एसबीआई पीओ(SBI PO) 2018 परीक्षा का पैटर्न हुआ चेंज, नोटिफिकेशन हुआ जारी

Last Modified: 14 Dec 2024

एबीआई पीओ परीक्षा का हर साल सभी को इंतजार रहता है। एसबीआई राष्ट्रीय स्तर पर होने वाली परीक्षा है। देश में एसबीआई पीओ सबसे प्रतिष्ठित नौकरियों में से एक है। जो हर साल आयोजित कराई जाती है।

एसबीआई ने पीओ (PO) 2018 परीक्षा से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारी जारी की है। इसमें बताया गया है कि पीओ का पैटर्न बदल दिया गया है। एसबीआई पीओ सिलेबस के साथ अंक स्कीम, सेक्शन टाइम आदि में चेंज कर दिए गए हैं।

एसबीआई पीओ (SBI PO) 2018-

इस साल एसबीआई पीओ प्रीलिम्स 2018 पेपर के लिए सेक्शनल समय दिया है, जिसे अभ्यर्थियों को दी गई समयवधि के अंदर संबंधित सेक्शन को पूरा करना होगा।

एसबीआई ने एक और प्रमुख परिवर्तन पेश किया है कोई भी विभागीय कट ऑफ नहीं होगा।

एसबीआई पीओ (SBI PO) 2018 पैटर्न-

क्रमश संख्या

टेस्ट का नाम

प्रश्नों की संख्या

सेक्शन का समय

1.

अंग्रेजी भाषा

30

20 मिनट

2.

रीजनिंग योग्यता

35

20 मिनट

3.

मात्रात्मक रूझान

35

20 मिनट

कुल

 

100

1 घंटा

Scroll left or right to view full table

  • पीओ परीक्षा में हर एक गलत उत्तर देने पर 1/4 अंक यानि 0.25 की कटौती की जाएगी।
  • एसबीआई पीओ प्रीलिम्स परीक्षा में ऑनलाइन बहुवैकल्पीय प्रकार के प्रश्न पूछे जाएंगे।
  • प्रीलिम्स में रीजनिंग योग्यता, अंग्रेजी भाषा और मात्रात्मक रूझान से मिलकर तीन सेक्शन में पेपर आएगा।

वैकेंसी डिटेल-

एससी

एसटी

ओबीसी

जनरल

कुल

एलडी

वीआई

एचआई

कुल

300

150

540

1010

2000

27

26

65

118

Scroll left or right to view full table

कैटेगरी कोड-

कैटेगरी

कोड

कैटेगरी

कोड

कैटेगरी

कोड

कैटेगरी

कोड

एससी

01

एसटी

05

ओबीसी

09

जनरल

13

एससी (एलडी)

02

एसटी (एलडी)

06

ओबीसी (एलडी)

10

जनरल (एलडी)

14

एससी (वीआई)

03

एसटी (वीआई)

07

ओबीसी (वीआई)

11

जनरल (वीआई)

15

एससी (एचआई)

04

एससी (एचआई)

08

ओबीसी (एचआई)

12

जनरल (एचआई)

16

Scroll left or right to view full table

महत्वपूर्ण तारीखें-

आवेदन शुरू

21 अप्रैल 2018

अंतिम तारीख

13 मई 2018

प्रवेश पत्र

18 जून 2018

एसबीआई पीओ प्रीलिम्स

1, 7 और 8 जुलाई 2018

एसबीआई पीओ मेन

4 अगस्त 2018

Scroll left or right to view full table

SBI PO Exam Previous Years Solved Papers

  • SBI IBPS PO Exam 40 Solved Papers Download
  • SBI/IBPS Solved Papers 2009 - 2016 Download

0 Comments