यूपीएससी सीडीएस (UPSC CDS) 2018 परीक्षा का संपूर्ण पात्रता मापदंड

Last Modified: 23 Apr 2024

यूपीएससी सीडीएस (UPSC Combined Defense Services) परीक्षा 2018 से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारी जारी हो चुकी है। यह परीक्षा हर साल दो बार आयोजित की जाती है।

सीडीएस (CDS) परीक्षा भारतीय सेना (Indian Military), नौसेना (Indian Naval) और वायु सेना (Air Force) में रिक्त भर्तियों को भरने के लिए आयोजित की जाती है। सीडीएस (CDS) में लिखित परीक्षा और एसएसबी साक्षात्कार शामिल है। सीडीएस (CDS) परीक्षा के बाद उम्मीदवारों का चयन आईएमए (IMA), एएफए (AFA), आईएनए (INA) और ओटीए (OTA) प्रशिक्षण के आधार पर किया जाता है। सीडीएस I (CDS I) 2018 की ऑनलाइन आवेदन 8 नवंबर से शुरू हो चुके हैं। और सीडीएस II (CDS II) 2018 परीक्षा के आवेदन पत्र 8 अगस्त 2018 से आमंत्रित किए जाएंगे। आइए जानते हैं इस परीक्षा के पात्रता मापदंड के बारे में...

योग्यताः

  • भारतीय सैन्य अकादमी के लिए स्नातक डिग्री का होना चाहिए।
  • भारतीय नौसेना अकादमी के लिए अभियांत्रिकी से संबंधित डिग्री होनी चाहिए।
  • वायु सेना अकादमी के लिए किसी भी स्ट्रीम में स्नातक (गणित और भौतिक विज्ञान 10+2 के साथ) या अभियांत्रिकी स्नातक डिग्री होनी चाहिए।

आयु सीमाः

1. भारतीय सैन्य अकादमी के लिए-

  • अविवाहित पुरुष उम्मीदवार का जन्म 2 जनवरी 1995 और 1 जनवरी 2000 के बीच होना चाहिए।

2. भारतीय नौसेना अकादमी के लिए-

  • अविवाहित पुरुष उम्मीदवार का जन्म 2 जनवरी 1995 और 1 जनवरी 2000 के बीच होना चाहिए।

3. वायु सेना अकादमी-

  • आवेदक की 20 से 24 साल की उम्र होनी चाहिए। उम्मीदवार का जन्म 2 जनवरी 1995 और 1 जनवरी 1999 के बीच होना चाहिए।

4. अधिकारी प्रशिक्षण अकादमी-

  • अविवाहित पुरुष उम्मीदवार का जन्म 2 जनवरी 1994 और 1 जनवरी 2000 के बीच होना चाहिए।

5. अधिकारी प्रशिक्षण अकादमी (महिला)-

  • अविवाहित महिला आवेदक का जन्म 2 जनवरी 1994 और 1 जनवरी 2000 के बीच होना चाहिए।

आवेदन प्रक्रियाः

  • उम्मीदवार को वेबसाइट (upsconline.nic.in) पर जाकर स्कैन फोटो और हस्ताक्षर के साथ ऑनलाइन आवेदन करना होग।
  • सीडीएस (CDS) परीक्षा का आवेदन पत्र दो पार्ट में होता है।

आवेदन शुल्कः

  • सीडीएस I (CDS I) परीक्षा 2018 के लिए सभी उम्‍मीदवारों को 200 रुपए आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा।
  • महिला/अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति वर्ग के उम्‍मीदवारों को आवेदन शुल्‍क के भुगतान से छूट दी गई है।

यूपीएससी सीडीएस Previous Years Solved Papers

  • UPSC Civil Services & IFS Preliminary Solved Papers (E-Book) Download
  • IES 2009 - 2018 Previous Year Papers E-Book Download
  • CDS 7 Years Solved Paper (2012 - 18) Download
  • CDS 5 Years Solved Paper (2014 - 18) Download
  • CDS 11 Years Solved Paper (2008 - 2018) Download

0 Comments