बैंक जॉब्स (Bank Jobs) 2018- बैंकिंग सेक्टर में निकली हजारों नौकरियां, कैंडिडेट्स इन पदों के लिए कर सकते हैं आवेदन

Last Modified: 20 Apr 2024

जो उम्मीदवार सरकारी पब्लिक सेक्टर बैंक और प्राइवेट सेक्टर बैंक में नौकरी की तलाश कर रहें हैं और बैंकिंग सेक्टर में कॅरियर बनाने की सोच रहे उन युवाओं के लिए अच्छा मौका है। कैंडिडेट्स के लिए 2018 वर्ष में बंपर बैंकिंग जॉब्स निकाली हुई हैं। हर साल ढेरों खाली पदों पर नियुक्ति करने के लिए परीक्षा आयोजित की जाती है, जिसमें लाखों कैंडिडेट्स परीक्षा में भाग लेते हैं।

बैंकिंग सेक्टर में कई पोस्ट के लिए वैकेंसी निकलती हैं। कैंडिडेट्स तब ही तैयारी अच्छे से कर सकते हैं, जब उन्हें सही तरीके से प्रोफाइल के बारे में पता हो, जिससे के लिए अप्लाई कर रहे हैं। सबकी अलग प्रक्रिया होती है।

इन बैंकों जैसे स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI), स्टेट बैंक ऑफ बिकानेर और जयपुर (SBBJ), स्टेट बैंक ऑफ हैदराबाद (SBH), स्टेट बैंक ऑफ मैसूर (SBM), स्टेट बैंक ऑफ पटियाला (SBP), स्टेट बैंक ऑफ त्रावणकोर (SBT), इलाहाबाद बैंक, आंध्र बैंक, बैंक ऑफ बड़ौदा (BOB), बैंक ऑफ इंडिया  (BOI), बैंक ऑफ महाराष्ट्र (BOM), केनरा बैंक, सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया (CBI), कॉर्पोरेशन बैंक, पंजाब नेशनल बैंक, सिंडिकेट बैंक, यूको बैंक, यूनियन बैंक ऑफ इंडिया, देना बैंक, इंडियन बैंक, इंडियन ओवरसीज बैंक (IOB), ओरिएंटल बैंक ऑफ कॉमर्स (OBC), पंजाब एंड सिंध बैंक (PSB), यूनाइटेड बैंक ऑफ इंडिया (UBI), विजया बैंक,पंजाब नेशनल बैंक (PNB),भारतीय महिला बैंक, आईडीबीआई बैंक, पोस्ट बैंक ऑफ इंडिया और छात्र बैंक ऑफ इंडिया आदि के लिए वैकेंसी निकाली गई हैं।

SSC SBI Bank Jobs

2018 की फ्रेशर्स,12वीं पास, ग्रेजुएट, इंजीनियर, अनुभवी के लिए सरकारी बैंक की लेटेस्ट लिस्ट-

बैंक का नाम

कुल वैकेंसी

पद का नाम

अंतिम तारीख

योग्यता

बैंक ऑफ महाराष्ट्र

(BOM)

05

चीफ फाइनेंशयल ऑफिसर, चीफ टेक्नोलॉजी ऑफिसर, चीफ रिस्क ऑफिसर और मार्केट रिस्क ऑफिसर

17/03/2018

ग्रेजुएशन और पीजी डिग्री

आईबीबीआई (Insolvency and Bankruptcy board of India)

18

ऑफिसर ग्रेड

(असिस्टेंट मैनेजर)

14/03/2018

सीए/ सीएस/ सीएमए/ एलएलबी/ एमबीए

आईडीआरबीटी (Institute for Development and Research in Banking Technology)

01

प्रशासनिक एसोसिएट

15/03/2018

मास्टर डिग्री/ मास कम्युनिकेशन में पीजी/ पीआर

पीएनबी गिल्ट लिमिटेड (PNB Gilts Ltd.)

विभिन्न जॉब्स

जूनियर लेवल

07/03/2018

एमबीए

इंडियन बैंक (Indian Bank)

21

क्लर्क एंड ऑफिसर्स

03/03/2018

12वीं

बैंक ऑफ बड़ौदा

(BOB)

01

पब्लिक रिलेशन ऑफिसर

01/03/2018

मास कम्युनिकेशन में ग्रेजुएशन

आईडीबीआई (IDBI Bank)

760

एक्सिक्यूटिव

28/02/2018

ग्रेजुएशन

एसवीसी कोऑपरेटिव बैंक लिमिटेड (SVC Cooperative Bank Ltd.)

