???????? ?????

यूपीएससी आईएएस (UPSC IAS) 2021- आवेदन प्रक्रिया, परीक्षा पैटर्न, योग्यता, प्रवेश पत्र और रिजल्ट

Last Modified on : 30 Aug 2024

यूपीएससी (Union Public Service Commission)सिविल सेवा परीक्षा के जरिए आयोजित करता है। यूपीएससी (UPSC)राष्ट्रीयस्तरपर होने वाली सिविल सेवा परीक्षा(CSE)केद्वारा कई पदों के लिए सरकारी नौकरी निकालता है। हर साल इस परीक्षा में लाखों उम्मीदवार भाग लेते हैं।

यह परीक्षा आईएएस (IAS)आईपीएस (IPS)और आईएफएस पदों के लिए आयोजित की जाती है। यूपीएससी आईएएस (UPSC IAS) 2021 परीक्षा के लिए अधिसूचना 19 फरवरी को जारी की जाएगी। यूपीएससी आईएएस (UPSC IAS) 2021 परीक्षा की तारीखें जारी की जा चुकी हैं। आइए आपको बताते हैं परीक्षा की पूरी जानकरी के बारे में...

पूर्ण विवरण-

परीक्षा का नाम

सिविल सर्विसेज परीक्षा 2021

आयोजित

यूपीएससी

आधिकारिक वेबसाइट

www.upsc.gov.in

भर्ती

विभिन्न केंद्रीय सिविल सेवा

परीक्षा मोड

ऑफलाइन

स्टेज

स्टेज-1 प्रिलिम्स परीक्षा, स्टेज-2 मेन परीक्षा, स्टेज-3 इंटरव्यू

योग्यता

बैचलर डिग्री

परीक्षा तारीख

2 जून 2021

Scroll left or right to view full table

आईएएस (IAS) 2021 आवेदन प्रक्रियाः

  • आवेदक यूपीएससी (UPSC) की वेबसाइट upsconline.nic.in पर जाएं।
  • होमपेज परसीएसई आईएएस लिंक पर क्लिक करके आवेदन पत्र को भरें।
  • आप आवेदन केवल ऑनलाइन के ही माध्यम से कर सकते हैं।
  • आवेदन पत्र दो भाग में दिया गया है।
  • भाग 1 में आवेदक को अपना नाम, पता और ईमेल आईडी आवश्यक जानकारी और भाग-2 में निजी जानकारी, शैक्षणिक योग्यताके साथ आवेदन पत्र सबमिट करना होता है।

आवेदन शुल्क-

  • आवेदनफीस सामान्य वर्ग के लिए 100 रु. और अन्य वर्ग एससी/ एसटी/ पीएच के लिए आवेदन फीस निःशुल्क है।

कैंडिडेट्स डेबिट/ क्रेडिट कार्ड/ इंटरनेट बैंकिंग या कैश पेमेंट कर सकते हैं।

यूपीएससी आईएएस Previous Years Solved Papers

  • UPSC Civil Services & IFS Preliminary Solved Papers (E-Book) Download
  • IES 2009 - 2018 Previous Year Papers E-Book Download

यूपीएससी आईएएस 2021 की महत्वपूर्ण तारीखें

नोटिफिकेशन

19 फरवरी 2021

आवेदन पत्र

19 फरवरी 2021

अंतिम तारीख

18 मार्च 2021

प्रारंभिक प्रवेश पत्र

मई 2021

परीक्षा

2 जून 2021

रिजल्ट

अगस्त 2021

मुख्य प्रवेश पत्र

सितंबर 2021

मुख्य परीक्षा

20 सितंबर 2021

अंतिम परिणाम

जनवरी 2021

Scroll left or right to view full table

यूपीएससी आईएएस 2021 का पैटर्न एवं सिलेबस

आईएएस (IAS) परीक्षा का पैटर्न-

सिविलसेवापरीक्षा (CSE) तीन चरण में होती है।

  1. प्रारंभिक )Prelims) परीक्षा
  2. प्रमुख (Mains) परीक्षा
  3. साक्षात्कार (Interview)
  • प्रारंभिक (Prelims) परीक्षा में दो पेपर 2-2 घंटे के होते हैं।
  • एक पेपर 200 अंक का होता है।
  • प्रमुख (Mains) में 7 पेपर के अलावा पेपर- ए और पेपर-बी होता है।
  • आखिर में साक्षात्कार के लिए बुलाया जाता है।

यूपीएससी आईएएस 2021 की योग्यता

  • आवेदक भारत का नागरिक होना चाहिए।
  • नेपाल और भूटान के उम्मीदवार भी परीक्षा के लिए आवेदन कर सकते हैं।
  • आवेदक के पास बैचलर डिग्री मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी की होनी चाहिए।
  • सामान्य वर्ग (General Category) के आवेदक 6 बार और ओबीसी (OBC) 9 बार से ज्यादा परीक्षा में भाग नहीं ले सकते हैं।
  • लेकिन एससी/एसटी (SC/ST) वर्गके उम्मीदवार 35 साल की आयु तक प्रयास कर सकते हैं।
  • सामान्य वर्ग के लिए 21 से 32 तक की आयु रखी गई है। 

