इग्नू (IGNOU) ने जारी किए जनवरी 2018 सेशन के लिए पीजी और यूजी कोर्सेज के ऑनलाइन आवेदन पत्र

Last Modified: 11 Apr 2024

6 अक्टूबर 2017: इग्नू (Indira Gandhi National Open University) ने जनवरी 2018 सेशन के ऑनलाइन आवेदन पत्र जारी कर दिए हैं। यह एप्लीकेशन फॉर्म 150 से ज्यादा कोर्सेज के लिए निकाले गए हैं। इनमें मास्टर, बैचलर, डिप्लोमा और सर्टिफिकेट कोर्स शामिल है। इसके आवेदन पत्र 4 अक्टूबर से 31 दिसबंर 2017 तक ऑफिशियल वेबसाइट www.ignou.ac.in पर उपलब्ध रहेंगे।

इग्नू यूनिवर्सिटी विभिन्न विषय कार्यक्रम जैसे विज्ञान, सामाजिक विज्ञान, मानविकी, कंप्यूटर विज्ञान, स्वास्थ्य विज्ञान, कृषि, प्रबंधन, शिक्षा, सामाजिक कार्य, पर्यटन, कानून, प्रदर्शन और दृश्य कला, इंटर और ट्रांस अनुशासनिक अध्ययन, अनुवाद, इंजीनियरिंग और प्रौद्योगिकी, विस्तार और विकास अध्ययन, विदेशी भाषाएं, पत्रकारिता और नए मीडिया अध्ययन और व्यावसायिक शिक्षा और प्रशिक्षण आदि प्रदान करती है।

जनवरी 2018 सेशन में दाखिले के लिए इन नए कार्यक्रमों के लिए आवेदन पत्र जारी किए जा चुके हैं। यह कार्यक्रम पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा के लिए हैं। सोशल वर्क में पीजी डिप्लोमा के लिए काउंसलिंग ऑनलाइन मोड में आयोजित की जाएगी।

मैनेजमेंट कार्यक्रम जैसे एचआरएम, फाइनेंशल मैनेजमेंट, ऑपरेशन मैनेजमेंट, मार्केटिंग मैनेजमेंट और फाइनेंशल मार्केट्स प्रैक्टिस पीजी डिप्लोमा कोर्सेज में ऑफलाइन बिना प्रवेश परीक्षा के दाखिला लिया जा सकता है।

ऐसे भरें एप्लीकेशन फॉर्मः

  • अलग-अलग कार्यक्रम के लिए आवेदन पत्र ऑनलाइन यहां www.onlineadmission.ignou.ac.in जमा करने होंगे।
  • सबसे पहले ऊपर दिए गए लिंक पर जाकर रजिस्ट्रेशन करें।
  • स्टूडेंट्स यूजर आईडी और पासवर्ड से लॉग इन करके आवेदन पत्र भर सकते हैं।
  • सबसे पहले फॉर्म में पर्सनल, कार्यक्रम, योग्यता और अन्य विवरण को भरें।
  • इसके बाद स्कैन्ड फोटो, हस्ताक्षर, आईडी प्रफू, योग्यता सर्टिफिकेट, अनुभव सर्टिफिकेट आदि को अपलोड करना होगा।
  • आखिर में शुल्क भुगतान नेट बैंकिंग या क्रेडिट कार्ड/डेबिट कार्ड से करें।
  • इसका प्रिंटआउट निकाल कर सुरक्षित रख लें।
  • प्रोस्पेक्ट्स बिना शुल्क के इस लिंक www.ignou.ac.in से डाउनलोड कर सकते हैं।

इसी के साथ इग्नू ने दिसंबर 2017 सेशन के ऑवेदन पत्र की तारीख बढ़ा दी है। अब बिना लेट फीस के 31 अक्टूबर तक फॉर्म जमा कर सकते हैं।

Click here to Read this in English

0 Comments