30

कस्टमर्स सर्विस

28/02/2018

45% के साथ ग्रेजुएशन

सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया (Central Bank of India)

03

ऑफिस असिस्टेंट, अटेंडर एंड वॉचमैन

23/02/2018

ग्रेजुएशन/ पीजी डिग्री

बैंक ऑफ महाराष्ट्र

(BOM)

44

आईटी ऑफिसर, एचआर ऑफिसर, मुख्य प्रबंधक परियोजना मूल्यांकन और मुख्य प्रबंधक बैलेंस शीट

22/02/2018

सीए/ एमबीए

महाराष्ट्र स्टेट कोऑपरेटिव बैंक लिमिटेड (Maharashtra State Cooperative Bank Ltd.)

विभिन्न जॉब्स

स्पेशलिस्ट ऑफिसर

20/02/2018

एलएलबी/ एलएलएम

सिंडिकेट बैंक (Syndicate Bank)

02

असिस्टेंट जनरल मैनेजर

21/02/2018

कंप्यूटर साइंस/ एमसीए/ एमएससी

सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया (Central Bank of India)

01

इनचार्ज/ काउंसलर

20/02/2018

ग्रेजुएट/पीजी

बैंक ऑफ इंडिया, आंध्र प्रदेश (Bank of India, Andhra)

विभिन्न जॉब्स

पर्सनल डाड्रवर, कैजुअल वर्कर

15/02/2018

10वीं पास

बैंक ऑफ इंडिया, रत्नागिरी (Bank of India)

01

काउंसलर

23/02/2018

10वीं पास

रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI)

27

असिस्टेंट

15/02/2018

50%के साथ ग्रेजुएशन

केनरा बैंक (Canara Bank)

450

पीओ

31/01/2018

ग्रेजुएशन

सिंडिकेट बैंक (Syndicate Bank)

500

पीओ

17/01/2018

इंजीनियरिंग में ग्रेजुएट/ एमसीए/ एमएससी

स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI)

407

स्पेशलिस्ट क्रेड

15/02/2018

ग्रेजुएशन

एसबीआई (State Bank of India)

121

स्पेशलिस्ट ग्रेड ऑफिसर

04/02/2018

ग्रेजुएशन

स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI)

8301

जूनियर एसोसिएट

10/02/2018

ग्रेजुएशन

पंजाब नेशनल बैंक (PNB)

09

क्लर्क

03/02/2018

10वीं पास

यूनियन बैंक ऑफ इंडिया (UBI)

100

फॉरेक्स ऑफिसर

13/01/2018

ग्रेजुएशन/ पोस्ट ग्रेजुएशन

सिंडिकेट बैंक (Syndicate Bank)

02

सीआईएसओ

10/01/2018

सीएस

आईबीपीएस (Institute of Banking Personnel Selection)

विभिन्न जॉब्स

ऑफिसर, क्लर्क, असिस्टेंट, पीओ/ एमटी

मई – दिसंबर 2018

ग्रेजुएशन

Scroll left or right to view full table

अन्य सरकारी इंशोरेंस बैंकिंग जॉब्स-

बैंक का नाम

कुल वैकेंसी

पद का नाम

अंतिम तारीख

योग्यता

न्यू इंडिया एश्योरेंस

(New India Assurance)

26

प्रशासनिक ऑफिसर

17/01/2018

एमबीबीएस, एमडी, एमएस या पीजी- मेडिकल डिग्री

नेशनल इंशोरेंस इंडिया (National Insurance India )

