30 Mock Test Download
  • SBI & IBPS Bank Clerk 30 Past (2009-16) Solved Papers Download
  • Comprehensive Guide to IBPS Bank PO/MT Preliminary & Main Exam Download

0 Comments