
सिंडिकेट बैंक ने पीओ (Probationary Officers) 2018 परीक्षा के परिणाम जारी कर दिए हैं। पीओ (PO) पद के लिए आयोजित परीक्षा के नतीजे वेबसाइट पर जारी किए गए हैं। उम्मीदवारों को बैंकिंग एंड फाइनेंस के एक साल के पीजी डिप्लोमा कार्स में ट्रेनिंग देने के बाद पीओ पद (Probationary Officers Post) परनियुक्त किया जाएगा।
परिवीक्षाधीन अधिकारी (PO) परीक्षा 25 फरवरी को आयोजित की गई थी। कैंडिडेट्स अपना रिजल्ट सिंडीकेट बैंक की वेबसाइट www.syndicatebank.in पर जाकर डाउनलोड कर सकते हैं।
पीजीडीबीएफ (PGDBF) 2018-19 कोर्स मणिपाल ग्लोबल एजुकेशन सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड, बेंगलुरु और एनईआईपीआईएल (Nitte Education InternationalPvt Ltd), ग्रेटर नोएडा/ मेंगलुरु संस्थानों द्वारा संचालित किया जाएगा।
ऐसे करें पीओ पद (Probationary Officers Post) के परिणाम डाउनलोड-
- उम्मीदवार सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट www.syndicatebank.in पर जाएं।
- होमपेज पर कॅरियर टैब पर क्लिक करें।
- इसके बाद नया पेज खुलएगा।
- सिंडीकेट बैंक पीओ रिजल्ट लिंक पर क्लिक करें।
- आखिर में रिजल्ट डाउनलोड करके प्रिंटआउट निकाल सकते हैं।
चयनित प्रक्रिया-
- उम्मीदवारों का सेलेक्शन ऑनलाइन टेस्ट और ग्रुप डिस्कशन या इंटरव्यू या फिर दोनों के आधार हो होगा।
- उम्मीदवारों की बैंक में स्केल-I पीओ पदों पर नियुक्ति कोर्स पूरा होने के बाद की जाएगी।
पदों की संख्या-
सीटों की संख्या |
आयु सीमा |
||||
जनरल |
ओबीसी |
एससी |
एसटी |
कुल |
|
252 |
135 |
75 |
38 |
500 |
न्यूनतम- 20 वर्ष अधिकतम- 28 वर्ष |
महत्वपूर्ण तारीख-
ऑनलाइन पंजीकरण |
2 जनवरी 2018 |
फीस का भुगतान |
2 से 17 जनवरी 2018 |
पंजीकरण की अंतिम तारीख |
17 जनवरी 2018 |
प्रवेश पत्र |
5 फरवरी के बाद |
ऑनलाइन परीक्षा |
18 फरवरी 2018 |
गैजेट परीक्षा के दौरान-
अभ्यर्थियों को परीक्षा के दौरान कैलकुलेटर, टेलीफोन, मोबाइल या अन्य कोई गैजेट ले जाने की अनुमति नहीं होती।
सिंडिकेट बैंक-
- सिंडिकेट बैंक पुराने एवं प्रमुख कर्मिशयल बैंकों में से एक है।
- जब इस बैंक की स्थापना की गई थी, जब इसेकेनरा इंडस्ट्रियल एंड बैंकिंग सिंडिकेट लिमिटेड के नाम से जाना जाता था।