यूपीएससी सीडीएस (UPSC CDS I) 2019- आवेदन प्रक्रिया हुई शुरू, ऐसे करें अप्लाई

Last Modified: 28 Sep 2024

यूपीएससी सीडीएस I परीक्षा (UPSC Combined Services Examination I) 2019 का ऑफिशियल नोटिफेकशन जारी कर दिया गया है। परीक्षा की ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 31 अक्टूबर से शुरू हो चुकी है। इच्छुक कैंडिडेट्स सीडीएस I परीक्षा के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर 26 नवंबर, 2018 (शाम 6 बजे) तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। यूपीएससी आयोग के द्वारा सीडीएस I परीक्षा 3 फरवरी, 2019 में आयोजित की जाएगी। इस परीक्षा के जरिए कुल 417 वैकेंसी के लिए भर्ती की जाएगी। जानिए इस लेख में सीडीएस I परीक्षा 2019 की आवेदन प्रक्रिया के बारे में-

महत्वपूर्ण तारीखें -

सीडीएस 1 2019

तिथियां

आवेदन पत्र

31 अक्टूबर 2018

आवेदन करने की अंतिम तिथि

26 नवंबर 2018

प्रवेश पत्र

-

परीक्षा तिथि

3 फरवरी 2019

परिणाम

-

Scroll left or right to view full table

सीडीएस परीक्षा 2019 आवेदन प्रक्रिया -

यूपीएससी सीडीएस (I) परीक्षा 2019 की आवेदन प्रक्रिया 31 अक्टूबर से शुरू हो चुकी है। इच्छुक कैंडिडेट्स सीडीएस I परीक्षा के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर 26 नवंबर, 2018 शाम 6 बजे तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।  

  • सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट www.upsconline.nic.in पर जाकर जाएं।
  • होमपेज पर “सीडीएस (I) ऑनलाइन आवेदन लिंक पर क्लिक करें।
  • आवेदन पत्र में आवश्यक जानकारी भरकर सबमिट कर दें।
  • आवेदन पत्र में स्कैन फोटो और हस्ताक्षर भी अपलोड करने होंगे।
  • आखिर में फॉर्म जमा करने के बाद प्रिंट निकालना ना भूलें।

आवेदन शुल्क -

कैटेगरी

आवेदन फीस

सामान्य

200

एससी/ एसटी और महिलाएं

निःशुल्क

Scroll left or right to view full table

  • सीडीएस I (CDS I) परीक्षा 2019 के लिए सामान्य कैटेगरी के उम्‍मीदवारों को 200 रुपए का आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा।
  • महिला/ एससी/ एसटी कैटेगरी के उम्‍मीदवारों के लिए आवेदन निःशुल्क है।
  • कैंडिडेट्स आवेदन फीस का ऑनलाइन या ऑफलाइन भुगतान कर सकते हैं।

सीडीएस I 2019 (CDS I 2019) परीक्षा वैकेंसी डिटेल -

कोर्स का नाम

वैकेंसी संख्या

भारतीय सैन्य अकादमी, देहरादून

147वें (डीई) कोर्स, जुलाई 2019

100

भारतीय नौसेना अकादमी, एझीमाला

जुलाई 2019

45

वायुसेना अकादमी , हैदराबाद

ट्रेनिंग कोर्स जुलाई 2019

32

अधिकारी प्रशिक्षण अकादमी , चेन्नई ( मद्रास )

110 वें एसएससी ( पुरुष ) कोर्स अक्टूबर 2019

225

अधिकारी प्रशिक्षण अकादमी , चेन्नई ( मद्रास )

110 वें एसएससी ( महिला ) कोर्स अक्टूबर 2019

15

कुल

417

Scroll left or right to view full table

यूपीएससी सीडीएस Previous Years Solved Papers

  • UPSC Civil Services & IFS Preliminary Solved Papers (E-Book) Download
  • IES 2009 - 2018 Previous Year Papers E-Book Download
  • CDS 7 Years Solved Paper (2012 - 18) Download
  • CDS 5 Years Solved Paper (2014 - 18) Download
  • CDS 11 Years Solved Paper (2008 - 2018) Download

0 Comments