?????????? ??????

यूपीपीएससी पीसीएस (UPPSC PCS) 2021 - आवेदन प्रक्रिया, योग्यता, आयु सीमा, पैटर्न एवं सिलबेस और अन्य जानकारी

Last Modified on : 09 Dec 2024

यूपीपीएससी (Uttar Pradesh Public Service Commission) के द्वारा लिखित परीक्षा संयुक्त स्टेट/ अपर सबॉर्डिनेट सर्विस रिक्रूटमेंट के लिए राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित की जाती है। इस परीक्षा को यूपी पीसीएस (UP Provincial Civil Services) के नाम से जाना जाता है। यूपीपीएससी (UPPSC) की परीक्षा देने के लिए यूपी से बहुत से उम्मीदवार ऐसे हैं, जो इस परीक्षा की कई सालों से तैयारी कर रहे हैं। जिससे उन्हें उत्तर प्रदेश में सरकारी नौकरी करने का अवसर मिल सके। पहले इस परीक्षा में नेगेटिव मार्किंग नहीं की जाती थी, लेकिन अब आयोग ने यह स्कीम शामिल कर दी है।

यूपीपीएससी पीसीएस (UPPSC PCS) परीक्षा आईएएस के पैटर्न की तरह कराई जाएगी। दो वैकल्पिक विषयों की जगह केवल एक विषय होगा। इसके अलावा सामान्य ज्ञान की परीक्षा में होने वाले 2 प्रश्न पत्रों की जगह उनकी संख्या अब चार कर दी गई है। साक्षात्कार के नंबर 200 से 100 कर दिए गए है। इससे पीसीएस मुख्य परीक्षा महत्वपूर्ण हो जाएगी। यूपी पीसीएस (UP PCS) 2021 परीक्षा राष्ट्रीय स्तर पर यूपीपीएससी के द्वारा आयोजित कराई जाएगी।

यूपी पीसीएस लेटेस्ट नोटिफिकेशन 2021 - यूपीपीएससी के द्वारा 924 रिक्त पदों के लिए नोटिफिकेशन जारी किया जा चुका है। इन खाली  पदों पर पीसीएस, एसीएफ और आरएफओ की भर्ती की जाएगी। यूपीपीएससी पीसीएस 2021 की परीक्षा तारीख बदल दी गई है। अब यह परीक्षा 28 अक्टूबर, 2021 को आयोजित की जाएगी। आवेदन करने की अंतिम तारीख 6 अगस्त थी। इस परीक्षा की आवेदन प्रक्रिया, योग्यता, आयु सीमा, पैटर्न एवं सिलबेस के बारे में जानकारी नीचे से प्राप्त कर सकते हैं।

यूपी पीसीएस (UP PCS) 2021 अवलोकन –

परीक्षा

यूपीपीएससी पीसीएस 2021  

आयोजक

उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग

आवेदन की अंतिम तारीख

6 अगस्त 2021

प्रारंभिक परीक्षा आयोजित

28 अक्टूबर 2021

आधिकारिक वेबसाइट

http://uppsc.up.nic.in/

Scroll left or right to view full table

 

यूपीपीएससी पीसीएस 2021 की महत्वपूर्ण तारीखें

पीसीएस 2021 परीक्षा

तिथियां

ऑनलाइन आवेदन

6 जुलाई 2021

आवेदन की अंतिम तारीख

6 अगस्त 2021

प्रवेश पत्र

परीक्षा से 10 दिन पहले

यूपीपीएससी पीसीएस प्री परीक्षा

28 अक्टूबर 2021

Scroll left or right to view full table

यूपीपीएससी पीसीएस 2021 का पैटर्न एवं सिलेबस

यूपीपीएससी पीसीएस पैटर्न 2021 -

यूपीपीसीएस पीसीएस परीक्षा तीन चरण में आयोजित की जाती है।

  1. प्रीलिम्स परीक्षा चरण
  2. मेन परीक्षा चरण
  3. इंटरव्यू 

प्रीलिम्स परीक्षा -

प्रश्न पत्र

प्रश्नों की संख्या

अंक

समय

सीएसएटी (Civil Services Aptitude Test)

80

200 (प्रत्येक प्रश्न के 2.5 अंक)

