एलएमआरसी (LMRC) ने स्टेशन कंट्रोलर/ट्रेन ऑपरेटर पोस्ट के प्रवेश पत्र किए जारी, जल्द करें डाउनलोड

Last Modified: 14 Dec 2024

लखनऊ मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन (LMRC) ने स्टेशन कंट्रोलर/ ट्रेन ऑपरेटर के प्रवेश पत्र जारी कर दिए हैं। उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अपने प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकते हैं। एलएमआरसी (Lucknow Metro Rail Corporation) परीक्षा 16 अप्रैल को आयोजित की जाएगी।

कैंडिडेट्स वेबसाइट www.lmrcl.com पर अपडेट चेक करते रहें और यहां से प्रवेश पत्र डाउनलोड करके प्रिंटआउट निकाल सकते हैं। और अन्य पोस्ट के लिए प्रवेश पत्र 23 अप्रैल को डाउनलोड कर सकेंगे।इसकी परीक्षा 6 और 13 मई को आयोजित की जाएगी।

ऐसे करें प्रवेश पत्र डाउनलोड-

  • सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट www.lmrcl.com पर जाएं।
  • होमपेज पर दिए गए लिंक पर क्लिक करें।
  • इसके बाद उम्मीदवार प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकते हैं।

इस नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करके सीधे एडमिट कार्ड का प्रिंटआउट ले सकते हैं-

https://cdn.digialm.com//EForms

चयन प्रक्रिया-

कैंडिडेट्स की लिखित परीक्षा के बाद प्रशिक्षण प्रक्रियाहोगी। चयनित उम्मीदवारों को लखनऊ मेट्रो और अन्य मेट्रो प्रोजेक्ट का कार्यभार सौंपा जाएगा।

कैटेगरी पोस्ट-

पोस्ट कोड

पद का नाम

ग्रेड

पद की संख्या

E01

असिस्टेंट मैनेजर (सिविल)

20600-46500

07

E02

असिस्टेंट मैनेजर (इलेक्ट्रिकल)

20600-46500

06

E03

असिस्टेंट मैनेजर (एस एंड टी)

20600-46500

03

E04

असिस्टेंट मैनेजर (आर्किटेक्ट)

20600-46500

03

E05

असिस्टेंट मैनेजर (ऑपरेशन)

20600-46500

02

E06

असिस्टेंट मैनेजर (आईटी)

20600-46500

01

E07

असिस्टेंट मैनेजर (फाइनेंस)

20600-46500

01

E08

असिस्टेंट मैनेजर (एचआर)

20600-46500

02

E09

असिस्टेंट कंपनी सेक्रेटरी

20600-46500

01

E10

असिस्टेंट मैनेजर/ पीआर

20600-46500

02

Scroll left or right to view full table

 

पोस्ट कोड

पद का नाम

ग्रेड

पद की संख्या

NE01

स्टेशन कंट्रोलर कम ट्रेन ऑपरेटर (एससीटीओ)

13500-25520

101

NE02

कस्टमर रिलेशन असिस्टेंट

10170-18500

49

NE03

जेआर इंजीनियर (सिविल)

13500-25520

31

NE04

जेआर इंजीनियर (इलेक्ट्रिकल)

13500-25520

35

NE05

जेआर इंजीनियर (एस एंड टी)

13500-25520

27

NE06

ऑफिस असिस्टेंट (एचआर)

10170-18500

02

NE07

अकाउंट असिस्टेंट

10170-18500

01

NE08

पीआर असिस्टेंट

10170-18500

02

NE09

मेंटेनर (सिविल)

8000-14140

17

NE10

मेंटेनर (इलेक्ट्रिकल)

8000-14140

65

NE11

मेंटेनर (एस एंड टी))

8000-14140

28

Scroll left or right to view full table

एलएमआरसी (LMRC) भारत सरकार की ज्वाइंट वेंचर कंपनी है। उत्तर प्रदेश सरकार को लखनऊ की राजधानी शहर में रेल आधारित जन रैपिड ट्रांजिट सिस्टम के कार्यान्वयन और संचालन की जिम्मेदारी सौंपी गई है।

0 Comments