???? ?????? ??.??.??

यूपी डी.एल.एड (UP D.EL.ED) 2021- आवेदन प्रक्रिया, योग्यता, आयु सीमा, महत्वपूर्ण तारीखें, पैटर्न और सिलेबस

Last Modified on : 11 Oct 2024

यूपी डी.एल.एड बीटीसी (UP D.EL.Ed (BTC) एडमिशन 2021 का नोटिफिकेशन ऑनलाइन आवेदन पत्र के लिए जल्द जारी किया जाएगा। यूपी डी.एल.एड (UP D.EL.Ed) आवेदन के जरिए बीटीसी कोर्स में दाखिला मिलता है। जिन उम्मीदवारों को टीचर बनना होता है, वे इस कोर्स में एडमिशन लेते हैं। उम्मीदवार टीचर बनने के लिए डी.एल.एड (Diploma in Elementary Education) कोर्स कर सकते हैं।

उत्तर प्रदेश में पहले डी.एल.एड को बीटीसी कहते थे। अब 2017 से बीटीसी को डी.एल.एड कोर्स के नाम से जाना जाता है। हर साल अधिक संख्या में कैंडिडेट डीएलएड कोर्स में दाखिला लेते हैं। याद रखें डिप्लोमा इन एलीमेंटरी एजुकेशन (D.EL.Ed) के बाद आपको टेट या सीटेट भी पास करना होता है तभी आप सरकारी टीचर बन सकते हैं। अगर आप डीएलएड करने की सोच रहे हैं, तो आपको इस कोर्स की पूरी जानकारी होनी चाहिए।

यूपी बीटीसी डी.एल.एड Previous Years Solved Papers

  • UGC NET Paper 2 Solved Papers - 44 Subjects (E-Book) Download
  • CTET Paper I & Paper II Previous Year Solved Papers (2011 - 2016) (E-Book) Download
  • UGC NET 14 Years Previous Solved Papers + 6000 MCQ Combo (E-Book) Download
  • UGC NET Paper 1- 6000 MCQ (E-book) Download
  • UGC NET Paper 1- 14 Year Solved Paper (E-book) Download

यूपी बीटीसी डी.एल.एड 2021 की महत्वपूर्ण तारीखें

आवेदन पत्र उपलब्ध

मई 2021

अंतिम तारीख

जून 2021

फीस की अंतिम तारीख

जुलाई 2021

मेरिट/ कट ऑफ

अगस्त 2021

Scroll left or right to view full table

यूपी बीटीसी डी.एल.एड 2021 का पैटर्न एवं सिलेबस

इच्छुक अभियार्थी नीचे दी गई टेबल से डीएलएड पाठ्यक्रम प्राप्त कर सकते हैं जो सभी कॉलेज में एक सा होता है।

वर्ष 1

वर्ष 2

बचपन और बच्चों के विकास

संज्ञान, सामाजिक सांस्कृतिक संदर्भ

समकालीन समाज

शिक्षक पहचान और स्कूल संस्कृति

शिक्षा, समाज

नेतृत्व और परिवर्तन

स्वयं को समझने के लिए

पर्यावरण अध्ययनों की अध्यापन

शिक्षा शास्त्र

अंग्रेजी भाषा का

प्राथमिक के लिए गणित की शिक्षा

विविधता और शिक्षा

अंग्रेज़ी में महारत

स्कूल स्वास्थ्य और शिक्षा

कार्य एवं शिक्षा 

ललित कला और शिक्षा

इंटर्नशिप

इंटर्नशिप

Scroll left or right to view full table

यूपी बीटीसी डी.एल.एड 2021 की योग्यता

डी.एल.एड (D.EL.Ed) 1 – 2 साल का फुल टाइम डिप्लोमा कोर्स है जो 4 सेमेस्टर में जाकर पूरा होता है। इस कोर्स के लिए बीए, बीएससी, बीकॉम, बीसीए, बीबीए, बीटेक जैसे किसी भी क्षेत्र में 50 प्रतिशत अंक के साथ बैचलर डिग्री वाले कैंडिडेट डीएलएड के लिए आवेदन कर सकते हैं। एससी/एसटी/ओबीसी वर्ग के उम्मीदवारों के लिए 5 प्रतिशत अंक की छूट दी गई है।