25

एग्रीकल्चर अपरेंटिस

08/01/2018

एग्रीकल्चर साइंस में  ग्रेजुएशन डिग्री

Scroll left or right to view full table

बैंकिंग जॉब के फायदे-

  1. बैंकिंग सेक्टर में ग्रोथ अपॉर्च्युनिटीज मिलती हैं। बैंक की जॉब में सब कुछ आरामदायक और सुविधाजनक होता है। आप पीओ के रूप में जॉइन करने के बाद चेयमैन के पद तक पहुंच सकते हैं। इसमें बैंकिंग के बारे में जानने-सीखने को बहुत मिलता है। कर्मचारियों को वेतन-अलाउंस के अलावा मेडिकल सुविधाएं, फोन बिल, कन्वेयंस अलाउंस, एलटीसीऔर एलएफसी सुविधाएं, कम ब्याज दर पर लोन आदि सेवाएं मिलती हैं।
  2. सरकारी बैंक जॉब में काम करने के घंटे कम होते हैं।
  3. सैलरी की टेंशन नहीं रहती। देश का जीडीपी घटे या बढ़े सैलरी फिक्स रहती है।
  4. काम का दवाब कम होता है। ऐसे कोई जरूरी काम नहीं जो आज पूरा करना है।
  5. राष्ट्रीय छुट्टी के अलावा हर त्योहार पर छुट्टी मिलती है।
  6. सरकारी नौकरी की सबसे खास बात पेंशन स्कीम है। आपके रिटायर होने के बाद भी पेंशन दी जाती है।
  7. ऐसी जॉब में प्रोमोशन और सैलरी हाइक सही समय पर अपने आप हो जाते हैं। इसके लिए अलग से कोई काम नहीं करना पड़ता।
  8. उम्मीदवार को बैंकिंग सेक्टर में लोन आसानी से मिल जाता है और उस पर ब्याज की दर सामान्य से कम होती है।

ऐसे करें तैयारी-

  1. किसी भी परीक्षा की तैयारी के लिए योजना बनाना जरूरी होता है। पिछले साल के प्रश्न पत्र निकालें और देखें क्या आप खुद बैंक परीक्षा की तैयारी कर सकते हैं या कोचिंग की जररूत पड़ेगी।
  2. आमतौर पर कैंडिडेट्स बैंकिंग जॉब के लिए कोचिंग जॉइन करते हैं, लेकिन बैंक की तैयारी खुद से घर पर भी की जा सकती है। इसके लिए सही टाइम टेबल की जरूरत होती है।
  3. बैंक में जो विषय आते है, एक-एक विषय को समय दे, जो कठिन सब्जेक्ट हैं, उसकी तैयारी ज्यादा करें।
  4. बैंकिंग सेक्टर में रीजनिंग, कंप्यूटर ज्ञान, सामान्य ज्ञान, अंग्रेजी और एप्टीट्यूड विषय से प्रश्न पूछे जाते हैं।
  5. परीक्षा के पैटर्न को समझें और कम समय में ज्यादा से ज्यादा सवाल हल करें।
  6. जिस बैंक की परीक्षा उम्मीदवार देना चाहते हैं और जिस बैंक को जॉइन करना चाहते हैं, उसकी पूरी जानकारी निकाल कर अच्छे से पढ़ें।
  7. पिछले साल के प्रश्न पत्रों से हल करके तैयारी करें। और ऑनलाइन टेस्ट दें।
  8. बैंकिंग परीक्षा पास करने के लिए सबसे जरूरी है स्पीड बढ़ाना, इसके लिए सेट प्रैक्टिस में 2 लगाते हैं, तो हल देखने में 4 घंटे लगाएं, जिससे कमियों को दूर किया जा सकें।
  9. अगर परीक्षा केंद्र में टाइम मैनेज अच्छे से कर पाते हैं, तो समय के अंदर आपका पेपर खत्म हो जाता है।
  10. इंटरव्यू की तैयारी पहले से करके रखें। जिस विषय में ग्रेजुएशन या मास्टर्स किया है उसके बेसिक स्पष्ट रखें।

इंटरव्यू के लिए रोज अखबार जरूर पढ़ें और करंट अफेरर्स पर ध्यान दें।

Previous Years Solved Papers

  • SBI IBPS PO Exam 40 Solved Papers Download
  • SBI/IBPS Solved Papers 2009 - 2016 Download

Recommended Study Material

  • General Studies 2018 - for UPSC, SSC, Railways, PSUs & Bank PO Download
  • IBPS CWE PO/MT Prelinary Exams 30 Mock Test Download
  • SBI & IBPS Bank Clerk 30 Past (2009-16) Solved Papers Download
  • Comprehensive Guide to IBPS Bank PO/MT Preliminary & Main Exam Download

0 Comments