2 घंटे

सामान्य अध्ययन

100

200 (प्रत्येक प्रश्न के 2 अंक)

 2 घंटे

Scroll left or right to view full table

  • प्रारंभिक परीक्षा में दो पेपर होंते हैं।
  • इसमें 1/3 नेगेटिव मार्किंग की जाएगी।
  • प्रश्न पत्र में बहुविकल्पीय और ऑब्जेक्टिव प्रकार के प्रश्न पूछे जाते हैं।
  • प्रारंभिक परीक्षा के पेपर 2 में योग्य होने के लिए कम से कम 33 प्रतिशत अंक स्कोर करने होंगे।

यूपीप पीसीएस मेन परीक्षा -

सेक्शन

अंक

सामान्य अध्ययन (200 अंक के 4 पेपर)

800 अंक

ऑप्शनल विषय

400 अंक

सामान्य हिंदी

150 अंक

निबंध

150 अंक

कुल

1500 अंक

Scroll left or right to view full table

यूपीपीएससी पीसीएस इंटरव्यू -

  • इंटरव्यू 100 अंक का होगा।
  • कुल 1500 +100 = 1600 अंक की परीक्षा होगी।
  • इस परीक्षा के लिए कोई विशेष इंटरव्यू सिलेबस नहीं है।
  • अभ्यर्थियों को अपने राज्य और अन्य समकालीन मुद्दों के बारे में ज्ञान होना चाहिए।

अन्य जानकारी इस लिंक पर क्लिक करके प्राप्त कर सकते हैं।

यूपीपीएससी पीसीएस 2021 की योग्यता

  • कैंडिडेट के पास मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी की बैचलर डिग्री होनी चाहिए।
  • कैंडिडेट भारतीय नागरिक होना चाहिए।
  • कैंडिडेट की न्यूनतम उम्र 21 वर्ष और अधिकतम 40 वर्ष होनी चाहिए।
  • अन्य रिजर्व कैटेगरी को आयु सीमा में छूट दी गई है।

चयन प्रक्रिया –

यूपीपीएससी पीसीएस 2021 परीक्षा के जरिए योग्य उम्मीदवारों का संयुक्त राज्य / उच्च अधीनस्थ सेवाएं, सहायक संरक्षक वन (एसीएफ) और रेंज वन अधिकारी के लिए चयन किया जाता है। चयन प्रीलिम्स परीक्षा, मेन परीक्षा और वाइवा के आधार पर किया जाएगा। 

  • पहले चरण में प्रारंभिक परीक्षा आयोजित की जाएगी।
  • अगले चरण में मुख्य परीक्षा आयोजित की जाएगी।
  • कैंडिडेट प्री परीक्षा में सफल होने के बाद ही मेन परीक्षा के लिए योग्य होंगे।
  • आखिर में तीसरे चरण इंटरव्यू के लिए बुलाया जाएगा।

सैलरी –

पीसीएस (Combined State/ Upper Subordinate Services) में दो स्टेज में सैलरी दी जाएगी-

  • जूनियर स्केल पे: 5400 रु. ग्रेड पे के साथ 15600 – 39100 रु.।
  • सीनियर टाइम स्केल पेः 6600 रु. ग्रेड पे के साथ 15600 – 39100 रु.।

एसीएफ (Assistant Conservator of Forest) पोस्ट के लिए 5400 रु. ग्रेड पे के साथ 15600 – 39100 रु. सैलरी होगी।

आरएफओ (Range Forest Officer) पोस्ट के लिए 4800 रु. ग्रेड पे के साथ 9300 – 34800 रु. सैलरी होगी।

यूपीपीएससी पीसीएस 2021 की आवेदन प्रक्रिया

यूपीपीसएससी पीसीएस (UPPSC PCS) परीक्षा की आवेदन प्रक्रिया पूरी हो चुकी है। आवेदन करने की अंतिम तारीख 6 अगस्त, 2021 थी। इसके दिशा-निर्देश ध्यान से पढ़ लें। कैंडिडेट्स को अपने नाम, पता और अन्य जानकारी से संबधित जानकारी देनी होगी। आवेदन शुल्क का भुगतान क्रेडिट कार्ड/ डेबिट कार्ड, नेट बैंकिंग से कर सकते हैं। उम्मीदवार आवेदन पत्र जारी होने पर डाउनलोड करके प्रिंटआउट निकाल सकते हैं।

  • सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट http://uppsc.up.nic.in/ पर जाएं। 
  • होमपेज पर यूपी पीसीएस परीक्षा 2021 के लिंक पर क्लिक करें।
  • पहला नाम, मोबाइल नंबर, ईमेल आईडी माता-पिता का नाम आदि जानकारी से रजिस्ट्रेशन करें।
  • रजिस्ट्रेशन के बाद आवेदन पत्र में व्यक्तिगत विवरण और शैक्षिक योग्यता भरें।
  • स्कैन्ड फोटो अपलोड करें।
  • कैंडिडेट आवेदन शुल्क का ऑनलाइन एवं ऑफलाइन मोड में भुगतान कर सकते हैं।
  • आखिर में सबमिट करके प्रिंटआउट निकाल लें।

आवेदन फीस –

कैटेगरी

फीस

जनरल

125 रु.

एससी/ एसटी

65 रु.

पीडब्ल्यूडी

25 रु.

Scroll left or right to view full table

यूपीपीएससी पीसीएस 2021 अन्य विवरण

यूपीपीएससी पीसीएस 2021 प्रवेश पत्र -

यूपीपीसएससी पीसीएस 2021 परीक्षा के प्रवेश पत्र आधिकारिक वेबसाइट http://uppsc.up.nic.in/ पर उपलब्ध होंगे। परीक्षा से 10 दिन पहले एडमिट कार्ड जारी किए जाएंगे। परीक्षा केंद्र में प्रवेश के लिए एडमिट कार्ड की कॉपी ले जाना अनिवार्य है। प्रवेश पत्र में कैंडिडेट की आवश्यक डिटेल दी गई होगी।

  • सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।
  • होमपेज पर “यूपीपीएससी पीसीएस प्रवेश पत्र 2021” के लिंक पर क्लिक करें।
  • यूजर आईडी और पासवर्ड से लॉगइन करें।
  • इसके बाद एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं।

यूपी पीसीएस 2021 रिजल्ट -

इस प्रीलिम्स परीक्षा के बाद रिजल्ट आधिकारिक वेबसाइट http://uppsc.up.nic.in/ पर घोषित किया जाएगा। इसके बाद मेन परीक्षा आयोजित की जाएगी।

  • सबसे पहले वेबसाइट लिंक पर जाएं।
  • होमपेज पर रिजल्ट लिंक पर क्लिक करें।
  • यूजर आईडी और पासवर्ड से लॉगइन करें।
  • आखिर में रिजल्ट डाउनलोड कर सकते हैं।

UPPCS Exam Frequently Asked Questions (FAQ) -

प्रश्न 1. यूपीपीएससी पीसीएस (UPPSC PCS) 2021 परीक्षा कब आयोजित की जाएगी?

उत्तर. यूपीपीएससी के द्वारा यह परीक्षा 28 अक्टूबर, 2021 को आयोजित की जाएगी।

प्रश्न 2. क्या इस परीक्षा के लिए विदेशी कैंडिडेट अप्लाई कर सकते हैं?

उत्तर. नहीं, इस परीक्षा के लिए केवल भारतीय उम्मीदवार ही आवेदन कर सकते हैं।

प्रश्न 3. किस आयोग के द्वारा पीसीएस परीक्षा का आयोजन किया जाता है?

उत्तर. पीसीएस परीक्षा का उत्तर प्रदेश पब्लिक सर्विस कमीशन के द्वारा आयोजन किया जाता है।

प्रश्न 4. इस परीक्षा के लिए नेगेटिव मार्किंग स्कीम रखी गई है या नहीं?

उत्तर. हां, प्रत्येक प्रश्न के गलत जवाब पर 1/3 अंक काटे जाएंगे।

प्रश्न 5. पीसीएस (PCS) 2021 परीक्षा का तीसरे चरण कितने अंक का होता है?

उत्तर. पीसीएस परीक्षा के तीसरे चरण इंटरव्यू में 100 अंक दिए जाते हैं।

0 Comments