आयु सीमा-

  • कैंडिडेट की न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम आयु 35 वर्ष होनी चाहिए। एससी/ एसटी/ ओबीसी कैटेगरी के उम्मीदवारों को 5 वर्ष की सामान्य छूट होगी।

चयन प्रक्रिया-

यूपी डी.एल.एड (UP D.EL.Ed) में उम्मीदवारों का चयन मेरिट लिस्ट और कट ऑफ स्कोर के आधार पर किया जाएगा। आपको कक्षा 10वीं, 12वीं और बैचलर के अंक के आधार पर कोर्स करने के लिए कॉलेज प्रदान किया जाएगा। इससे पहले काउन्सिलिंग प्रक्रिया भी होगी।

Recommended Study Material for यूपी बीटीसी डी.एल.एड

  • Computer Sciences & Applications (Paper I, II & III) Previous Years Papers Download
  • Trueman's UGC NET Computer Science Download

यूपी बीटीसी डी.एल.एड 2021 की आवेदन प्रक्रिया

यूपी डीएलएड (UP D.EL.Ed) 2021 के लिए आवेदन प्रक्रिया जून के महीने से शुरू की जाएगी। उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट https://upbasiceduboard.gov.in/ पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। कैंडिडेट को आवेदन करने से पहले पंजीकरण करना होगा।

  1. पंजीकरण के लिए उम्मीदवारों को अपना नाम, ईमेल पता, फोन नंबर और पासवर्ड दर्ज करना होगा। उम्मीदवारों को ईमेल आईडी दर्ज करना होगा जो वे नियमित आधार पर इस्तेमाल करते हैं।
  2. उम्मीदवारों के पंजीकरण के बाद एक ईमेल वेरिफिकेशन कोड प्राप्त करेंगे जो रजिस्टर्ड ईमेल पर भेजा जाएगा।
  3. पंजीकृत मोबाइल नंबर पर भेजा गया वेरिफिकेशन कोड दर्ज करना होगा।
  4. उम्मीदवार अपने नाम और पासवर्ड से लॉगिन कर सकते हैं।
  5. इसके बाद डी.एल.एड कोर्स के लिए आवेदन कर सकते हैं।
  6. आवेदन पत्र में व्यक्तिगत डिटेल, अकादमिक या शैक्षिक योग्यता भरें।
  7. फॉर्म में आवश्यक अन्य विवरण भी भरें।
  8. सभी डिटेल भरने के बाद, कॉलेज का चयन कर सकते हैं।
  9. अगला कदम दस्तावेज अपलोड करने का है।
  10. आखिर में आवेदन शुल्क का भुगतान कर सकते हैं।
  11. उम्मीदवार आवेदन फीस कैश/ नेट बैंकिं/ डेबिट कार्ड/ क्रेडिट कार्ड/ वॉलेट से कर सकते हैं।
  12. आखिर में आवेदन पत्र का प्रिंटआउट निकाल सकते हैं।

आवेदन फीस-

  • सभी कैटेगरी के कैंडिडेट के लिए आवेदन फीस 400 रु. है।
  • अन्य रिजर्व एससी/ एसटी कैटेगरी के लिए 200 रु. आवेदन फीस है।

आवेदन पत्र में सुधार-

यूपी डी.एल.एड (UP D.EL.Ed (BTC) 2021 के ऑनलाइन आवेदन पत्र में सुधार करने का अवसर दिया जाएगा। जैसे नाम, जन्मतिथि, पता, कैटेगरी आदि में बदलाव कर पाएंगे। आवेदन पत्र विंडो एक समय के लिए खुली रहेगी।

यूपी बीटीसी डी.एल.एड 2021 अन्य विवरण

यूपी डी.एल.एड (UP D.EL.Ed) अलॉटमेंट रिजल्ट 2021-

जो उम्मीदवार पहली काउन्सिलिंग में शामिल होंगे, वो अपना रिजल्ट आधिकारिक वेबसाइट https://upbasiceduboard.gov.in/ पर देख सकेंगे।

यूपी के अलावा डी.एल.एड कोर्स अन्य राज्यों में भी आयोजित किया जाता है-

राजस्थान बीएसटीसी

हरियाणा डीएलएड

बिहार डीएलएड

हिमाचल प्रदेश डीएलएड

उत्तराखंड डीएलएड

छत्तीसगढ़ डीएलएड

चंडीगढ़ डीएलएड

मध्य प्रदेश डीएलएड

Scroll left or right to view full table

सामान्यत: पूछे जाने वाले प्रश्न:-

प्रश्न 1. यूपी डी.एल.एड 2021 के लिए कैसे आवेदन कर सकते हैं?