परीक्षा के लिए आयुसीमा-

आवदेक श्रेणी (Candidates Category)

आयु सीमा (Age Limit)

सामान्यGeneral

32

एससी/एसटीSC/ST

37

ओबीसीOBC

35

पीएचPH (Blind, Deaf, Orthopedically handicapped)

42

जम्मू-कश्मीरसामान्यवर्गJ & K Candidates General

37

जम्मू-कश्मीरओबीसवर्गJ & K Candidates OBC

40

जम्मू-कश्मीरएससी/एसटीJ & K Candidates SC/ST

40

जम्मू-कश्मीरपीएचJ & K Candidates PH

50

विकलांगकर्मचारीसामान्यDisabled Servicemen General

37

विकलांगकर्मचारीओबीसीDisabled Servicemen OBC

40

विकलांगकर्मचारीएससी/एसटीDisabled Servicemen SC/ST

40

Scroll left or right to view full table

यूपीएससी आईएएस 2021 अन्य विवरण

प्रवेश पत्र-

  • कैंडिडेट्स अपना प्रवेश पत्र वेबसाइट से डाउनलोड कर सकेंगे।
  • प्रवेश पत्र पीडीएफ फॉर्मेट में डाउनलोड कर सकते हैं।
  • परीक्षा केंद्र में प्रवेश पत्र ले जाना अनिवार्य है।

रिजल्ट-

  • कैंडिडेट्स अपना परिणाम आधिकारिक वेबसाइट से डाउनलोड कर सकते हैं।
  • प्रारंभिक परीक्षा 2021 का रिजल्ट अगस्त महीने में और मुख्य परीक्षा का रिजल्ट जनवरी 2022 में जारी किया जाएगा।

FAQ.

प्रश्न 1. सीएसई आईएएस(CSE IAS) 2021 की प्रारंभिक परीक्षा कब है?

उत्तर.  प्रारंभिक (Prelims) परीक्षा 2 जून 2021 को होगी।

प्रश्न 2. प्रारंभिक परीक्षा में कितने पेपर आते हैं?

उत्तर. इस परीक्षा में दो पेपर होते हैं, पहला पेपर सामान्य अध्ययन और दूसरा पेपर सिविल सेवा योग्यता परीक्षा (CSAT) का होता है।

प्रश्न 3. प्रारंभिक परीक्षा के दो पेपर में से किस पेपर में उत्तीर्ण होना जरूरी है?

उत्तर. सामान्य अध्ययन में पास होने के साथ-साथ सीएसएटी (CSAT) में भी योग्य होना जरूरी है।

प्रश्न 4. प्रारंभिक परीक्षा कितने अंक की होती है?

उत्तर. एक पेपर 200 अंक का होता है।

प्रश्न 5. इस परीक्षा में प्रश्न किस प्रकार के आते हैं?

उत्तर. उद्देश्य प्रकार के प्रश्न (Objective Type Questions) आते हैं।

प्रश्न 6. मेन(Mains) परीक्षा का पैटर्न कैसा है?

उत्तर. इस परीक्षा में 9 पेपर होते हैं। दो पेपर भाषा के और 7 सामान्य अध्ययन (General Studies) के पेपर होते हैं।

प्रश्न 7. प्रमुख (Mains) परीक्षा कितने अंक की होती है

उत्तर. यह परीक्षा कुल 2025 अंक की होती है। सामान्य अध्ययन का एक पेपर 250 अंक का होता है।

7 Comments

Meghraj Meena, November 13, 2019

Exam form fill karte samya 21 saal ka hona jaruri hota hai kaya

Exams Planner, January 3, 2020

Yes. The minimum age limit is 21 years.

Shilendra kumar, June 1, 2019

Ok

brijpal, February 26, 2019

pree ex. me kitne visay or kaon kaon se hote hai

Lavlesh Kumar, February 25, 2019

Isaka online form Aab kab kis mahine me ata hai..

Exams Planner, February 25, 2019

The registration process for 2019 is going on. The last date to apply is 18th March 2019.

Kushal sharma, February 14, 2019

sir my date of birth is 15/08/1998 am I eligible for 2019 exam can I apply for the exam.

Exams Planner, February 25, 2019

No, you are not eligible for the 2019 exam. Candidates must be born between 2nd August 1987 and 1st August 1998.

Shyamveer, February 8, 2019

Sir, Mene 2017 me graduation Kiya h aur me biology see hu Kiya me upsc apply Kar Sakta hu

Exams Planner, February 12, 2019

Yes, you can apply for the exam but you need to select a subject.

Shahin khan, December 24, 2018

I am woman