असिस्टेंट लोको पायलट (Assistant Loco Pilot) 2018- योग्यता एवं परीक्षा पैटर्न की संपूर्ण जानकारी

Last Modified: 06 Sep 2024

रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड (RRB) ने आधिकारिक नोटिफिकेशन जारी किया है। आरआरबी लोको पायलट और टेक्नीशियन (RRB ) पोस्ट के लिए 26502 पदों पर वैकेंसी निकाली गई है। असिस्टेंट लोको पायलट और टेक्नीशियन की पहले चरण की कंप्यूटर आधारित परीक्षा 9 अगस्त 2018 को आयोजित की जाएगी। आरआरबी ग्रुप सी (RRB Group C) के एडमिट कार्ड परीक्षा से 4-5 दिन पहले जारी किए जाएंगे।

उम्मीदवार मुंबई, बैंगलोर, अहमदाबाद, चेन्नई, कोलकाता, चंडीगढ़, अजमेर, इलाहाबाद, गोरखपुर, सिकंदराबाद, चेन्नई, भुवनेश्वर, जम्मू, गुवाहाटी, बिलासपुर, पटना, मालदा, रांची, मुजफ्फरपुर, त्रिवेंद्रम और सिलीगुड़ी रेलवे मंडल से आरआरबी भारती लोको पायलट परीक्षा देंगे।

रेलवे भर्ती बोर्ड (RRB) को आरआरबी के नाम से भी जाना जाता है। आरआरबी ने एएलपी एवं टेक्नीशियन पदों की संख्या 26502 से बढ़ाकर 60000 कर दी है। जिसमें से 17673 पदों पर असिस्टेंट लोको पायलट और अन्य 8829 तकनीशियन पदों के लिए आरआरबी भर्ती परीक्षा आयोजित की जाएगी।

रेलवे सेक्टर में नौकरी पाने का अभ्यर्थियों के पास सुनहरा अवसर है। उम्मीदवार आवेदन करने से पहले इसकी योग्यता और परीक्षा पैटर्न के बारे में जान ले। उम्मीदवार इस लेख में लोको पायलट और अन्य तकनीशियन पदों से सम्बंधित आवश्यक जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

आरआरबी एएलपी (RRB ALP) 2018 योग्यता-

असिस्टेंट लोको पायलट-

  • कैंडिडेट्स के पास किसी मान्यता प्राप्त संस्थान या यूनिवर्सिटी की इंजीनियरिंग डिग्री या आवश्यक शैक्षिक योग्यता होनी चाहिए।
  • मैकेनिकल/ इलेक्ट्रिकल/ इलेक्ट्रॉनिक/ ऑटोमोबाइल में 3 साल का डिप्लोमा किया होना चाहिए।

टेक्नीशियन ग्रेड III-

  • 10वीं पास या ट्रेड में एसएसएलसी कोर्स होना चाहिए।

आयु सीमा-

  • कैंडिडेट्स की न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम आयु 28 वर्ष होनी चाहिए।
  • अन्य कैटेगरी एससी/ एसटी और ओबीसी के उम्मीदवारों को आयु सीमा में छूट दी गई है।

आरआरबी एलएलपी (RRB ALP) 2018 परीक्षा पैटर्न-

एएलपी एंड टेक्नीशियन (ALP And Technician) पोस्ट के लिए दो चरण में परीक्षा आयोजित की जाती है। आरआरबी एएलपी (RRB ALP) परीक्षा का दूसरी परीक्षाओं की तुलना में अलग सिलेबस और पैटर्न है।

  1. कंप्यूटर आधारित टेस्ट (फर्स्ट स्टेज)
  2. कंप्यूटर आधारित टेस्ट (सेकेंड स्टेज)

जो कैंडिडेट असिस्टेंट लोको पायलट पोस्ट के लिए चुने जाते हैं, उन्हें दोनों चरण की सीबीटी परीक्षा देना अनिवार्य होता है।

परीक्षा

सब्जेक्ट

सीबीटी स्टेज 1

सामान्य विज्ञान

 

तर्क

 

गणित

 

सामान्य ज्ञान

सीबीटी स्टेज 2- पार्ट ए

सामान्य विज्ञान

 

तर्क

 

गणित

 

करंट अफेयर

सीबीटी स्टेज 2- पार्ट बी

ट्रेड सिलेबस

Scroll left or right to view full table

परीक्षा पैटर्न-

पोस्ट

परीक्षा

समय

प्रश्नों की संख्या

एएलपी (Assistant Loco Pilot)

फर्स्ट स्टेज सीबीटी

1 घंटा

75

 

सेकेंड स्टेज सीबीटी- पार्ट ए

1 घंटा 30 मिनट

100

 

सेकेंड स्टेज सीबीटी- पार्ट बी

1 घंटा

75

 

कंप्यूटर बेस्ड एप्टीट्यूड टेस्ट

-

-

Scroll left or right to view full table

महत्वपूर्ण तारीखें-

ऑनलाइन आवेदन

3 फरवरी 2018

अंतिम तारीख

31 मार्च 2018

प्रवेश पत्र

4/ 5 अगस्त 2018

सीबीटी परीक्षा

9 अगस्त 2018

Scroll left or right to view full table

Related Posts:

0 Comments