उत्तर.  उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट https://upbasiceduboard.gov.in/ पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।

प्रश्न 2. यूपी डी.एल.एड कोर्स किसके लिए कराया जाता है?

उत्तर. उम्मीदवार टीचर बनने के लिए डी.एल.एड कोर्स कर सकते हैं।

प्रश्न 3. इस डी.एल.एड कोर्स की आवेदन फीस कितनी है?

उत्तर. सभी कैटेगरी के कैंडिडेट के लिए आवेदन फीस 400 रु. है। अन्य रिजर्व एससी/ एसटी कैटेगरी के लिए 200 रु. आवेदन फीस है।

प्रश्न 4. यूपी डी.एल.एड 2021 के लिए आयु सीमा कितनी होनी चाहिए?

उत्तर. कैंडिडेट की न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम आयु 35 वर्ष होनी चाहिए। एससी/ एसटी/ ओबीसी कैटेगरी के उम्मीदवारों को 5 वर्ष की सामान्य छूट होगी। 

प्रश्न 5. इस परीक्षा के लिए योग्यता क्या होनी चाहिए?

उत्तर. कैंडिडेट के पास इस कोर्स के लिए बीए, बीएससी, बीकॉम, बीसीए, बीबीए, बीटेक जैसे किसी भी क्षेत्र में 50 प्रतिशत अंक के साथ बैचलर डिग्री होनी चाहिए। एससी/एसटी/ओबीसी वर्ग के उम्मीदवारों के लिए 5 प्रतिशत अंक की छूट दी गई है।

171 Comments

Arun yadav, August 20, 2022

Sir mera ba 46 percent hai btc me addmision ho jayega mai obc se hu

Man Singh patel, March 6, 2022

सर मै मान सिंह पटेल हमारा हाईस्कूल मे 74.50%है और इंटर मे 75.80% है ग्रेजुएशन मे 52.12% और हम कंम्प्यूटर कोर्स भी किये है जिसका A ग्रेट है क्या हम बीटीसी में एडमिशन ले सकते हैं और हमको गवर्नमेंट कॉलेज मिल सकता है

Aneesh kumar raj, December 30, 2021

Sir, examination will be held for taking admission in the course of d.led

Exams Planner, December 30, 2021

Yes.

Ritika Singh, November 20, 2021

Up se btc other state ke bhi kr sakte h mere 12th m 47% parsantage h or gruation m 53% h kya other state se hu btc up m kr sakti hu

Exams Planner, November 25, 2021

Yes.

Anupriya, November 10, 2021

2022 me form ayega kya btc ka???

Exams Planner, November 25, 2021

The forms will release tentatively in March 2022.

parul verma, November 10, 2021

maine is sal ba 2nd year ki h or 1st year or 2nd year main mere 83% hai kya main form bhar sakati ho

Exams Planner, November 25, 2021

Only those who have completed graduation can apply for the exam.

Kavita, July 9, 2021

सर इस साल मै BA लास्ट ईयर के एग्जाम दे रही हूं तो क्या मै BTC का फार्म भर सकती हूं और first और second year में मेरे 47% है तो भी क्या मै फार्म भर सकती हूं please help me sir

Exams Planner, July 10, 2021

Graduation is compulsory for BTC. Nothing is mentioned for those appearing in the final exam. You must wait for the official notification to release.

poonam dwivedi, January 26, 2021

ye galat hai btc me graduation me 45% hone chaiye... ur entrance exam hona chahiye... percent dekh kar admission nhi milna chahiye. bsc ke student ko 45% karna chaiye...

kd, May 15, 2020

Three year llb course applicable hai ya nahi plz batye sir

Exams Planner, May 23, 2020

Yes.

vinay yadav, November 14, 2019

Graduation me-44.05% D.EL.Ed ho sakta h ???? mai OBC se hu

Exams Planner, January 3, 2020

No.