आरपीएफ कॉन्स्टेबल/एसआई (RPF Constable/ Sub Inspector) 2018रिक्रूटमेंटके सिलेबस एवं पैटर्न की पूरी जानकारी

Last Modified: 03 Oct 2024

हर साल आरआरबी (Railway Recruitment Board) विभिन्न प्रकार की रेलवे जॉब निकालता है। रेलवे प्रोटेक्शन फोर्स (RPF) कॉन्स्टेबल और सब इंस्पेक्टर के लिए हायरिंग करता है। कैंडिडेट्स के लिए आरपीएफ कॉन्स्टेबल/एसआई पोस्ट पर वैकैंसी निकाली गई हैं।

अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट www.rpfonlinereg.co.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। पुरुष कॉन्स्टेबल के लिए 4403 और महिला के लिए 4216 और सब इंस्पेक्टर के लिए (पुरुष 819 और  महिला पर 301) पदों पर भर्ती की जाएगी। आवेदन की अंतिम तारीख 30 जून है।

आरपीएफ कॉन्स्टेबल/एसआई (RPF Constable/ Sub Inspector) परीक्षा के लिए तैयारी शुरू करने से पहले इसके पैटर्न और सिलेबस के बारे में जरूर जान लें-

आरपीएफ कॉन्सटेबल (RPF Constable) पैटर्न 2018-

विषय

अंक

सामान्य खुफिया और तर्क

35 अंक

सामान्य ज्ञान/ जागरूकता

50 अंक

अंकगणित

35 अंक

कुल

120

Scroll left or right to view full table

  • इसमें प्रश्न ऑब्जेक्टिव प्रकार के प्रश्न पूछे जाते हैं।
  • पेपर तीन सेक्शन में आता है।
  • आरपीएफ कॉन्स्टेबल का प्रश्न पत्र में 120 प्रश्न पूछे जाते हैं।

आरपीएफ कॉन्सटेबल (RPF Constable) सिलेबस 2018-

सामान्य जागरूकता (General Awareness)-

इसमें खेल, व्यापार और अर्थव्यवस्था, पुस्तकें और लेखक, सरकारी योजनाएं और नीतियां, दिन और घटनाक्रम, राजनीति, राष्ट्रीय मामलों, अंतर्राष्ट्रीय मामलों, मनोरंजन और फिल्में, डिस्कवरी, भूगोल, नियुक्तियां और इस्तीफा, समाचार, पर्यावरण आदि टॉपिक्स शामिल हैं।

सामान्य ज्ञान (General Knowledge)-

भारतीय स्वतंत्रता संग्राम, कला और संस्कृति, ऐतिहासिक स्थान, भूगोल, सामान्य विज्ञान, त्योहार, भाषाएं, नृत्य और संगीत, खेल पुरस्कार, राजधानियां और मुद्राएं, राष्ट्रीय उद्यान और वन्यजीव अभ्यारण्य, युद्ध और युद्ध, नदियां, भारत का संविधान आदि टॉपिक्स शामल हैं।

सामान्य खुफिया और तर्क (General Intelligence & Reasoning)-

वक्तव्य और निष्कर्ष, पहेलियां, वर्गीकरण, गैर मौखिक तर्क, आदेश और रैंकिंग, कोडिंग और डिकोडिंग,आरेख, एनालॉजी, दिशा और दूरी, श्रृखला, रक्त संबंध,मौखिक तर्क, वर्णमाला और शब्द परीक्षण आदि टॉपिक्स शामिल हैं।

अंकगणित (Arithmatic)-

इसमें सरलीकरण, ज्यामिति, त्रिकोणमिति, डेटा व्याख्याण,लाभ और हानि, औसत, संख्या प्रणाली, बीजगणित, गति समय और दूरी, प्रतिशत, अनुपात, संख्या श्रृंखला आदि टॉपिक्स से सवाल पूछे जाते हैं।

आरपीएफ सब इंस्पेक्टर (RPFSub Inspector) पैटर्न 2018-

विषय

अंक

प्रश्नों की संख्या

समय

सामान्य खुफिया और तर्क

35 अंक

35

 

 

90 मिनट

सामान्य ज्ञान/ जागरूकता

50 अंक

50

अंकगणित

35 अंक

35

कुल

120

120

Scroll left or right to view full table

  • इसमें प्रश्न ऑब्जेक्टिव प्रकार के प्रश्न पूछे जाते हैं।
  • एक प्रश्न एक अंक का होता है।
  • कैंडिडेट इन भाषाओं हिंदी, अंग्रेजी, उर्दू, तमिल, तेलुगू, तेलुगू, कोंकणी, मलयालम, कन्नड़, मराठी, गुजराती, बंगाली, उड़िया,पंजाबी, असमिया और मणिपुरी किसी एक में परीक्षा दे सकते हैं।
  • 1/3 नेगेटिन मार्किंग है।
  • आरपीएफ सब इंस्पेक्टर (RPFSub Inspector)परीक्षा में 120 प्रश्न 120 अंक के पूछे जातें हैं। 

आरपीएफ सब इंस्पेक्टर (RPFSub Inspector)सिलेबस 2018-

आरपीएफय सब इंस्पेक्टर का पाठ्यक्रम कॉन्स्टेबल के जैसा है। ऊपर दिए गए सिलेबस में आप सब इंस्पेक्टर का पाठ्यक्रम देख सकते हैं।

1 Comments

RAVI GAHLAWAT, July 2, 2019

good job