
यूपीएससी आईएएस (UPSC IAS) 2017 की महत्वपूर्ण अन्य जानकारियां
यूपीएससी (Union Public Service Commission) राष्ट्रीय स्तर पर होने वाली सिविल सेवा परीक्षा (CSE) के द्वारा कई पदों के लिए सरकारी नौकरी निकालता है। यह परीक्षा आईएएस (IAS), आईएफएस (IFS) और आईपीएस (IPS) पदों के लिए आयोजित की जाती है।
यह देश की कठिन व प्रतिष्ठित परीक्षा है। लाखों युवा छात्र एक आईएएस (Indian Administrative Service) अफसर बनने का सपना देखते हैं। आइए आपको बताते हैं अन्य जानकारियों के बारे में...
प्रवेश पत्रः
उम्मीदवार अपना प्रवेश पत्र आधिकारिक वेबसाइट से (upsconline.ni.in) डाउनलोड कर सकते हैं। प्रवेश पत्र परीक्षा केंद्र में ले जाना अनिवार्य है।
परिणामः
अभ्यर्थी वेबसाइट के होमपज पर दिए गए लिंक पर क्लिक करके आप अपना रोल नंबर और नाम से संबधित सूचना डालकर अपना परिणाम देख सकते हैं।
आईएएस (IAS) परीक्षा का प्रारूपः
सिविल सेवा परीक्षा (CSE) तीन चरण में होती है।
- प्रारंभिक )Prelims) परीक्षा
- प्रमुख (Mains) परीक्षा
- साक्षात्कार (Interview)
- प्रारंभिक (Prelims) परीक्षा में दो पेपर 2-2 घंटे के होते हैं।
- प्रमुख (Mains) में 7 पेपर के अलावा पेपर- ए और पेपर-बी होता है। इनमें से एक में भी असफल होने पर आप परीक्षा से बाहर हो जाते हैं।
- आखिर में साक्षात्कार को पास करना होता है।
यूपीएससी प्रारंभिक (Prelims) परीक्षा में सामान्य अध्ययन विषय के आधार पर 2 पेपर आते हैं। मुख्य (MAIN) में कुल 9 पेपर होते हैं। साक्षात्कार (Interview) में उम्मीदवार के अंदर निर्णय लेने की क्षमता और अन्य गुणों को परखा जाता है। आखिर में इन तीनों चरण के बाद परीक्षार्थी की भर्ती की जाती है। प्रारंभिक परीक्षा में उत्तीर्ण होने के बाद मुख्य फिर साक्षात्कार के लिए बुलाया जाता है।
महत्वपूर्ण तिथियां:
- आवेदन पत्र जारी होने की तारीख- 22 फरवरी 2017
- आवेदन पत्र की अंतिम तारीख- 17 मार्च 2017
- प्रारंभिक परीक्षा की तारीख- 18 जून 2017
- प्रमुख परीक्षा की तारीख- 28 अक्टूबर 2017
0 Comments